Psychology objective questions hindi Pdf || मनोविज्ञान Objective प्रश्न

 

Psychology objective questions hindi Pdf || मनोविज्ञान Objective  प्रश्न Psychology related objective questions and answers in hindi Pdf || मनोविज्ञान Objective  प्रश्न and उत्तर || Ncert || Upsc



हमसे जुड़ें

TELEGRAM 

SUBHSHIV

YOUTUBE

SUBHSHIV



 

1. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता ?

(1) आवश्यकता

(2) वातारण

(3) भौतिक संरचना

(4) जन्म-जात

2. गिलफोर्ड ने 'अभिसारी चिंतन' पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया है ?

(1) बुद्धि

(2) सृजनात्मक

(3) बुद्धि एवं सृजनात्मक

(4) इनमे से कोई नहीं

3. विकास की दिशा होती है ?

(1) सर से पैर की ओर

(2) पैर से सर की ओर

(3) पूर्व से पश्चिम की ओर

(4) पश्चिम से पूर्व की ओर

4. प्रतिबल (Stress) कैसा चर है ?

 (1) स्वतंत्र चर

(2) आश्रित चर

(3) मध्यवर्ती चर

(4) उपर्युक्त सभी

5. व्यक्तित्व का स्याही धब्बा परीक्षण देन है ?

(1) फ्रायड

(2) हरमन रोर्शा

(3) वुडवर्थ

(4) मन

6. हमारे मस्तिष्क का चेतन भाग होता है ?

(1) 1/10

(2) 2/10

(3) 3/10

(4) 4/10

7. जन्मजात प्रेरक नहीं है ?

(1) भूख

(2) आदत

(3) प्यास

(4) नींद

8. मानसिक मंदता का प्रमुख कारण है ?

(1) वातारण

(2) वंशानुक्रम

(3) दोनों

(4) कोई नहीं

9. T.A.T. परीक्षण में कार्ड की संख्या होती है ?

(1) 10

(2) 20

(3) 30

(4) 40

10. विकास शुरू होता है ?

(1) शैशवास्था से

(2) पूर्व-बाल्यावस्था से

(3) उत्तर-बाल्यावस्था से

(4) प्रसवपूर्व अवस्था से

11. किस आयु में मानव चिंतन में तर्क का आरम्भ होता है ?

(1) बाल्यावस्था

(2) शैशवावस्था

(3) किशोरावस्था

(4) सभी में

12. मानव में अस्थाई दांतों की संख्या है ?

(1) 32

(2) 20

(3)12

(4) 36

13. 'एडोलेसेन्स' पुस्तक के लेखक हैं ?

(1) फ्रायड

(2) स्टेनले हॉल

(3) बिग्गी

(4) थार्नडाइक

14. 'ड्यूको' शब्द का अर्थ है ?

(1) भीतर से

(2) बाहर से

(3) ऊपर से

(4) नीचे से

15. मनोविज्ञान किस प्रकार का विज्ञान है ?

(1) अशुद्ध विज्ञान

(2) प्राकृतिक विज्ञान

(3) विधायक विज्ञान

(4) सामाजिक विज्ञान

16. वर्तमान में शिक्षा मनोविज्ञान का अध्ययन विषय है ?

(1) चेतना

(2) मस्तिष्क

(3) मानव व्यवहार

(4) आत्मा

17. 'डिस्लेक्सिया' किससे सम्बन्धित है ?

(1) व्यवहार-सम्बन्धी विकार

(2) मानसिक विकार

(3) गणितीय विकार

(4) पठन विकार

18. 'पुरुष,स्त्रियों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते हैं । यह कथन -

(1) सही हो सकता है

(2) लैंगिक पूर्वाग्रह को दर्शाता है

(3) बुद्धि के भिन्न पक्षों के लिए सही है

(4) सही है

19. 0-25 बुद्धिलब्धि को कहते हैं ?

(1) मूर्ख बालक

(2) जड़ बालक

(3) पिछड़े बालक

(4) मंदबुद्धि बालक

20. गेस्टाल्ट का अर्थ है ?

(1) पूर्णाकार

(2) संज्ञान

(3) अनुमान

(4) अनुबन्ध

21. 'सीखना' विकास की प्रक्रिया है'- कथन है ?

(1) वुडवर्थ

(2) क्रो एवं क्रो

(3) मर्फी

(4) मैक्डूगल

22. थार्नडाइक ने अपना प्रसिद्ध प्रयोग किया था ?

(1) बिल्ली पर

(2) कुत्ते पर

(3) कबूतर पर

(4) चिम्पैजी पर

23. कोहलर ने अपना प्रसिद्ध प्रयोग किया था ?

(1) बन्दर पर

(2) कुत्ते पर

(3) बिल्ली पर

(4) चिम्पैजी पर

24. सीखने का प्रयत्न एवं त्रुटि' सिद्धांत विकसित किया था ?

(1) पावलव

(2) टालमैन

(3) हल

(4) थार्नडाइक

25. 'Psychology' शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?

(1) अलैटिन भाषा से

(2) फ्रेंच भाषा से

(3) यूनानी भाषा से

(4) जर्मन भाषा से

26. किण्डरगार्टन किस भाषा का शब्द है ?

(1) फ्रेंच

(2) जर्मन

(3) स्पेनिश

(4) अंग्रेजी

27. टरमन का संबंध है ?

(1) इंग्लैंड

(2) अमेरिका

(3) फ्रांस

(4) रूस

28. Motivation and Personality पुस्तक के लेखक हैं ?

(1) थार्नडाइक

(2) ब्रुनर

(3) मैस्लो

(4) दपावलव

29. खेल की अवधारणा शिक्षा जगत को दी है ?

(1) अवाटसन

(2) फ्रोबेल

(3) विलियम

(4) जेम्स

30. सामान्य अनुकूलन संलक्षण में अवस्थाएँ हैं?

(1) दो

(2) तीन

(3) चार

(4) पाँच

31. सामान्य अनुकूलन संलक्षण के संप्रत्यय का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है ?

(1) मार्टिन सेलिग्मैन

(2) हँस सेल्ये

(3) होम्स

(4) लेजारस

32. वे दबाव जिन्हें हम अपने मन में उत्पन्न करते हैं, उन्हें कहा जाता है?

(1) भोतिक दबाव

(2) पर्यावरणी दबाव

(3) मनोवैज्ञानिक दबाव

(4) इनमें से कोई नहीं

33. क्रमबद्ध असंवेदीकरण का प्रतिपादन किसने किया है?

(1) जे० बी० वाटसन

(2) लजारस

(3) लिंडस्ले और स्कीनर

(4) साल्टर तथा वोल्पे

34. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धांत का प्रतिपादन किया है?

(1) फ्रायड

(2) स्कीनर

(3) एडलर तथा युंग

(4) मिलर तथा डोलार्ड

35. निम्न में से गलत का चयन कीजिए ?

(1) बुद्धि लब्धि - टरमन

(2) मानसिक आयु - बिने

(3) बुद्धि लब्धि का सूत्र - स्टर्न

(4) बुद्धि का बहु-खण्ड का सिद्धांत - स्पीयरमैन

36. स्किनर का क्रियाप्रसूत अनुबंधन सिद्धांत थार्नडाईक के किस नियम पर आधारित है ?

(1) अभ्यास के नियम पर

(2) तत्परता के नियम पर

(3) प्रभाव के नियम पर

(4) सादृश्य अनुक्रिया के नियम पर

37. बुद्धि-लब्धि शब्द का सबसे पहले प्रयोग किया था ?

(1) थार्नडाईक ने

(2) विलियम स्टर्न ने

(3) अल्फ्रेड बिने ने

(4) टरमन ने

38. निम्न में से कौन-सा थार्नडाईक का गौण नियम है ?

(1) प्रभाव का नियम

(2) तत्परता का नियम

(3) सादृश्य अनुक्रिया का नियम

(4) अभ्यास का नियम

39. बुद्धि-लब्धि ज्ञात करने का सूत्र दिया था ?

(1) थार्नडाईक ने

(2) विलियम स्टर्न ने

(3) अल्फ्रेड बिने ने

(4) टरमन ने

40. प्रतिबल के विपरीत अवस्था को कहते हैं ?

(1) चिंतन

(2) शिथिलीकरण

(3) अनुकूलन

(4) इनमें से कोई नहीं

FOR PDF  = CLICK HERE

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ