Rajasthan Current Affairs August 2022 in hindi PDF

 

Rajasthan Current Affairs August 2022 in hindi PDF

Rajasthan Current Affairs August 2022 in hindi PDF


हमसे जुड़ें

TELEGRAM 

SUBHSHIV

YOUTUBE

SUBHSHIV




Rajasthan Current Affairs of 1 August, 2022

29वें मथुरादास माथुर अवार्ड घोषित

● राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को सम्मानित करने के लिए प्रदान किए जाने वाले 'मथुरादास माथुर अवॉर्ड' के 29वें संस्करण की घोषणा अगस्त 2022 में की गई ।

● इस पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों का चयन पूर्व रणजी खिलाड़ी वेट आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने राजस्थान के खिलाड़ियों के वर्षभर के प्रदर्शन के आधार पर सर्वसम्मति से किया है।

● 29वें मथुरादास अवॉर्ड के लिए (वर्ष 2021-22 में ) निम्न खिलाड़ियों को वर्गवार सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है

सीनियर वर्ग - अनिकेत चौधरी (जयपुर बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज)

जूनियर वर्ग - अनिरुद्ध सिंह (उदयपुर, दाएँ हाथ के बल्लेबाज) व ऑफ स्पिनर)

सब जूनियर वर्ग - रोहन राजभर (जयपुर, दाएँ हाथ के बल्लेबाज)

● अनिकेत चौधरी को वर्ष 2013 में भी इस पुरस्कार की सीनियर कैटेगरी में पुरस्कृत किया जा चुका है।

पुरस्कार वितरण - 

● ये पुरस्कार प्रति वर्ष मथुरादास माथुर की जन्मतिथि को प्रदान किए जाते हैं, अतः इन पुरस्कारों का वितरण 6 सितम्बर, 2022 को किया जाएगा।

पुरस्कार राशि- 

● अवॉर्ड में सीनियर वर्ग में ₹15 हजार तथा जूनियर वर्ग और सब जूनियर वर्ग में ₹7.5 हजार नकद, सर्टिफिकेट ऑफ एक्सिलेंस तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।


बड़ी सादड़ी-मावली, उदयपुर ब्रॉडगेज रेलमार्ग का उद्घाटन हुआ, चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा


● 31 जुलाई, 2022 को बड़ी सादड़ी-मावली, उदयपुर रेलमार्ग का उद्घाटन रेल मन्त्री अश्विनी वैष्णव ने किया। पहले यहाँ मीटरगेज रेलमार्ग संचालन में था। इसके उद्घाटन के साथ ही चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की भी घोषणा की गई।


कोटा के श्रीनाथपुरम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक बनेगा; यह राजस्थान का पाँचवाँ ट्रेक होगा, इस पर ₹7 करोड़ खर्च होंगे

● 31 जुलाई, 2022 को कोटा के श्रीनाथपुरम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक का शिलान्यास किया गया। 

● इस ट्रेक के बनने से लगभग 800 से अधिक एथलीटों को प्रैक्टिस करने में मदद मिलेगी।

● इसका शिलान्यास लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मन्त्री शांति धारीवाल ने किया। 

● यह सिंथेटिक ट्रेक राजस्थान का पाँचवाँ ट्रेक होगा और इसके निर्माण पर लगभग ₹7 करोड़ खर्च किए जाएंगे। 

● कोटा में 400 मीटर के बनने वाले सिंथेटिक ट्रेक के निर्माण की स्वीकृति केन्द्रीय खेल मन्त्रालय ने दी है। 

● राज्य में इससे पूर्व के चार (4) सिंथेटिक ट्रेक जयपुर, जोधपुर, चूरू और श्रीगंगानगर में बने हुए हैं।


Rajasthan Current Affairs of 2 August, 2022

जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र दिसम्बर 2022 में उदयपुर में होगा 


● जी-20 समूह देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी पहली बार भारत को मिली है। इस सम्मेलन का दिसम्बर, 2022 में आयोजित पहला सत्र उदयपुर में होगा तथा बाद के अन्य सत्र देश के अन्य कई शहरों में होंगे। 


जी-20 समूह में निम्न देश शामिल हैं — 


1. जापान 

2. मेक्सिको

3. ऑस्ट्रेलिया 

4. ब्राजील

5. अर्जेंटीना

6. इटली

7. कनाडा

8. चीन

9. यूरोपियन यूनियन

10. सऊदी अरब 

11. दक्षिण अफ्रीका 

12. कोरिया गणराज्य

13. फ्रांस

14. जर्मनी 

15. भारत

16. तुर्की 

17. इंडोनेशिया

18. यूनाइटेड किंगडम (UK) 

19. संयुक्त राज्य अमेरिका

20. रूस


राजस्थान में अब RTO सम्भाग बस अड्डा प्रबन्धक, DTO जिला बस अड्डा प्रबन्धक व रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक बस अड्डा प्रबन्धक होंगे 


● हाल ही में राज्य सरकार द्वारा राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण के कार्यों के लिए परिवहन विभाग व रोडवेज के अधिकारियों को पदनाम नामित किए गए हैं। 

● अब आरटीओ सम्भाग, बस अड्डा प्रबन्धक डीटीओ, जिला बस अड्डा प्रबन्धक व रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक बस अड्डा प्रबन्धक होंगे। 

● अब रोडवेज, स्वायत्त शासन व पंचायती राज के बस अड्डे बस प्राधिकरण के अधीन आएँगे।


Rajasthan Current Affairs of 4 August, 2022

राजस्थान में 7-8 अक्टूबर को 'इन्वेस्ट राजस्थान' निवेश सम्मेलन होगा


● राजस्थान में 7-8 अक्टूबर को 'इन्वेस्ट राजस्थान' निवेश सम्मेलन होगा। 

● दो दिन चलने वाले इस सम्मेलन में 7 अक्टूबर को विभिन्न सभागारों में एन.आर.आर. सत्र, स्टार्टअप कॉनक्लेव, टूरिज्म कॉनक्लेव, एग्री बिजनेस कॉनक्लेव, एक्सप्लोरिंग इन्वेस्टमेंट इन फ्यूचर रेडी सेक्टर्स आयोजित किया जाएगा तथा 8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉनक्लेव आयोजित होगा।


युवाओं के लिए राजस्थान में नई राज्य युवा नीति बनेगी

● हाल ही में सरकार की घोषणा के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित नई 'राज्य युवा नीति' शीघ्र ही बनेगी। इसके अन्तर्गत युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 

नई युवा नीति से सम्बन्धित प्रमुख तथ्य

● नई युवा नीति का उद्देश्य है कि प्रदेश के युवा अपनी ताकत को पहचानें तथा देश एवं राज्य के निर्माण में भागीदारी दें।

● इस नीति में युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, कौशल एवं सामाजिक मूल्यों से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा।

● राज्य सरकार की ओर से युवाओं के लिए वर्तमान में विभिन्न योजनाएँ एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


Rajasthan Current Affairs of 6 August, 2022

उदयपुर में एयरकार्गो कॉम्प्लेक्स बनेगा

● हाल ही में हुई राज्य सरकार की घोषणा के तहत उदयपुर में शीघ्र ही एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स बनेगा। 

● इसके लिए भारत सरकार के विमानन मन्त्रालय से सैद्धान्तिक अनुमति मिली है। 

● यह कार्गो कॉम्प्लेक्स राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसीको) द्वारा संचालित किया जाएगा। 

उदयपुर में एयरकार्गो कॉम्प्लेक्स से निम्न लाभ होगा

 ● उदयपुर से हस्तशिल्प, इमारती पत्थर, खनिज उत्पादन और फल एवं सब्जियों के निर्यात तथा शादी विवाह और स्थानीय उद्योग की आपूर्ति के लिए आयात की खासी सम्भावनाएँ हैं।

● उदयपुर में कार्गो कॉम्प्लेक्स बनने पर यहाँ से विभिन्न सेवाओं के लिए आयात और निर्यात की सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।

● राजसीको के वर्तमान चैयरमेन राजीव अरोड़ा हैं।


Rajasthan Current Affairs of 8 August, 2022


राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर समस्याओं के निस्तारण में बारां जिला अव्वल रहा


● राजस्थान सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के जल्दी समाधान के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से जन समस्याओं का निराकरण किया जाता है। 

● इसके लिए कॉल सेन्टर नम्बर 181 पर या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवानी होती है।

● शिकायत के बाद सम्बन्धित विभाग के माध्यम से दर्ज समस्या का निराकरण किया जाता है। 

● इन समस्याओं के निस्तारण में जनवरी, 2022 से अब तक बारां जिला अव्वल रहा है।

● इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायत का निस्तारण औसतन 11 से 14 दिवस में किया जाता है।


Rajasthan Current Affairs of 11 August, 2022


RTE में अब बारहवीं तक बालिकाएँ निःशुल्क पढ़ सकेंगी; इनकी फीस इन्दिरा महिला शक्ति निधि से देय होगी


● हाल ही में हुई राजस्थान सरकार की घोषणा के अन्तर्गत शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत निजी स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाएँ अब बारहवीं तक निःशुल्क पढ़ सकेंगी। 

● वर्तमान में आरटीई के तहत प्रवेशित कक्षा 8वीं तक के बच्चों की फीस का पुनर्भरण निजी स्कूलों को सरकार द्वारा किया जा रहा है। 

● अब इन स्कूलों में RTE के तहत पहले से प्रवेशित बालिकाओं की आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार इन्दिरा महिला शक्ति निधि से कक्षा 12वीं तक की फीस देगी।


जयपुर कमिश्नरेट के नए प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण हुआ


● 10 अगस्त, 2022 को महानिदेशक पुलिस एम. एल. लाठर ने जयपुर पुलिस (कमिश्नरेट) के नए प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण किया। 

● नया लोगो नीले रंग का होगा तथा यह नेम प्लेट के ऊपर लगा होगा।


अलवर के जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी), नई दिल्ली की सलाहकार समिति सदस्य के रूप में शामिल हुए


● हाल ही में अलवर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) नई दिल्ली की सलाहकार समिति सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। 

● डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी हिन्दी - राजस्थानी के सुपरिचित लेखक-कवि-अनुवादक हैं।

● राजस्थानी कविता संग्रह 'रणखार' के लिए साहित्य अकादमी के युवा पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।


मतदाता कार्ड को आधार से जोड़ने के अभियान में राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा


● हाल ही में अगस्त माह में शुरू हुए मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने के अभियान में राजस्थान पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है। 

● यह अभियान 1 अगस्त, 2022 से शुरू हुआ और इस अभियान में प्रारम्भ के 10 दिनों में लगभग 2 करोड़ 52 लाख से अधिक मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंक किए गए हैं जिसमें से राजस्थान में लगभग 55,86,710 से अधिक मतदाताओं ने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ा है।

● मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फार्म 6 बी के माध्यम से आधार संख्या को पहचान पत्र से जोड़ा जा सकता है। 

● आधार से मतदाता पहचान पत्र जोड़ना अनिवार्य नहीं है, यह स्वैच्छिक है।


Rajasthan Current Affairs of 13 August, 2022

राजस्थान के बच्चों ने बनाया देशभक्ति गीत गाने का विश्व रिकॉर्ड


● 12 अगस्त, 2022 को 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत राजस्थान में 1 करोड़, 23 लाख 88 हजार 10 लोगों ने एक समय पर एक साथ देश भक्ति गीतों का सामूहिक गान कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। 

● इस आयोजन में राजकीय और निजी विद्यालयों के 1 करोड़ एक लाख 93 हजार 851 बच्चे शामिल हुए। 

● इसका आयोजन 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत शिक्षा विभाग और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से किया गया ।

● प्रदेश के एक करोड़ स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन कर 12 अगस्त, 2022 को विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।

● इस कार्यक्रम में सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था।

● आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राज्य के शिक्षा विभाग और कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर 12 अगस्त, 2022 को प्रातः 10 बजे एक साथ, एक लय में 6 देशभक्ति गीतों का गायन किया गया ।

● विश्व रिकॉर्ड के लिए गाए गए 6 देशभक्ति गीतों में 'झंडा ऊँचा रहे हमारा’, ‘सारे जहाँ से अच्छा', 'आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ झाँकी हिंदुस्तान की', 'हम होंगे कामयाब', वन्दे मातरम और राष्ट्रगान 'जन गण मन' शामिल हैं।

● कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम' से हुआ जबकि इसका समापन राष्ट्रगान 'जन गण मन' के साथ किया गया ।

● इस अवसर पर 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' के उपाध्यक्ष प्रथम भल्ला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, जिसे मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों व समस्त प्रदेशवासियों को समर्पित किया।


मुख्यमन्त्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत किडनी ट्रांसप्लांट के पैकेज की दर ₹3,62,918 से बढ़ाकर ₹6, 13,823 की गई


● हाल ही में मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने 'मुख्यमन्त्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' में किडनी ट्रांसप्लांट की दर और पैकेज में बढ़ोत्तरी की है। 

● अब राजस्थान सरकार ने किडनी ट्रांसप्लांट की दर/राशि ₹3,62,918 से बढ़ाकर ₹ 6, 13, 823 कर दी है। 

● इसके अन्तर्गत किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े पैकेज में फॉलोअप और सुविधा हेतु एक नया पैकेज भी जोड़ा गया है जिससे किडनी ट्रांसप्लांट में पैकेज की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है।


Rajasthan Current Affairs of 14 August, 2022


मधुकर गुप्ता राजस्थान के मुख्य निर्वाचन आयुक्त बने


● हाल ही में अगस्त, 2022 में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी मधुकर गुप्ता को राजस्थान का निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है।

● उनकी नियुक्ति 5 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु होने तक जो भी पहले हो, रहेगी। 

● मधुकर गुप्ता 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

जोधपुर के सालवां कलां गाँव में वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण हुआ

● 13 अगस्त, 2022 को केन्द्रीय रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह ने प्रतिमा का अनावरण किया। यह वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयन्ती के अवसर पर किया गया।

● दुर्गादास राठौड़ का जन्म 13 अगस्त, 1638 ई. को तथा मृत्यु 22 नवम्बर, 1718 ई. को हुई।

● दुर्गादास राठौड़ एक वीर राठौड़ राजपूत योद्धा थे, जिन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को युद्ध में पराजित किया था। 

● इन्हें 17वीं सदी में जसवंत सिंह के निधन के पश्चात् मारवाड़ में राठौड़ वंश को बनाये रखने का श्रेय जाता है।

● देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर जिले के सलवा कलां गाँव में साहस, शौर्य और स्वामीभक्ति के प्रतीक वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण 13 अगस्त, 2022 को किया ।

● वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती के अवसर पर अनावरण की गई वीर दुर्गादास राठौड़ की पंच धातु की यह मूर्ति 12 फीट ऊँची है।

● 1,400 किलोग्राम वजनी इस प्रतिमा को स्थापित करने की जिम्मेदारी जोधपुर के एनआरआई (अमेरिका निवासी) सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप करण ने ली है।



प्रो. सुधि राजीव को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी तथा प्रो. संतोष कुमार सिंह को राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी, कोटा का कुलपति नियुक्त किया गया


● 13 अगस्त, 2022 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रो. सुधि राजीव को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार यूनिवर्सिटी तथा प्रो. संतोष कुमार सिंह को राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी, कोटा का कुलपति नियुक्त किया है।

● इनकी नियुक्ति 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक ( जो भी पहले हो) के लिए की गई है।

राजस्थान के दो अधिकारियों को राष्ट्रपति का नागरिक सुरक्षा पदक

● राजस्थान के नागरिक सुरक्षा विभाग के दो अधिकारियों को भारत सरकार द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नागरिक सुरक्षा पदक दिए जाने की घोषणा 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त, 2022 को की गई।

● महामहिम राष्ट्रपति के नागरिक सुरक्षा पदक के लिए राज्य के जिन दो अधिकारियों की घोषणा की गई है, उनमें अलवर जिले के कलेक्टर और नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जितेंद्र कुमार सोनी तथा जगदीश प्रसाद रावत, उप-नियंत्रक (सेवानिवृत्त) शामिल हैं। 

जितेंद्र कुमार सोनी 

● इन्हें 'राष्ट्रपति महोदय के नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक' प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है ( आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए )

जगदीश प्रसाद रावत

● इन्हें 'विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक' (President's Home Guards and Civil Defence Medal for Distinguished Service) दिए जाने की घोषणा की गई है (नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबन्धन में सराहनीय व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए)।

● ‘विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक' देश में कुल 7 कर्मियों को प्रदान किए गए हैं।


Rajasthan Current Affairs of 15 August, 2022

गृह मन्त्रालय ने राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की


● गृह मन्त्रालय ने स्वाधीनता दिवस, 2022 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की है।

● राष्ट्रपति पुलिस पदक पाने वालों में एडीजी एटीएस-एसओजी अशोक राठौड़ और एडीजी विजिलेंस बीजू जॉर्ज जोसेफ हैं।

राजस्थान सरकार ने राजस्थान सब रीजनल इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड का गठन किया


● हाल ही में राजस्थान सरकार ने राजस्थान सब रीजनल इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड का गठन किया है। 

● तिजारा (अलवर) विधान सभा क्षेत्र के विधायक संदीप यादव को इस बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। 

● इस बोर्ड का गठन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की क्षेत्रीय योजना 2041 में समाहित नीतियों और प्रस्तावों के क्रियान्वयन और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गठन के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। 

● इस बोर्ड का प्रशासनिक विभाग नगरीय विकास विभाग होगा। 

● बोर्ड के गठन से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (अलवर व भरतपुर) में कार्यरत विभिन्न विभागों, कार्यकारी एजेंसियों के मध्य समन्वय स्थापित हो सकेगा।


Rajasthan Current Affairs of 17 August, 2022

राजस्थान के 100 राजकीय कॉलेजों में उपभोक्ता क्लब बनाए जाएंगे

● राजस्थान के 100 राजकीय महाविद्यालयों में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के हनन के प्रति जागरूक करने के लिए उपभोक्ता क्लब बनाए जायेंगे। 

● इस नवाचार को वर्ष 2017 में शुरू किया गया था। 

● इसमें उपभोक्ता क्लब में चयनित कॉलेजों के छात्रों का समूह बनाया जाएगा।


Rajasthan Current Affairs of 18 August, 2022

देश में सोलर - पवन ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान अव्वल रहा

● देश में सौर और पवन ऊर्जा के उत्पादन के क्षेत्र में राजस्थान शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

● भारत में सोलर और पवन ऊर्जा के कुल उत्पादन में राजस्थान प्रथम स्थान पर है तथा इसके बाद क्रमश: गुजरात व तमिलनाडु हैं।


पवन-सौर ऊर्जा उत्पादन में शीर्ष 5 राज्य

राज्य                  विद्युत उत्पादन (मिलियन यूनिट में)

राजस्थान                     11076

गुजरात                         9323

तमिलनाडु                      7849

कर्नाटक                        7222

महाराष्ट्र                        4557



सम्पर्क फाउण्डेशन का राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् से पाँच वर्ष के लिए एमओयू हुआ; राज्य के लगभग 37 लाख सरकारी स्कूलों के बच्चों के लर्निंग आउटकम में सुधार होगा


● हाल ही में सरकारी स्कूलों में एफएलएन कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन एवं लर्निंग में सुधार लाने के लिए सम्पर्क फाउण्डेशन का राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के साथ 5 वर्ष का एमओयू हुआ है। 

● इसके तहत फाउण्डेशन द्वारा लगभग 37 लाख से अधिक बच्चों के लर्निंग आउटकम में सुधार होगा।

● फाउण्डेशन कक्षा 1 से 5 के छात्रों के गणित, अंग्रेजी तथा कक्षा 6 से 8 के छात्रों के विज्ञान विषयों में सुधार का प्रयास करेगा।


बीकानेर में देश की पहली मोबाइल डेमोस्ट्रेशन यूनिट लगी; नहर का पानी शुद्ध करेगी

● हाल ही में अमेरिकी तकनीक की आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट यूनिट देश में सबसे पहले बीकानेर में लगी है। 

● पानी की शुद्धता के लिए अमेरिका की नेनो स्टोन वाटर इंक कम्पनी ने ₹4 करोड़ लागत की 125 केएलडी रॉ वाटर ट्रीटमेंट क्षमता वाली मोबाइल डेमोस्ट्रेशन यूनिट (एमडीयू) लगाई है।

● एमडीयू फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इसमें 30 नेनो मीटर साइज का मेम्ब्रेन लगा है जो पानी में बैक्टीरिया, वायरस, दुर्गन्ध, मिट्टी के कण और रंग को पूरी तरह अलग कर देता है।

● टेस्टिंग बीकानेर में इसलिए की गई क्योंकि यहाँ नहरी पानी की उपलब्धता है।

एमडीयू टैक्निक से पानी ऐसे शुद्ध होता है

● फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक की एमडीयू में सिरेमिक की झिल्लियों से गुजर कर पानी शुद्ध होता है।

● झिल्लियों का आकार 1 एमएम के 10 लाखवें हिस्से से भी छोटा ।

● झिल्लियों को एफआरपी के पाइप में भरा जाता है। नेनो छिद्रों से गुजर कर पानी शुद्ध होता है।

● सिरेमिक झिल्लियाँ तेल की बूँदों, तेल इमल्शन, कणों, बैक्टीरिया जैसी चीजों को हटा देती है।

● झिल्ली पानी में तरल पदार्थों को शुद्ध और साफ कर देती

Rajasthan Current Affairs of 19 August, 2022

राष्ट्रीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता (पुरुष या महिला वर्ग) में राजस्थान के जूड़ो खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीता

● हाल ही में लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर जूडो प्रतियोगिता (पुरुष या महिला वर्ग) में राजस्थान के जूडो खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण तथा रजत पदक जीते हैं।

● राजस्थान के हेमांग जायसवाल ने 73 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण तथा दिव्यांशु पुरी ने 81 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। 

भारत सरकार की संस्था फूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया (एएफएसएआई) ने राजस्थान के सभी सर्किट हाउस को 'ईट राइट कैंपस' सर्टिफिकेट दिया

● हाल ही में राजस्थान के 33 जिलों के सभी सर्किट हाऊस को भारत सरकार की संस्था फूड सेफ्टी एंड स्टैण्डर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएफएसएआई) ने 'ईट राइट कैंपस' सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया है। 

● इसमें माउण्टआबू स्थित सर्किट हाऊस और ट्रांसिट हॉस्टल, जयपुर को भी शामिल किया गया है। यह सर्टिफिकेट खाद्य सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने पर दिया गया है।


Rajasthan Current Affairs of 20 August, 2022

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गगन खोड़ा को राजीव गाँधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया

● 19 अगस्त, 2022 को राजीव गाँधी क्रिकेट क्लब द्वारा पूर्व भारतीय क्रिकेटर, राजस्थान के रणजी कप्तान व बीसीसीआई की सीनियर सलेक्शन कमेटी के सदस्य रहे गगन खोड़ा को राजीव गाँधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में माणिनी कौशिक ने दो स्वर्ण पदक जीते

● हाल ही में 20वीं राजस्थान राज्य रायफल / पिस्टल चैंपियनशिप 2022 में जयपुर की माणिनी कौशिक ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते हैं। 

● उन्होंने यह पदक 50 मीटर रायफल प्रोन महिला प्रतिस्पर्धा और 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन महिला प्रतिस्पर्धा में हासिल किए हैं।

 राजस्थान डिजीफेस्ट- 2022

● तकनीक एवं उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा 'राजस्थान डिजिफेस्ट 2022' का आयोजन 19-20 अगस्त, 2022 को किया गया ।

● राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से आयोजित इस दो दिवसीयं बहुआयामी डिजीफेस्ट का उद्देश्य युवाओं, स्टार्ट-अप्स, निवेशकों, कॉरपोरेट्स, भागीदारों और शिक्षाविदों को एक मंच पर लाना और बड़े पैमाने पर सरकार और जनता के साथ बातचीत और सहयोग की सुविधा प्रदान करना था।

राजस्थान डिजीफेस्ट 2022 : महत्वपूर्ण तथ्य

● दो दिवसीय डिजीफेस्ट में राज्य भर से विभिन्न विश्वविद्यालयों और एटीएल का प्रतिनिधित्व करने वाले मान्यता प्राप्त 45 आईस्टार्ट स्टार्ट-अप ने अपने स्टार्ट-अप उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया ।

● 'वेब माई वे' (Web My Way) फ्रेमवर्क राजकीय क्षेत्र में अपनी तरह का पहला वेबसाइट डवलपमेंट सॉफ्टवेयर है, जिससे किसी भी विभाग की डायनेमिक वेबसाइट बहुत कम समय में बनाई जा सकती है। 

● इससे विभाग की आवश्यकतानुसार मेन्यू, सबमेन्यू, डायनेमिकफॉर्म एवं वेबपेज बनाए जा सकते हैं ।

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय वेबसाइट का निर्माण करने वाले इस सॉफ्टवेयर 'Web My Way' (www. webmyway.rajasthan.gov.in) का लोकार्पण बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय डिजीफेस्ट-2022 में किया।

● ‘विसरॉन' भारत में बनाया गया पहला कृषि ड्रोन है, जिसका प्रदर्शन राजस्थान डिजिफेस्ट 2022 में किया गया ।

● विनय यादव ने विसरॉन की परिकल्पना पर वर्ष 2019 में काम प्रारम्भ किया था। विकसित किए गए इस ड्रोन का प्रारम्भिक प्रोटोटाइप 1 किग्रा. पेलोड वहन कर सकता है ।

Rajasthan Current Affairs of 21 August, 2022

मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने सूचना केन्द्र, जयपुर में स्वतन्त्रता सेनानी दीर्घा का उद्घाटन किया

● हाल ही में मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने सूचना केन्द्र, जयपुर में देश के स्वाधीनता संग्राम के नायकों से जुड़ी प्रदर्शनी दीर्घा का लोकार्पण किया। 

● इस दीर्घा में राजस्थान के विभिन्न अंचलों के स्वतन्त्रता सेनानियों के जीवन से जुड़े प्रसंगों की कहानियाँ प्रदर्शित की गई हैं। 

● इन प्रदर्शनियों का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को आजादी के इन महान् नायकों के त्याग, बलिदान और जीवन दर्शन के सम्बन्ध में जानकारी देकर प्रेरित करना है।

मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राजीव गाँधी सेन्टर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी (आर-कैट) का लोकार्पण किया

● 20 अगस्त, 2022 ( राजीव गाँधी जन्म दिवस / सद्भावना दिवस) को मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने जयपुर में राजीव गाँधी सेन्टर फॉर एडवांस टेक्नॉलोजी (आर-कैट) का लोकार्पण किया। 

● आर कैट राज्य के युवाओं को दुनिया की नवीनतम तकनीकों में दक्ष बनाने का प्रशिक्षण संस्थान है। 

● इसमें प्रतिष्ठित देशी-विदेशी आईटी कम्पनियों के सहयोग से पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

आर-कैट का उद्घाटन

● स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसरों को समृद्ध करने के उद्देश्य से 'राजीव गांधी एडवांस टेक्नोलॉजी सेंटर' (Rajiv Gandhi Centre for Advanced Technology–'R-CAT') का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा 20 अगस्त, 2022 को किया गया ।

'आर-कैट' स्थापित करने की घोषणा राज्य सरकार के वित्तवर्ष 2021-22 के बजट में की गई थी ।

● आर - कैट को वर्ष 2022 में राजस्थान सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1958 के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार के संरक्षण में स्थापित किया गया है।

Rajasthan Current Affairs of 23 August, 2022

जयपुर में पहली बार स्टील की सड़क बनना प्रस्तावित


● हाल ही में राज्य सरकार की घोषणा के तहत राजधानी जयपुर के ओटीएस चौराहे पर स्टील का ब्रिज बनेगा। 

● ब्रिज की 157 मीटर के हिस्से की सतह भी स्टील की बनेगी।

● इस तरह राजधानी जयपुर में पहली बार स्टील स्ट्रक्चर से ब्रिज का निर्माण किया जायेगा।

● यह ब्रिज 6 लेन का होगा तथा ₹150 करोड़ की लागत से बनेगा। 

● यह झूले जैसा अहसास दिलाएगा।


राजस्थान में हर पंचायत में वाई-फाई एक्सेस पॉइंट होगा


● हाल ही में 22 अगस्त, 2022 को स्टेट ब्रॉडबैंड कमेटी की बैठक में हुई घोषणा के तहत राज्य की हर ग्राम पंचायत में एक पब्लिक वाई-फाई एक्सेस पॉइंट स्थापित किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट का उपयोग कर सके। 

● इससे ई-गवर्नेस को भी गति मिलेगी।

● वर्तमान में राजस्थान के लगभग 91 प्रतिशत गाँव ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जुड़ गए है और जल्द ही यह आँकड़ा 100 प्रतिशत को पूरा करेगा।

राजस्थान सरकार ने राज्य की अकादमियों एवं आयोगों में अध्यक्ष व अन्य कार्मिकों की नियुक्त की


● हाल ही में अगस्त, 2022 में राजस्थान सरकार ने राज्य की विभिन्न अकादमियों, समितियों एवं आयोग में अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति की है।

● श्रम विभाग में समितियों का पुनर्गठन कर राज्य भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक सलाहकार समिति में गजराज खटाणा को अध्यक्ष बनाया है।

अकादमियां और उनके अध्यक्ष

राजस्थान ललित कला अकादमी 

अध्यक्ष :- लक्ष्मण व्यास

पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी

अध्यक्ष :- इकराम राजस्थानी

राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृत अकादमी

अध्यक्ष :- शिवराज छंगाणी

राजस्थान संस्कृत अकादमी 

अध्यक्ष :- डॉ. सरोज कोचर

राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी 

अध्यक्ष :- रामकृष्ण शर्मा

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी 

अध्यक्ष :- बिनाका मालू

राजस्थान उर्दू अकादमी 

अध्यक्ष :- हुसैन रजा खान

राजस्थान साहित्य अकादमी 

अध्यक्ष :- दुलाराम सहारण

बीकानेर के नाल एयरफोर्स स्टेशन को एंटी ड्रोन ऑपरेशन के लिए नोडल सेन्टर बनाया जाएगा

● इंडियन एयरफोर्स के पास एंटी ड्रोन गन है तथा एंटी ड्रोन जैमर भी है जो कि पाकिस्तान की तरफ से आ रहे अवैध ड्रोन को जाम कर देंगे।

● इसके लिए बीकानेर नाल एयरफोर्स स्टेशन को एंटी ड्रॉन ऑपरेशन के लिए नोडल सेंटर बनाया जाएगा। 

● बीकानेर के खाजूवाला, पूगल, बज्जू दंतौर आदि की सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है।


Rajasthan Current Affairs of 24 August, 2022

जयपुर चौपाटी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज


● हाल ही में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (RHB) द्वारा विकसित एवं संचालित जयपुर चौपाटी का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

● यह अवार्ड मानसरोवर एवं प्रतापनगर दोनों जगह की चौपाटी में 5 महीने में फुट फॉल पर दिया गया है। 

● इनमें नवम्बर, 2021 से मार्च, 2022 के दौरान पहले 5 माह में 6.10 लाख लोगों के प्रवेश को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अन्तर्राष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में मान्यता दी गई है।

Rajasthan Current Affairs of 25 August, 2022

राजस्थान में 'बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना' लागू हुई

● हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा बालिका उच्च शिक्षा प्रोत्साहन की दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश में 'बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना लागू की गई है। 

● इस योजना के तहत राजस्थान / प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा के लिए संस्थानों की फीस का पुनर्भरण मिलेगा।

'बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के प्रमुख बिन्दु

● इस योजना के तहत प्रतिवर्ष विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे— स्नातक में 16,000, स्नातकोत्तर में 5,300, डिप्लोमा में 10,000, पीजी डिप्लोमा में 3,000 तथा सर्टिफिकेट प्रोग्राम में 2,000 सहित कुल 36,300 बालिकाओं और महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए 14.83 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

● ऐसी बालिकाएँ और महिलाएं, जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नहीं जा सकती हैं, उन्हें दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा।

● उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ माध्यम अपनाने वाली किशोरियों और महिलाओं के फीस पुनर्भरण हेतु इस योजना के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सीटों की संख्या का निर्धारण किया गया है।

● इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान / वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से अध्ययन कराया जाएगा।

● दूरस्थ शिक्षा से अध्ययन के लिए इन संस्थानों की फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार करेगी ।

● मुख्यमन्त्री ने राज्य बजट 2022-23 में 'बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना' लागू करने की घोषणा की थी।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजनाः महत्वपूर्ण तथ्य

● योजना के तहत् ऐसी बालिकाएँ और महिलाएँ जो विभिन्न कारणों से नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नहीं जा सकती हैं, उन्हें दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा।

● राज्य सरकार द्वारा अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान / वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से अध्ययन कराया जाएगा

● प्रदेश की बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए संस्थानों को भुगतान की गई फीस का पुनर्भरण मिलेगा ।

● योजना के अन्तर्गत स्नातक स्तर के कोर्सेज में 16000 सीटें, स्नातकोत्तर कोर्सेज में 5300, डिप्लोमा कोर्सेज में 10000, पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में 3000 तथा सर्टिफिकेट कोर्सेज में 2000 / सीटों का प्रावधान किया गया है।

राजस्थान 'स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग' के लिए पुरस्कृत

● राजस्थान में डिजिटल तकनीक आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

● राजस्थान को आईओटी आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नई दिल्ली में आयोजित तीसरे इकॉनोमिक टाइम्स डिजिटेक कॉन्क्लेव - 2022 में पुरस्कृत किया गया।

● यह पुरस्कार जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने उक्त कॉन्क्लेव में 25 अगस्त, 2022 को ग्रहण किया।

राजस्थान द्वारा किए गए कार्य

● राजस्थान ने डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तहत् सर्वाधिक गांवों में आईओटी आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किए हैं।

● जल जीवन मिशन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत् चयनित जयपुर जिले के 15 गाँवों में नलों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) आधारित स्मार्ट वाटर सप्लाई मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए गए हैं।

राजस्थान में अक्टूबर, 2022 में प्रस्तावित निवेशक शिखर सम्मेलन — 'इन्वेस्ट राजस्थान 2022' के तहत नई दिल्ली में विभिन्न कम्पनियों से लगभग 70 हजार करोड़ रुपए के समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए


● राजस्थान में अक्टूबर, 2022 में प्रस्तावित निवेशक शिखर सम्मेलन 'इन्वेस्ट राजस्थान 2022' के तहत नई दिल्ली में विभिन्न कम्पनियों से ₹69,789.93 करोड़ के एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए

● प्रमुख निवेशकों में अवड्डा पावर, ओ2 पावर, एसजी पीटीई, असाई इंडिया ग्लास लिमिटेड, सेंट गोबेन, ओकाया, वरुण बेवरेजेज और विप्रो शामिल हैं। 

● निवेशक प्रमुख जिलों में भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, जयपुर, उदयपुर, अलवर आदि प्रमुख हैं।

● इन निवेश प्रस्तावों से लगभग 11,846 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

● एमओयू पर हस्ताक्षर विभिन्न कम्पनियों के निवेशक एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग ने किए।

Note :- राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मन्त्री शकुन्तला रावत हैं ।

Rajasthan Current Affairs of 26 August, 2022

राजस्थान के दो शिक्षकों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया

● हाल ही में 25 अगस्त, 2022 को राजस्थान के राजकीय विद्यालयों के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। 

● यह घोषणा भारत सरकार के स्कूल शिक्षा मन्त्रालय द्वारा की गई है। 

● पूरे देश से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 46 शिक्षकों का चयन किया गया है जिनमें राजस्थान के दो शिक्षक निम्न हैं

1. सुनिता गुलाटी (शिक्षिका) - मूक बधिर बच्चों को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन ।

2. दुर्गाराम मुवाल (शिक्षक) - बालश्रम व बाल तस्करी में फँसे बच्चों को मुक्त करवाकर शिक्षा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन 

● राष्ट्रीय पुरस्कार 5 सितम्बर, 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली में प्रदान किए जाएंगे।

राजस्थान की ई-मित्र परियोजना को अवार्ड मिला

● हाल ही में दिल्ली में आयोजित डीजीटेक कॉन्क्लेव में राजस्थान सरकार को ई-मित्र परियोजना तथा हाईएस्ट नंबर ऑफ सेंसर बेस्ड आईओटी पायलट विलेज अंडर जेजेएम के लिए अवार्ड मिला है। 

● ई-मित्र परियोजना के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक ग्राम स्तर तक नागरिकों को सेवाएँ प्रदान की जा रही हैं।

कुम्भलगढ़ और चित्तौड़गढ़ किलों को 'बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड, 2022' मिला


● हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कुम्भलगढ़ और चित्तौड़गढ़ किलों को 'बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रेवलर अवार्ड 2022' मिला है। 

● यह पुरस्कार केन्द्रीय पर्यटन मन्त्री किशन रेड्डी ने प्रदान किया। 

राजस्थान में ऑस्कर विजेता फिल्म 'गाँधी' का निःशुल्क प्रदर्शन किया जा रहा है


● आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान के थियेटरों में रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित ऑस्कर विजेता फिल्म 'गाँधी' का निःशुल्क प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन 24 अगस्त से 1 सितम्बर के बीच किया जा रहा है।

● 'गाँधी' फिल्म के निःशुल्क प्रदर्शन के लिए राज्य सरकार का उद्देश्य नई पीढ़ी को गाँधी दर्शन तथा मानव मूल्यों के प्रति जागरूक करना है। 

● 'गाँधी' फिल्म को 8 श्रेणियों में ऑस्कर अवार्ड मिला है। 

● 3 घण्टे 11 मिनट की इस फिल्म में श्री बेन किंग्सले ने महात्मा गाँधी की अविस्मरणीय भूमिका निभाई है। 

● इस फिल्म में कस्तूरबा की भूमिका में रोहिणी हटंगड़ी है।

समानता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान महिला निधि का लोकार्पण

● 'महिला समानता दिवस के अवसर पर प्रदेश में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन 26 अगस्त, 2022 को किया गया । 

● इस 'महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की पाँच दिवसीय श्रृंखला (23-27 अगस्त, 2022) के क्रम में महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 'राजस्थान महिला निधि' का लोकार्पण 26 अगस्त, 2022 को किया गया ।

● तेलंगाना के बाद राजस्थान देश का दूसरा राज्य है, जहाँ महिला निधि की स्थापना की गई है।

● इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 6 जिलों के 386 स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को ₹1.42 करोड़ की राशि 'राजस्थान महिला निधि' से ऋण के रूप में प्रदान की गई।

● सामुदायिक स्तर पर विशिष्ट कार्य करने के लिए राजीविका कम्यूनिटी कैडर की 8 महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया।


राजीविका ने महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न बैंकों से एमओयू किया; बैंकों में 4,825 बीसी सखी नियोजित होंगी


● 25 अगस्त, 2022 को राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उपक्रम राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) का विभिन्न बैंकों के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए।

● इसके अन्तर्गत बैंकों में, 4,825 बीसी सखी नियोजित होंगी तथा बैंकिंग कॉरस्पोंडेंस (बीसी) सखी के रूप में ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को बैंक सम्बन्धी सेवाएँ देंगीं।


Rajasthan Current Affairs of 27 August, 2022

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को 5 राष्ट्रीय पुरस्कार


 ● राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को देश में सौर एवं अक्षय ऊर्जा क्षमता स्थापना एवं स्थापित क्षमता में सर्वाधिक वृद्धि के लिए 5 राष्ट्रीय पुरस्कारों से 27 अगस्त, 2022 को सम्मानित किया गया है।

● एसोसिएशन ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी ऑफ स्टेट्स (एरिआज) द्वारा कोचीन, केरल में आयोजित 8वें फाउंडेशन दिवस समारोह में केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने यह पुरस्कार दिए ।

● राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की ओर से प्रबंध निदेशक अनिल ने यह पुरस्कार ग्रहण किए।

यह पुरस्कार निम्न श्रेणियों में प्रदान किए गए हैं

 ● अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में देश की सर्वाधिक क्षमता स्थापना

● अधिकतम सोलर पॉवर क्षमता की स्थापना

● अक्षय ऊर्जा की स्थापित क्षमता में वर्ष 2020-21 में बढ़ोत्तरी 

● सोलर पॉवर स्थापित क्षमता वृद्धि

● सर्वाधिक सोलर कृषि पंपों की स्थापना के लिए।

'राजस्थान सोशल एण्ड परफॉर्मेंस ऑडिट ऑथोरिटी' का होगा गठन

● राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 27 अगस्त, 2022 को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 'राजस्थान सोशल एण्ड परफॉर्मेंस ऑडिट अथॉरिटी' के गठन प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

● इस निर्णय से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में सार्वजनिक जवाबदेही के साथ ही पारदर्शिता, जनसहभागिता, जनसंतुष्टि और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकेगी।

● राजकीय विभागों तथा उपक्रमों सहित योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने वाली अन्य संस्थाओं के कार्य निष्पादन का आकलन भी हो सकेगा।

● योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लाभार्थियों तक और अधिक सहजता, सुगमता और समयबद्ध रूप से पहुँचेगा।

● अथॉरिटी में चिकित्सक, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, सांख्यिकी विद्, अर्थशास्त्री, प्रोफेसर, सूचना तकनीक विशेषज्ञ, कर विशेषज्ञ, पीएफएम विशेषज्ञ तथा अन्य विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों को आवश्यकतानुसार शामिल किया जाएगा।

राजस्थान हस्तशिल्प नीति-2022 जारी

● राज्य मंत्रिमंडल ने 27 अगस्त, 2022 को 'राजस्थान हस्तशिल्प नीति - 2022' का अनुमोदन किया है।

● इससे हस्तशिल्पियों के उत्थान में कार्य किए जाएंगे। 

● इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा हस्तशिल्पियों को सशक्त बनाते हुए राज्य के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। 

● परम्परागत हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलेगा।

● इससे विलुप्त हो रही हस्तकलाओं को पुनर्जीवित करने के भी प्रयास किए जाएंगे।

● इससे हस्तशिल्पियों को सशक्त बनाते हुए राज्य के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा विलुप्त हो रही हस्तकलाओं को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जाएँगे।

● हस्तशिल्प की ब्रांड बिल्डिंग, ई-मार्केटिंग के लिए सहायता, सामाजिक सुरक्षा, ऋण की सुविधा, छात्रवृत्ति, मेलों में हिस्सा लेने पर सहायता, क्रॉफ्ट विलेज में सुविधाओं का विस्तार, हैंडीक्राफ्ट पार्क, म्यूजियम, डिजाईन सेंटर, विक्रय केन्द्र के लिए सहायता, डिजाइन बैंक स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कार्य होंगे। 

● प्रत्येक वर्ष दिसम्बर में राष्ट्रीय स्तर के हस्तशिल्प सप्ताह का आयोजन होगा, जिसमें हस्तशिल्पियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Rajasthan Current Affairs of 28 August, 2022

केन्द्रीय जल आयोग ने गंगनहर परियोजना के चरण-1 में डाटा अधिग्रहण आधारित स्वचालन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए राजस्थान सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी


● हाल ही में अगस्त, 2022 में केन्द्रीय जल आयोग ने गंगनहर परियोजना के चरण-1 में डाटा अधिग्रहण आधारित स्वचालन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए राजस्थान सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। 

● इस परियोजना पर लगभग ₹1153.54 करोड़ की लागत प्रस्तावित है।

● गंगनहर सतलुज नदी पर फिरोजपुर में हुसैनीवाला हैडवर्क्स से शुरू होती है।

● इस परियोजना के शुरू होने के बाद जल आपूर्ति से सिंचाई की तीव्रता 79 से 90% तक बढ़ जाएगी। 

● नहर प्रणाली में स्वचालन (ऑटोमेशन) से जल प्रबन्धन में सुधार, समान जल वितरण प्राप्त करने, परिचालन दक्षता बढ़ाने आदि में मदद मिलेगी तथा वर्तमान प्रणाली में 12,000 हैक्टेयर तक अतिरिक्त सिंचाई क्षमता भी उपलब्ध हो सकेगी।

Rajasthan Current Affairs of 30 August, 2022

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक 2022 का शुभारम्भ हुआ


● राजस्थान में ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को पहचानने व उन्हें निखारने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों के तहत् प्रदेश में 'राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक-2022' का राज्यस्तरीय शुभारम्भ जोधपुर जिले के पाल गाँव के पशु मेला मैदान से 29 अगस्त, 2022 को हुआ।

● ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए मशाल रैली को मुख्यमंत्री द्वारा 29 मई, 2022 को जयपुर से रवाना किया गया था।

● 29 अगस्त, 2022 को राजस्थान में खेल महाकुम्भ राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक-2022 खेल शुरू हुए। 

● मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत ने लूणी में ग्रामीण ओलम्पिक की शुरुआत की। 

● ग्रामीण ओलम्पिक 29 अगस्त से 5 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित हो रहे हैं। 

● इसका शुभंकर शेरु है। 

● मुख्यमन्त्री की घोषणा के अनुसार ग्रामीण ओलम्पिक की तरह ही जनवरी, 2023 में शहरों में भी इस तरह के खेल आयोजित किए जाएंगे। 

● ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के अन्तर्गत राजस्थान के 44 हजार से अधिक गाँव-ढाणियों में 6 खेल (कबड्डी, वॉलीबाल, शूटिंग बाल, क्रिकेट, खो-खो, हॉकी) हो रहे हैं।

● इसके लिए राजस्थान सरकार ने ₹40 करोड़ बजट आवंटित किया है।

● राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित यह ग्रामीण ओलम्पिक दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में शुमार हो रहा है। 

● इसमें भाग लेने के लिए लगभग 30 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है और लगभग 2.20 लाख टीमें बनी हैं।

● राजस्थान सरकार ने राज्य के हर ब्लॉक में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। 

राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक - 2022 के सम्बंध में तथ्य

● राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक-2020 का आयोजन 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक

(1) ग्राम पंचायत स्तर पर - 29 अगस्त, 2022 से 1 सितम्बर, 2022

(2) ब्लॉक स्तर पर 12 सितम्बर, 2022 से 15 सितम्बर, 2022

(3) जिला स्तर पर 22 सितम्बर, 2022 से 25 सितम्बर, 2022

(4) राज्य स्तर पर 02 अक्टूबर, 2022 से 05 अक्टूबर, 2022

शुभारम्भ हुआ – पाल गाँव (जोधपुर) में

शुभंकर - शेरू

थीम साँग - चालो चालो रे साथीड़ा

कुल खेल - 06 (कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग बाल, क्रिकेट, खो-खो व हॉकी)

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक 2022: महत्वपूर्ण तथ्य

शुभंकर

●ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभंकर 'शेरू' है।

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभंकर 'शेरू' और थीम सॉन्ग (चालो-चालो रे साथिड़ा, सारा मिलके खेलां......) 22 अगस्त, 2022 को लॉन्च किया था।

● ग्रामीण ओलम्पिक में 15 से 70 वर्ष तक की आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं ।

● इस ग्रामीण ओलम्पिक खेल पर राज्य सरकार लगभग ₹40 करोड़ व्यय करेगी ।

Note :-‘राजस्थान खेल परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पूनिया हैं ।

Rajasthan Current Affairs of 31 August, 2022

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उदयपुर के गोवर्धन सागर सिथत पार्क में पन्नाधाय, उदयसिंह और चंदन की प्रतिमाओं का अनावरण किया

● 30 अगस्त, 2022 को केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उदयपुर के गोवर्धन सागर स्थित पार्क में बलिदानी माँ पन्नाधाय, उदयसिंह ओर चंदन की प्रतिमाओं का अनावरण किया तथा पन्नाधाय का पाठ देशभर के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही।

भारतीय वायुसेना द्वारा राजस्थान स्थित पाकिस्तान बॉर्डर पर देश में बने 'लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर' (एलसीएच) तैनात होंगे

● हाल ही में किए गए निर्णयानुसार भारतीय वायुसेना द्वारा राजस्थान स्थित पाकिस्तान बॉर्डर पर देश में बने 'लाइट कॉम्बैट हैलिकॉप्टर (एलसीएच) तैनात किए जाएंगे। 

● इनका पहला स्क्वॉड्रन जोधपुर में तैनात होगा जिसमें 10 एलसीएच आएंगे इसकी पहली यूनिट 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस पर शामिल होगी। 

● यह लड़ाकू हेलिकॉप्टर पुराने रूसी हेलिकॉप्टर एमआइ- 35 व एमआई 25 की जगह लेगा।

● हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 9 एलसीएच तैयार किए हैं।

● इसी वर्ष मार्च 2022 में केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) ने ₹3887 करोड़ की लागत से एलसीएच के 15 लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन (एलएसपी) वेरएिंट की खरीद को मंजूरी दी थी। 

● इन 15 हेलिकॉप्टरों में 10 वायुसेना के लिए और 5 थल सेना के लिए हैं।

लाइट कॉबैट हेलिकॉप्टर (एलसीएच) की विशेषताएँ

● 51.10 पीट लम्बा व 155 फीट ऊँचा

● 5800 किलोग्राम वजन

● 700 किलो के हथियार

● 15 एलसीएच का ऑर्डर

● 2 लोग बैठ सकते हैं

● 268 किमी / घंटा रफ्तार

● 550 किलोमीटर रेंज

● 3 घंटे 10 मिनट उड़ान

एलसीएच की हथियार क्षमता

● 20 मिमी. की एम 621 या नेक्सटर टीएचएल-20 टरेट गन 

● 4 हार्ड प्वाइंट्स यानी रॉकेट, मिसाइल व बम लगाए जाएंगे

● लेजर गाइडेड रॉकेट लगे रहेंगे

● हवा से सतह व हवा से हवा में मार गिराने में सक्षम 

● 4 गुणा 2 मिस्ट्रल की हवा से हवा में मारने वाली मिसाइल 

● 4 गुणा 4 ध्रुवास्त्र एंसी टैंक गाइडेड मिसाइल

● क्लस्टर मयूनिशन अनगाइडेड बम व ग्रेनेड लॉन्चर 

●अत्याधुनिक एवियोनिक्स से लैंस

इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना 9 सितम्बर, 2022 से लागू होगी

● वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना चल रही है इसमें 121 दिन का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है। 

● इसी की तर्ज पर राजस्थान में 9 सितम्बर, 2022 से इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की जा रही है। 

● इस योजना के शुरुआत की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में शहरी विकास कार्यों के लिए आयोजित कार्यक्रम में की।

राजस्थान के चार चिकित्सा महाविद्यालयों में फिगरप्रिंट, लैब स्थापित होगी


● मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत राजस्थान में चार चिकित्सा महाविद्यालयों में शीघ्र ही फिंगरप्रिन्ट लैब स्थापित होगी 

● यह जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में स्थापित होंगी। 

● इनकी स्थापना हेतु राज्य सरकार की तरफ से ₹23 करोड़ 40 लाख (प्रत्येक के लिए ₹5.85 करोड़) स्वीकृत किए गए हैं।

● इन फिंगरप्रिंट लैब के शुरू होने से अपराधिक प्रकरणों के सटीक, प्रभावी तथा त्वरित अनुसंधान में सहायता मिलेगी।

प्रदेश के छह शहरी क्षेत्रों में खनिजों के विपुल भण्डार चिन्हित

● राज्य सरकार के खान विभाग द्वारा प्रदेश में जयपुर सहित 6 शहरी क्षेत्रों में प्रधान और अप्रधान खनिजों के विपुल भण्डार चिन्हित किए गए हैं।

● खान विभाग द्वारा जिन छह खनिज सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है उनका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है

जयपुर शहरी क्षेत्र 

चेजा पत्थर के 287.5 मीट्रिक टन भण्डार (64.5 हेक्टेयर क्षेत्र में) ।

जोधपुर के शहरी क्षेत्र

962.2 मीट्रिक टन सैंड स्टोन (1761.16 हेक्टेयर क्षेत्र में)।

जैसलमेर क्षेत्र

3 मीट्रिक टन पीला चूना पत्थर (188.10 हेक्टेयर क्षेत्र में ) ।

अजमेर

यहाँ 227.1 हेक्टेयर में ग्रेनाइट और 501.64 हेक्टेयर में चेजा पत्थर के भण्डार सम्भावित हैं।

बीकानेर

यहाँ बॉल क्ले, सिलिका सेंड, बजरी व ग्रेवल के 500 हेक्टेयर में 65 मीट्रिक टन सम्भावित भण्डार हैं।

भीलवाड़ा

इस क्षेत्र में लौह अयस्क के 53.72 टन तथा मेसनरी स्टोन के 1100 हेक्टयर में 850 मीट्रिक टन भण्डार का आकलन किया गया है।


अन्य महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स अगस्त 2022 संक्षिप्त रूप में

डिजिटल माध्यम से सेवाओं की अदायगी में राज्य अव्वल


● डिजिटल माध्यम से योजनाओं की सर्विस डिलीवरी में राजस्थान देश में अब सिरमौर राज्य बन गया है।

● राज्य में 85 हजार ई-मित्र एवं 15 हजार ई-मित्र प्लस सहित कुल एक लाख ई -मित्र संचालित हैं, जबकि देश में यह आँकड़ा 3 लाख है। इस प्रकार राजस्थान में पूरे देश के एक तिहाई ई-मित्र संचालित हो रहे हैं।

● उपर्युक्त जानकारी भामाशाह टेक्नो हब में 'आधार उपयोग को सरल बनाने के लिए हालिया पहल' पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला में सूचना एवं प्रौद्योगिकी आयुक्त आशीष गुप्ता द्वारा 26 अगस्त, 2022 को साझा की गई।

कुम्भलगढ़ और चित्तौड़गढ़ को ट्रैवलर अवार्ड


● पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके राजस्थान को एक बार फिर पुरस्कृत किया गया है।

● इस बार प्रदेश के कुम्भलगढ़ (राजसमन्द स्थित) और चित्तौड़गढ़ किलों को 'बेस्ट डेस्टिनेशन इन इंडिया सिल्वर आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड, 2022' से सम्मानित किया गया है।

● यह पुरस्कार केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी द्वारा अगस्त 2022 में नई दिल्ली में प्रदान किए गए।

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा

● 'राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम' के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रदेशभर में (37वाँ) 'नेत्रदान पखवाड़ा' 25 अगस्त से 8 सितम्बर, 2022 के दौरान आयोजित किया जा रहा है।

कॉर्नियल ब्लाइंडनेस

● कॉर्नियल ब्लाइंडनेस (Corneal blindness) नेत्रहीनता का एक प्रमुख कारण है। कॉर्नियल ब्लाइंडनेस में आँखों की कई स्थितियाँ शामिल हैं, जो कॉर्निया की पारदर्शिता को बदल देती हैं, जिससे कॉर्नियल स्कारिंग और अंततः अंधापन हो जाता है।

● बच्चों में कुपोषण, विटामिन ए की कमी का होना, आँखों में चोट, संक्रमण, केमिकल से होने वाला नुकसान कॉर्नियल ब्लाइंडनेस के प्रमुख कारणों में से एक है। कॉर्नियल ब्लाइंडनेस के इलाज के लिए नेत्रदान आवश्यक है।

बीसी सखी

● राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उपक्रम 'राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद्' (राजीविका ) से जुड़ी हजारों महिलाएँ बैंकिंग कॉरसपोंडेंट (बीसी) सखी के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक सम्बन्धी सेवाएँ देंगी।

● इस सम्बन्ध में 'राजीविका' तथा विभिन्न बैंको के मध्य बीसी सखी लगाने के लिए एमओयू पर 25 अगस्त, 2022 को हस्ताक्षर किए गए।

इन्वेस्टर्स मीट एंड एमओयू साइनिंग सेरेमनी

● जयपुर में 7-8 अक्टूबर, 2022 को प्रस्तावित 'इन्वेस्ट राजस्थान 2022' के तहत् नई दिल्ली में 'इन्वेस्टर्स मीट एण्ड एमओयू साइनिंग सेरेमनी' का आयोजन 24 अगस्त, 2022 को किया गया।

● इस एमओयू साइनिंग सेरेमनी में राज्य सरकार और निवेशकों के मध्य ₹69,789 करोड़ के एमओयू किए गए। इससे राज्य में कुल 11,846 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

● इन एमओयू सहित अब तक करीब ₹ 11 लाख करोड़ के एमओयू एवं एलओआई हो चुके हैं।

राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण' की स्थायी पीठ जोधपुर में स्थापित करने की मंजूरी 24 अगस्त, 2022 को दे दी है।

● जोधपुर में स्थाई पीठ का गठन होने तक जोधपुर चल पीठ की बैठक प्रत्येक माह के 8 प्रभावी दिवसों में आयोजित किए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन भी किया गया है ।

● मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति मिलने से राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण अधिनियम, 1976 तथा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण नियम, 1976 में विहित प्रावधानों के क्रम में जोधपुर में अधिकरण की स्थायी पीठ की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू होगी।

राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी

● स्काउट एवं गाइड का सबसे बड़ा कार्यक्रम 'राष्ट्रीय स्काउट एवं गाइड जम्बूरी' 4-10 जनवरी, 2023 तक पाली जिले के रोहट में आयोजित होगा।

● राजस्थान को 66 साल बाद राष्ट्रीय जंबूरी की मेजबानी मिली है।

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के आयोजन के लिए ₹24.70 करोड़ के वित्तीय प्रावधान को अगस्त 2022 में मंजूरी दी है। 

● इसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स को ₹10 करोड़ की राशि हस्तांतरित करने की भी स्वीकृति दी गई है।

रणबीर सिंह

● प्रसिद्ध रंगकर्मी रणबीर सिंह इंडियन पीपल्स थियेटर एसोसिएशन (इप्टा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, जिनका अगस्त 2022 में निधन हो गया।

● स्व. रणबीर सिंह ने देश के नाट्य आंदोलन में पारसी थियेटर को उसके मौलिक स्वरूप में नाट्य कलाकारों और दर्शकों के बीच लाने का काम किया। उन्होंने पारसी थियेटर की विविध कलाओं को राष्ट्रीय अन्तरर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के साथ ही राजस्थान में मॉडर्न थियेटर को आगे लाने में अहम किरदार निभाया।

राजस्थान आवासन मण्डल ने बनाया रिकॉर्ड

● राजस्थान आवासन मण्डल ने अपने कीर्तिमानों की कड़ी में एक और उपलब्धि हासिल की है। 

● मण्डल द्वारा विकसित मानसरोवर एवं प्रताप नगर चौपाटी में नवम्बर 2021 से मार्च 2022 के दौरान पहले 5 माह में 6,10,670 लोगों के प्रवेश (फुट-फॉल) को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अन्तर्राष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में मान्यता दी है।

● वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस की ओर से इन्दौर के होटल जे.डब्ल्यू. मैरियट में आयोजित समारोह में पुदुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल डॉ. किरण बेदी और उदयपुर पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड द्वारा राजस्थान आवासन मण्डल को यह पुरस्कार 22 अगस्त, 2022 को प्रदान किया गया ।

विशेष

●इससे पूर्व वर्ष 2020 में बुधवार नीलामी उत्सव के तहत् मात्र 12 दिन में ₹ 185 करोड़ मूल्य की 1213 सम्पत्तियों के विक्रय तथा वर्ष 2019 में मात्र 35 कार्यदिवसों में 1010 मकान बेचने की उपलब्धि को भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने कीर्तिमान के रूप में स्थान दिया था ।

तनिष्का श्रीवास्तव

● जयपुर की 12 वर्षीया कत्थक नृत्यांगना तनिष्का श्रीवास्तव ने दुबई में सम्पन्न 10वें ओलम्पियाड कल्चरल एंड परफॉर्मिंग आर्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

● इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे द्वारा किया गया था ।

कनकांचल और आदिबद्री पर्वत क्षेत्र

● राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा भरतपुर जिले के 'कनकांचल' और 'आदिबद्री पर्वत क्षेत्र में खनन कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित करने के साथ ही इस क्षेत्र को वन भूमि में परिवर्तित करने सम्बन्धी आदेश अगस्त 2022 में जारी किए गए।

कार्यवाई

● राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र की 757.40 हेक्टेयर भूमि को वन भूमि घोषित किया गया है और आदेश जारी होने के बाद भूमि वन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।

● इस क्षेत्र को पूरी तरह खनन मुक्त करने के क्रम में क्षेत्र में खनन के लिए जारी किए गए सभी 46 खनन पट्टों को समय पूर्व समाप्त कर दिया गया है।

● खनन क्षेत्र में कुल 147.36 हेक्टेयर में मेसनरी स्टोन के 45 और सिलिका सैण्ड का एक खनन पट्टा स्वीकृत था।

परिणाम

● भरतपुर जिले का यह क्षेत्र अब पूरी तरह से खनन मुक्त हो गया है।


सामाजिक समरसता अभियान

● राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश भर में 'सामाजिक समरसता' के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

● इससे सम्बन्धित निर्देश राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली द्वारा अगस्त 2022 जारी किए गए हैं।

पृष्ठभूमि

● हाल ही में जालौर में स्कूल अध्यापक द्वारा बच्चे की पिटाई के बाद मौत की घटना के बाद प्रदेश में सामाजिक कायम किए जाने की आवश्यकता महसूस की गई है।

● अभियान के अन्तर्गत किए जाने वाले सम्भावित कार्य संविधान एवं अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम में उल्लेखित प्रावधानों के बारे में आम जन को जागरूक किया जाएगा ।

● बच्चों के साथ खाने-पीने, बैठने, कार्य करने सहित किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करने के लिए उच्च शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के हितधारकों को प्रेरित किया जाएगा।

● अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत् जिला और ब्लॉक स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समितियों की बैठकें समय पर आयोजित होंगी। 

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान


अभियान की अवधि :- 15 अगस्त-24 अप्रैल, 2023 

संचालन :- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार अभियान का संचालन क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् किया जा रहा है।

उद्देश्य :- आमजन में इस रोग के प्रति सामुदायिक जागरूकता पैदा करना, टीबी रोगियों का शीघ्र निदान व सफल उपचार, टीबी रोगियों एवं परिवारों की सहायता, सक्रिय मामलों का पता लगाना ।

● इस अभियान में सरपंच, उप सरपंच, पंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि गाँव के लोगों को टीबी रोग के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे ।

कार्य :-

● इसके तहत् टीबी की रोकथाम और उपचार के लिए पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।

उन्मूलन का लक्ष्य :- 

● राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् वर्ष 2025 तक राज्य में क्षय उन्मूलन का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है।

प्रदेश का पहला मोटर मार्केट

● प्रदेश का पहला सुव्यवस्थित मोटर मार्केट कोटा में तैयार किया गया है, जिसका लोकार्पण राज्य के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा 21 अगस्त, 2022 को किया गया ।

● डीसीएम रोड पर विकसित किए गए प्रदेश के इस पहले सुव्यवस्थित मोटर मार्केट में मोटर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएँ मिलेंगी।

● यहाँ एक ही स्थान पर पुराने वाहन खरीदने वालों को भी अनेक मिलेंगे।

● वर्तमान में इसमें 247 दुकानें निर्मित है तथा यहाँ अभी 9 और दुकानों का निर्माण कराया जाएगा।

समाई माता क्षेत्र

● 'समाई माता क्षेत्र' राज्य के बाँसवाड़ा जिले में स्थित है, जिसे अब के बड़े इको टूरिज्म केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

● इस क्रम में वन विभाग की ओर से बाँसवाड़ा शहर के निकट स्थित समाई माता की पहाड़ी पर पौधारोपण कार्यक्रम में ₹2 करोड़ की लागत से 'लव-कुश वाटिका' विकसित की जा रही हैं।

● इसी प्रकार समाई माता, भण्डारिया हनुमानजी, कलेटिया भैरव, कागदी फॉल, सिंगपुरा, चाचाकोटा को जोड़कर इको टूरिज्म ट्रैक बनाया जाएगा।

राजीव गांधी कृषक साथी योजना

● राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत् किसानों और खेतिहर मजदूरों द्वारा कृषि कार्य या मंडी में काम करते समय दुर्घटना में मृत्यु या अंग-भंग होने पर उन्हें या उनके परिवार को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

● इस योजना के तहत् खेत में काम करते समय जहरीले जानवर के काटने से किसान को शारीरिक क्षति होने पर भी मदद मिलती है।

● किसान या कृषि मजदूर की मौत हो जाने की स्थिति में उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है।

● इस योजना के तहत् भीलवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 15 आश्रितों को ₹2-2 लाख के चेक प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा 21 अगस्त, 2022 को वितरित किए गए।

माणिनी कौशिक

● जयपुर की माणिनी कौशिक ने जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित (20वीं) राजस्थान राज्य राइफल / पिस्टल चैम्पियनशिप-2022 की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्द्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है।

● सुश्री कौशिक ने 50 मीटर राइफल प्रोन महिला प्रतिस्पर्द्धा और 50 मीटर राइफल 3 पॉजिशन महिला प्रतिस्पर्द्धा में स्वर्ण पदक हासिल किए।

रूपाखेडा ताम्बेसरा

● बाँसवाड़ा के ही रूपाखंड़ा और ताम्बेसरा ब्लॉक में मैंगनीज अयस्क के भण्डार खोजे गए थे। बाँसवाड़ा जिले के कालाखूंटा मैंगनीज ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए सफल ई-नीलामी के बाद अब रूपाखेड़ा और ताम्बेसरा ब्लॉक के लिए कंपोजिट लाइसेंस की ई-नीलामी की जा रही है।

वस्तुत: बाँसवाड़ा और राजसमन्द में गैंगनीज के 20 मिलियन टन भण्डार खोजे गए हैं।

● बाँसवाड़ा के कालखूंटा, ताम्बेसरा, रूपाखेड़ा, नवागाँव में करीब 17 मिलियन टन सम्भावित भण्डार है।

● राजसमन्द के नेगडिया में 2.16 मिलियन टन भण्डार होने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

● राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 'मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना' के तहत् प्रदेश के युवाओं को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के समान अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा सूचीबद्ध संस्थानों से निःशुल्क कोचिंग करवाई जाती है।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

● 'मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना' की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तवर्ष 2022-23 के राज्य बजट में की गई है।

'मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के बारे में - 

● इस योजना के तहत् राज्य में 1.35 करोड़ 'चिरंजीवी परिवारों' की महिला मुखिया को तीन वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिया जाना है। फोन में तीन वर्ष तक इंटरनेट के अलावा वाइस कॉल और एसएमएस की सुविधा होगी।

कम्पनी का चयन - राजस्थान सरकार की इस 'मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना' में देश की तीन प्रमुख दूरसंचार कम्पनियों ने रुचि दिखाई है।

● परियोजना प्रभारी छत्रपाल सिंह के अनुसार एक उच्च स्तरीय समिति मूल्यांकन के बाद बोली लगाने वाली कम्पनियों के बारे में फैसला लेगी।

गोगामेढ़ी मेला

● सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतीक उत्तर भारत के प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेले का शुभारम्भ 11 अगस्त, 2022 को देवस्थान, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने पूजा-अर्चना के बाद ध्वजारोहण कर विधिवत् रूप से किया ।

● उल्लेखनीय है कि राजस्थान के पाँच पीरों में से एक लोकपूज्य देवता गोगाजी की स्मृति में प्रतिवर्ष गोगामेड़ी ( हनुमानगढ़) में श्रावण शुक्ल पूर्णिमा से लेकर भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा तक विशाल मेला लगता है।

प्रो. सुधी राजीव

● राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर प्रो. सुधी राजीव को अगस्त 2022 में नियुक्त किया है।

● इसके अतिरिक्त कुलाधिपति कलराज मिश्र द्वारा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति पद पर प्रो. संतोष कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है।

मधुकर गुप्ता


● सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मधुकर गुप्ता को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। 

● उन्होंने इस पद पर पीएस मेहरा, जिनका हाल ही में कार्यकाल समाप्त हुआ है, का स्थान लिया है। 

● इस पद पर मधुकर गुप्ता का कार्यकाल 65 वर्ष की आयु अर्थात् 17 सितम्बर, 2025 तक रहेगा ।

प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के अध्यक्ष नियुक्त

● राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग आदेश जारी कर प्रदेश के विभिन्न संस्थानों में अध्यक्षों का मनोनयन अगस्त 2022 में किया गया है।

प्रदेश के विभिन्न संस्थानों के मनोनीत अध्यक्ष निम्नवत हैं

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर - बिनाका मालू (फिल्म निर्मात्री एवं एंकर) 

पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर - इकराम राजस्थानी 

राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर - डॉ. सरोज कोचर

राजस्थान व्रजभाषा अकादमी, जयपुर - डॉ. रामकृष्ण शर्मा (भरतपुर)

राजस्थानी साहित्य भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर - शिवराज छंगाणी

राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर- डॉ. हुसैन रजा खान (जयपुर)


अन्य महत्वपूर्ण Current affairs अगस्त 2022

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करने हेतु 'राजस्थान अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी नियम, 2022’ (The Rajasthan Banning of Unregulated Deposit Schemes Rules 2022) की अधिसूचना जारी करने सम्बन्धी प्रस्ताव का अनुमोदन अगस्त 2022 में किया।

● आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य भर के थिवेटरों में रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित ऑस्कर विनर फिल्म 'गांधी' का निःशुल्क प्रदर्शन (24 अगस्त से 1 सितम्बर, 2022 को) किया जा रहा है।

● राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर ब्यावर (अजमेर जिला), अलवर, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमन्द एवं सीकर मुख्यालयों पर स्थापित समस्त अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालयों को विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय घोषित किया गया है।

● राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ (सीपीए) का 65वाँ सम्मेलन हेलीफैक्स (कनाड़ा) में 20-26 अगस्त, 2022 को आयोजित किया गया।

● सीपीए के इस सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भी भाग लिया था।

● पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित भक्ति चित्रों पर आधारित कला प्रदर्शनी- 'भक्ति कला प्रदर्शनी का आयोजन 27-31 अगस्त, 2022 को राजभवन में किया गया। 

● 20वीं ऑल राजस्थान शूटिंग चैम्पियनशिप में कुणाल शर्मा ने स्माल बोर थ्री पोजिशन- 22 राइफल इवेंट में जूनियर कैटेगरी में कांस्य पदक जीता।


DOWNLOAD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ