Rajasthan Current Affairs September 2022 in hindi PDF

 

Rajasthan Current Affairs September 2022 in hindi PDF

Rajasthan Current Affairs September 2022 in hindi PDF


हमसे जुड़ें

TELEGRAM 

SUBHSHIV

YOUTUBE

SUBHSHIV


Rajasthan Current Affairs of 1 September, 2022


महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अन्तर्गत राजस्थान में नियोजित मेट की प्रतिदिन मजदूरी ₹5 से बढ़ाई गई 


मनरेगा में राजस्थान में मेट की प्रति दिवस मजदूरी ₹5 से बढ़ाई गई है।

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अन्तर्गत राजस्थान में नियोजित मेट की प्रतिदिवस की मजदूरी ₹235 से बढ़ाकर ₹240 की गई है। 

● मनरेगा में केन्द्र सरकार के निर्देशो के अनुसार अर्द्धकुशल श्रमिकों (मेट) पर जो व्यय किए जाते हैं, उनको सामग्री श्रेणी के व्ययों में माना जाता है। 

● सामग्री श्रेणी व्यय का 75 प्रतिशत केन्द्र सरकार तथा 25 प्रतिशत राजस्थान सरकार वहन करती है।


राजस्थान : इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई-व्हीकल) पॉलिसी लागू 


● 1 सितम्बर, 2022 से राजस्थान में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई-व्हीकल) पॉलिसी को लागू किया गया। 

● इस ई-व्हीकल पॉलिसी में ई-व्हीकल पर अनुदान देने की व्यवस्था भी की गई है। 

● इस ई-व्हीकल पॉलिसी के अनुसार पहली 500 इलेक्ट्रिक बसों पर 1 लाख से 5 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा तथा पहली 200 बसों को रेट्रोफिटमेंट उपकरण की कीमत का 15 प्रतिशत या 2.5 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा। 

● इस ई-व्हीकल पॉलिसी के अनुसार SGST को 100 प्रतिशत पुनर्भुगतान किया जाएगा। 

चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए राज्य सरकार से किसी भी प्रकार की लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं है। 

● प्रथम 100 चार्जिंग स्टेशनों को बिजली आपूर्ति ढांचा विकसित करने के लिए पाँच लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा तथा चार्जिंग के लिए विद्युत दर 6 रुपए प्रति यूनिट होगी।

रियायतें :-

ई-व्हीकल पॉलिसी में निम्न रियायतें दी गई हैं

● प्रथम एक लाख दुपहिया वाहनों को 2 से 10 हजार रुपए तक रियायत दी गई है।

● 25 हजार तिपहिया यात्री वाहनों (ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा) को 4 से 20 हजार रुपए तक की रियायत दी गई है।

● प्रथम 25 हजार भार वाहन (टैम्पो) को 4 हजार से 20 हजार रुपए तक रियायत दी गई है।

● चौपहिया वाहन (अधिकतम 20 लाख रुपए तक एक्स शोरूम कीमत वाले) को 30 से 50 हजार रुपए तक रियायत। 

● इनमें पहले एक हजार निजी एक हजार व्यावसायिक (टैक्सी) व 2 हजार मैक्सी कैब व भार वाहन होंगे। यह छूट व रियायत 1 सितम्बर के बाद खरीदे गए वाहनों पर होगी।


Rajasthan Current Affairs of 2 September, 2022


राजीव गांधी जल संचय योजना : द्वितीय चरण

● राजस्थान सरकार ने 'राजीव गांधी जल संचय योजना' के द्वितीय चरण को प्रारम्भ करने घोषणा की।

राजीव गांधी जल संचय योजना को राज्य में वर्षा जल का अधिकतम संग्रहण, संरक्षण एवं उपलब्ध जल का न्यायोचित उपयोग करने हेतु लागू किया गया था।

इस योजना के प्रमुख उद्देश्य

● आम जनता से चर्चा कर प्राथमिकता से पक्के एनीकट, एमआईटी, डब्ल्यूएचएस एवं एमएसटी का निर्माण कराना, विभिन्न वित्तीय संसाधनों का कन्वर्जेन्स कर परंपरागत पेयजल एवं जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित कराना है।


'राजीव गांधी जल संचय योजना' का क्षेत्र विस्तार

● राजस्थान के 352 पंचायत समितियो के लगभग 4500 गाँवों को इस अभियान में शामिल किया गया है। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां 

द्वितीय चरण की कार्य अवधि- 2 वर्ष

द्वितीय चरण के क्रियान्वयन हेतु नोडल विभाग - ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, प्रशासनिक विभाग एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग।

नोडल अधिकारी- जिला कलक्टर


Rajasthan Current Affairs of 4 September, 2022

राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का पहला चेयरमैन राजीव अरोड़ा (राजसीको चेयरमैन) को चुना गया 


● हाल ही में राजस्थान में उद्योगों के निर्यात संबंधी विषयों की मॉनिटरिंग और उनसे संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए गठित राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का पहला चेयरमैन निर्विरोध रूप से राजीव अरोड़ा (राजसीको चेरयमैन) को चुना गया है।

● प्रदेश के उद्योगों के निर्यात सम्बन्धी विषयों की मॉनिटरिंग व उनसे सम्बन्धित परेशानियों को दूर करने के लिए 'राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल' का गठन किया गया।

● इस काउंसिल में 21 संस्थापक सदस्य, 7 निदेशक, एक वाइस चेयरमैन व एक चेयरमैन चुने गए हैं।

● महावीर प्रसाद शर्मा को राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का वाइस चेयरमैन चुना गया है।

Rajasthan Current Affairs of 5 September, 2022


राजस्थान सरकार ने जोधपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी


● राजस्थान सरकार ने जोधपुर में 5 बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय खोलने की स्वीकृति दी है। 

● ये सीडीपीओ कार्यालय जोधपुर के पाँच ब्लॉक पीपाड़ शहर, लोहावट देंचू, सेंखला एवं बापनी में खुलेंगे। 

कार्य

● इन सीपीडीओ कार्यालयों के माध्यम से 0-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास के बारे में जानकारी ली जाती है।

● कमजोर बच्चों को पोषण सामग्री वितरित की जाती है। 

● गर्भवती और धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य, आवश्यक टीकाकरण आदि की जानकारी ली जाती है।

● बच्चों में होने वाले रोगों के बचाव एवं रोकथाम, किशोरियों के सम्पूर्ण विकास आदि से जुड़ी जानकारी ली जाती है।

● 3-6 आयु वर्ग के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पूर्व प्राथमिक शिक्षा दी जाती है।


'मिशन बुनियाद' का शुभारम्भ


‘मिशन बुनियाद' एक डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम है, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी के समझने की क्षमता के आधार पर उसे व्यक्तिगत पढ़ने की सामग्री, सॉफ्टवेयर द्वारा प्रदान की जाती है, जिससे बच्चे स्वयं अपना मूल्यांकन कर सकते हैं।

मिशन 'बुनियाद' का शुभारम्भ शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला द्वारा शिक्षा संकुल में 5 सितम्बर, 2022 को किया गया।

● अब इसके माध्यम से प्रदेश के लगभग 20 लाख विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। 

● यह कार्यक्रम भारत का सबसे बड़ा पर्सनलाइज्ड ऐडेप्टिव लर्निंग (पी.ए.एल.) कार्यक्रम है।

मिशन बुनियाद : शुरूआत, उद्देश्य, सहयोगी

मिशन 'बुनियाद' की शुरुआत दिसम्बर, 2020 में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 6 जिलों- उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, सीकर, धौलपुर और करौली में की गई थी। 

● इस कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करके, विद्यार्थियों की सीखने की क्षमता बढ़ाना, जेंडर गैप कम करना, ड्रॉप आउट रेट कम करना है।

● मिशन बुनियाद को राजस्थान सरकार द्वारा चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन, कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन (पीरामल फाउंडेशन), जी.डी.आई. पार्टनर्स तथा कोंन्वेजीनियस के सहयोग से शुरू किया गया है।


राजस्थान के दो शिक्षकों को मिला 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022'

● 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस) ,2022 को

 राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजस्थान के दो शिक्षकों को 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022' से सम्मानित किया गया।

● राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकों को सम्मान स्वरूप प्रत्येक को रजत पदक, ₹ 50 हजार की पुरस्कार राशि का चेक और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया ।

'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022' प्राप्त करने वाले शिक्षक

दुर्गाराम मुवाल (उदयपुर)- 

● राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पारगियापाड़ा (फलासिया पंचायत समिति) में पढ़ाने वाले दुर्गाराम मुवाल ने आदिवासी गांव में बच्चों के परिजनों के पास जाकर उन्हें बच्चो को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया/जागरूक किया, बालश्रम के खिलाफ गाँव में जागरूकता अभियान चलाया और बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाने जैसा साहसिक कार्य भी किया है। 

सुश्री सुनीता गुलाटी (बीकानेर)- 

● राजकीय मूक बधिर विद्यालय, बीकानेर की शिक्षिका सुनीता गुलाटी को वर्ष 2017 में सामान्य शिक्षक के रूप में विद्यालय में नियुक्ति मिली थी, जिसके बाद उन्होंने स्पेशल टीचर के रूप में ट्रेनिंग लेकर मूक बधिर बच्चों के लिए काम करना प्रारम्भ किया।

● उनके द्वारा तैयार बच्चों ने नेशनल लेवल के साइंस कॉम्पिटिशन में तीन अवॉर्ड भी जीते हैं।

Rajasthan Current Affairs of 6 September, 2022

सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के निशुल्क इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की शुरूआत  

'मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना' का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक में 6 सितम्बर, 2022 को किया गया।

● सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों के निशुल्क इलाज के लिए 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना' का ट्रायल रन जून 2022 से शुरू किया गया था।

योजना में प्रावधान

● योजना के तहत् सड़क दुर्घटना में घायल देश के किसी भी राज्य का निवासी बिना किसी एफआईआर अथवा औपचारिकता के इस योजना से संबद्ध निजी एवं सरकारी अस्पताल में 72 घंटे तक निःशुल्क उपचार प्राप्त कर सकता है। 

Note :- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए चिरंजीवी योजना का पात्र होना आवश्यक नहीं है।

Rajasthan Current Affairs of 7 September, 2022 

राजस्थान का हैल्थ मॉडल

● राजस्थान में बजट का 7% चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च किया जा रहा है।

● राजस्थान में 88% परिवार स्वास्थ्य बीमा के दायरे में आते हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर औसत मात्र 41% है।

चिरंजीवी योजना में अब तक 21.4 लाख मरीज ₹2,111.41 करोड़ के निःशुल्क उपचार से लाभान्वित हुए हैं।

● चिरंजीवी योजना से जुड़े अस्पतालों को 21 दिन के अंदर भुगतान दिया जाता है।

प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण (डीबीटी) में राजस्थान पूरे देश में चौथे स्थान पर रहा

ई-गवनेंस के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण (डीबीटी) में राजस्थान पूरे देश में चौथे स्थान पर है। 

● राजस्थान की 'जन आधार योजना' के तहत लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के लाभार्थी तक सीधे उसके बैंक खाते में दिया जा रहा है।

● अब तक लाभार्थियों के बैंक खातों में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक हस्तान्तरण किए जा चुके हैं। 

Note :- राजस्थान सरकार की 70 से अधिक योजनाएं जन आधार कार्ड से जुड़ी हुई हैं।


Rajasthan Current Affairs of 8 September, 2022


राजस्थान को नशा मुक्त बनाने के लिए एंटी नारकोटिक्स आयुक्तालय, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) तथा एन्टी नारकोटिक्स यूनिट गठित करने की मंजूरी दी गई


● राजस्थान सरकार द्वारा राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए एंटी नारकोटिक्स आयुक्तालय, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) तथा एंटी नारकोटिक्स यूनिट (एएनयू) के गठन को मंजूरी दी गई है। 


ये तीनों एनफोर्समेंट का कार्य करेंगी जिसके अन्तर्गत:-

● प्रस्तावित टास्क फोर्स नार्कों कॉर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) सचिवालय के रूप में कार्य करेगी।

● एनसीओआरडी की बैठकों के निर्णयों की क्रियान्विति सुनिश्चित करेगी।

● नशीली दवाओं को तस्करी के खिलाफ कानून लागू करने के लिए रणनीति, उपाय एवं तरीकों पर सुझाव देगी, दवाओं के दुरुपयोग को रोकने, पीड़ितों के पुनर्वास एवं जागरुकता के प्रसार आदि उद्देश्यों के लिए संबंधित हितधारकों, विभागों, सरकारी एजेंसियों एवं पुलिस इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करेगी।

● टास्क फोर्स पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा दवाओं की तस्करी में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी।

● विभिन्न विभागों द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग से संबंधित आंकड़ों का आकलन कर नीति में बदलाव के लिए राज्य सरकार को सिफारिश करेगी।

● महानिरीक्षक पुलिस एसओजी की अध्यक्षता में एंटी नारकोटिक्स यूनिट नशे के खिलाफ कार्य करेगी

संक्षिप्त रूप में विवरण

नशा-मुक्त राजस्थान निदेशालय / आयुक्तालय - 

● इसमें आयुक्त पदेन शासन सचिव, गृह को नियुक्त किया गया है।

● इस क्षेत्र में कार्य कर रहीं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि व मनोचिकित्सक, मनोविज्ञानी आदि को सदस्य के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

'एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स

● इस 10 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह की अध्यक्षता में किया गया है।

'एन्टी नारकोटिक्स यूनिट' (एएनयू) 

● इसका गठन एसओजी में महानिरीक्षक पुलिस की अध्यक्षता में किया गया है। यह मुख्यतः एंटी नारकोटिक्स एनफोर्समेंट का कार्य करेगी।

'राजीव गाँधी जल संचय योजना' का दूसरा चरण शुरू करने संबंधी आदेश जारी हुए

● राजस्थान सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा जल के संग्रहण तथा भूमि कटाव को नियंत्रित करने के क्रम में राजीव गाँधी जल संचय योजना' के दूसरे चरण को शुरू करने संबंधी मंजूरी के आदेश जारी किए हैं। 

● ये आदेश ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किए हैं। 


राजीव गाँधी जल संचय योजना' के दूसरे चरण के अनुसार -

● इस अभियान में प्रदेश की 352 पंचायत समितियों के 4,500 गांव शामिल होंगे।

● योजना के द्वितीय चरण के प्रमुख उद्देश्य आम जनता से चर्चा कर तय किए जाएँगे।

● इनमें पक्के एनीकट, एमआईटी, डब्ल्यूएचएस एवं एमएसटी के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।

● परंपरागत पेयजल एवं जल स्रोतों को पुनर्जीवित कराने के लिए विभिन्न वित्तीय संसाधनों का कन्वर्जेन्स किया जाएगा।

● योजना के दूसरे चरण की कार्य अवधि 2 वर्ष रहेगी। 

● इस योजना में प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समितियां गठित की गई हैं।

योजना के उद्देश्य 

● गांवों में पेयजल की कमी को दूर करने हेतु पीने के पानी को गांवों के नजदीक उपलब्ध कराना, भूजल स्तर में वृद्धि करना, वर्षा जल का संग्रहण एवं संरक्षण कर इससे सिंचित एवं कृषि योग्य क्षेत्रफल को बढ़ाना इत्यादि ।

Rajasthan Current Affairs of 9 September, 2022

राजस्थान में मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ हुआ; मांगने पर 100 दिन का रोजगार मिलेगा; मजदूरी दिन उच्च कुशल ₹333, कुशल ₹283, मेट ₹271, अकुशल ₹259-

● देश-भर में सबसे पहले राजस्थान के शहरों में निवास करने वाले लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खानिया की बावड़ी (जयपुर) से 9 सितम्बर, 2022 को किया।

'खानिया की बावड़ी' 18वीं शताब्दी में निर्मित ऐतिहासिक बावड़ी है, जो जयपुर में आगरा रोड पर स्थित है।

● इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 213 शहरी निकाय क्षेत्रों में निवास करने वाले जरूरतमंद बेरोजगार परिवारों को 100 दिन रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

● यह 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली 'महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम' (मनरेगा) की तर्ज प्रारम्भ की गई है।

'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' से सम्बन्धित प्रमुख तथ्य

● इस योजना के लिए ₹800 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। 

इस योजना के द्वारा एक वर्ष में प्रति परिवार को 100 दिन का रोजगार दिया जायेगा।

 इस योजना में रोजगार पाने की उम्र 18 से 60 वर्ष की है।

इस योजना में मजदूरी का प्रावधान कुछ इस प्रकार से किया गया है :-

अकुशल श्रमिक- ₹259 प्रतिदिवस

मेट- ₹271 प्रति दिवस

कुशल श्रमिक- ₹283 प्रति दिवस

इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में निम्न कार्य होंगे

  • पर्यावरण व जल संरक्षण

  • स्वच्छता व सेनिटेशन

  • कन्वर्जेस

  • सेवा संबंधी कार्य

  • हेरिटेज संरक्षण एवं इनसे संबंधित अन्य कार्य

● इस योजना से जोड़ने के लिए 2.25 लाख जॉब कार्ड बने हैं तथा 3.51 लाख से अधिक लोग जुड़े हैं एवं 99 हजार परिवारों ने रोजगार मांगा है। 

● इस योजना में कुल ₹800 करोड़ खर्च होंगे।

● इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में संविदाकर्मियों की नियुक्ति की जा रही है, जिनके पद एवं मानदेय निम्न हैं-

इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना में संविदाकर्मियों का मानदेय

● कनिष्ठ तकनीकी सहायक - ₹20,000

● लेखा सहायक  - ₹12,000

● एमआइएस मैनेजर - ₹12,000

● शहरी रोजगार सहायक - ₹7,500

● मल्टी टास्क वर्कर, होमगार्ड - ₹7,000

Rajasthan Current Affairs of 11 September, 2022

राज्य में 10 हवाई पट्टियों के विस्तार एवं सुविधाओं को वित्तीय मंजूरी मिली; ₹37.75 करोड़ की स्वीकृति दी गई

● हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की विभिन्न जिलों की 10 हवाई पट्टियों के विस्तार एवं सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ₹37.75 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

● इस स्वीकृति से रन-वे की कारपेंटिंग, बाउण्ड्री तथा कम्पाउण्ड, वॉल निर्माण तथा नवीनीकरण से संबंधित कार्य होंगे। 

● ये हवाई पट्टियाँ निम्न हैं

हवाई पट्टी का स्थान         स्वीकृत राशि(₹में)

कोलाना (झालावाड़)            14 करोड़

आबू रोड (सिरोही)                4 करोड़

फलौदी (जोधपुर)               1.97 करोड़

तलवाड़ा (बांसवाड़ा)            3.4 करोड़

पड़िहारा (चूरू)                  4.6 करोड़

सिरोही                            4.5 करोड़

तारापुरा (सीकर)                2 करोड़

कुम्हेर (भरतपुर)                2 करोड़

सवाई माधोपुर                1.23 करोड़

हमीरगढ़ (भीलवाड़ा)          5 लाख


राजस्थान के मोहनलाल और आशाराम को शिल्प गुरु अवॉर्ड

● भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल ने वर्ष 2019 के लिए शिल्प गुरु अवॉर्ड और नेशनल अवॉर्डीज की घोषणा की है इसमें

● शिल्प गुरु अवॉर्ड जयपुर के तारकशी आर्टिस्ट मोहनलाल शर्मा (जांगिड़) और मिनिएचर पेंटिंग में आशाराम मेघवाल को मिलेगा।

● डिजाइन इनोवेशन अवॉर्ड डिजाइनर नेहा भाटिया और धर्मेन्द्र सिंह भल्ला को मिलेगा।

● इन्हें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।



Rajasthan Current Affairs of 12 September, 2022


रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर एरिया में सफारी की शुरुआत होगी; वाइल्ड लाइफ ने बफर एरिया में 1212 किमी. लम्बे दो ट्रेक प्रस्तावित किए

● देश के 52वें और राजस्थान के चौथे (4th) टाइगर रिजर्व में जल्द ही सफारी की शुरुआत होना प्रस्तावित है। इसके लिए वाइल्ड लाइफ ने बफर एरिया में 12-12 किमी. लम्बे दो ट्रेक प्रस्तावित किए हैं। इससे पर्यटन बढ़ेगा तथा सफारी होने से पर्यटक ज्यादा आनन्द ले सकेंगे।

● टाइगर रिजर्व बनने के बाद यहां एक बाघ टी-115 व एक बाघिन टी-102 हैं।


विशेष : 

● राजस्थान के अन्य टाइगर रिजर्व रणथम्भौर, सरिस्का एवं मुकुन्दरा हिल्स हैं।


Rajasthan Current Affairs of 13 September, 2022

51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान चैंपियन बना; स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा


● राजस्थान ने 51वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा है। राजस्थान की टीम ने सर्विसेज को 37-34 से हराया। 

गत चैंपियनशिप में राजस्थान टीम उपविजेता रही थी। 


राज्य सरकार रूफटॉप सोलर से प्राप्त अतिरिक्त बिजली ₹3.14 के स्थान पर ₹2 में खरीदेगी


● हाल में विद्युत वितरण कंपनियों ने राज्य में रूफटॉप सोलर से घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रही बिजली की दर को ₹3.14 से कम करके ₹2 कर दिया है। यह राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा निर्धारित दर के आधार पर किया गया है। वर्तमान में राजस्थान में 777 मेगावाट क्षमता के रूफटॉप सोलर से 28 हजार विद्युत उपभोक्ता जुड़े हुए हैं।


कोटा में आयोजित होगा राष्ट्रीय रक्षा एमएसएमई सम्मेलन और प्रदर्शनी : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में नेशनल डिफेंस एमएसएमई कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया

● दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्षा एमएसएमई सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान के कोटा राज्य के दशहरा मैदान में 12-13 सितम्बर, 2022 को किया गया।

● इस राष्ट्रीय रक्षा सूक्ष्म, लघु मझौले उद्यम कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा 12 सितम्बर, 2022 को किया गया। 

● इस कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का उद्देश्य एमएसएमई (Micro, Small & Medium Enterprises) और रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को सार्वजनिक करना था।

● राजस्थान में पहली बार आयोजित इस डिफेंस कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण ड्रोन लाइट शो और लाइव कॉन्सर्ट रहे।

● इसमें 50 से अधिक कम्पनियों और रक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे स्टार्ट-अप ने भाग लिया।

● प्रदर्शनी में टी-90 और बीएमपी-2 टैंक, आर्टिलरी गन, विभिन्न प्रकार के स्नाइपर और मशीनगन और सैन्य पुल सहित रक्षा उपकरण प्रदर्शित किए गए।



Rajasthan Current Affairs of 14 September, 2022

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), उदयपुर ने वैश्विक रैंकिंग में 81वीं रैंक हासिल की


● हाल ही में जारी वैश्विक रैंकिंग में आईआईएम उदयपुर ने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट- 2022 की वैश्विक रैंकिंग में 81वीं रैंक हासिल की है। इस सूची में मैनेजमेंट एजुकेशन की टॉप ग्लोबल कॉलेज, टॉप-100 में 4 आईआईएम शामिल हैं।


राजस्थान में ई-मित्र के माध्यम से बुजुर्गों दिव्यांगों व एकल महिलाओं के लिए सीएम आश्रित सेवा योजना शुरू होगी; घर बैठे ई-मित्र की फ्री सेवाएं मिलेंगी


● राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में बुजुर्गों, दिव्यांगों व एकल महिलाओं के लिए सीएम आश्रित सेवा योजना शुरू किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। 

● इसके तहत घर बैठे ई-मित्र की फ्री सेवाएं मिल सकेंगी। इससे संबंधित 'ई-मित्र @ होम' योजना पहले से राज्य में चल रही है।

सीएमआश्रित सेवा योजना के लिए सर्विस फेसिलेटर को प्रशिक्षित किया जाएगा। ये आश्रित व्यक्ति यथा बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं एकल महिलाओं के घर जाकर जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, पेंशन व पालनहार सहित विभिन्न योजनाओं के पात्र लोगों के लिए लाभ स्वीकृत करवाने जैसे काम करेंगे। 

● इसके लिए निर्धारित श्रेणी में आने वाले लोग सीएम हेल्प लाईन पर कॉल करके योजना का लाभ ले सकते हैं।


इंडियन रोड्स कांग्रेस (आईआरसी) ने कुछ सड़क चिह्नों में बदलाव व कुछ नए चिह्न प्रकाशित किए हैं; नई चिह्न श्रेणियां, नए सड़क चिह्न, नवीन परिभाषाएं तथा पुराने सड़क चिह्नों के स्वरूप में संशोधन किया गया; इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन और ट्रेफिक सिग्नल पर फ्री लेफ्ट टर्न के नए लोगो होंगे


● हाल ही में केन्द्र सरकार की सड़क मानकों का सृजन करने वाली संस्था इंडियन रोड्स कांग्रेस (आईआरसी) ने कुछ सड़क चिह्नों में बदलाव किया है तथा कुछ नए सड़क चिह्न प्रकाशित किए हैं। इसमें नई चिह्न श्रेणियां, नए सड़क चिह्न, नवीन परिभाषाएं तथा कुछ पुराने सड़क चिह्नों के स्वरूप में संशोधन किया है।


निम्न बदलाव किए गए हैं

'आगे विद्यालय है' का चिह्न अब फ्लोरोसेंट ग्रीन में होगा। पहले इसका कोई कलर निर्धारित नहीं था।

● 'कार्य प्रगति पर है' का चिह्न पीली पृष्ठभूमि पर अंकित किया जाएगा।

● इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन और ट्रेफिक सिग्नल पर फ्री लेफ्ट टर्न के नए चिह्न जारी किए गए हैं।

● पर्यटन स्थल के लिए भी नया चिह्न प्रकाशित किया गया है। इस पर संबंधित पर्यटन स्थल की फोटो के साथ डार्क ब्ल्यू कलर होगा।

● घुमाव वाली सड़कों पर मिलने वाली सड़कों के बारे में वाहन चालकों को सचेत करने के लिए कई नवीन चेतावनी चिह्नों को शामिल किया गया है।

● सड़क चिह्नों के नवीन मैन्युअल में प्रथमतः नो स्टैंडिंग तथा नो पार्किंग के अन्तर को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है। उपरोक्त के अलावा भी अन्य सुधार किए गए हैं। इस प्रकार संशोधन किया गया है


राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह S.M.S. मेडिकल कॉलेज जयपुर में मनाया गया; डॉ. गुंजन गर्ग व गोपाल काबरा को हिन्दी सेवा पुरस्कार से सम्मानित तथा हिन्दी विषय में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले 395 बच्चों को सम्मानित किया गया


● 14 सितम्बर, 2022 को राजस्थान का राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. गुंजन गर्ग एवं डॉ. गोपाल काबरा को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए 'हिन्दी सेवा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया तथा हिन्दी विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 393 छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

● हिन्दी सेवा पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है। इस अवसर पर 'भाषा विमर्श के स्वर्ण जयंती विशेषांक का विमोचन भी किया गया।

Rajasthan Current Affairs of 15 September, 2022

जयपुर में रोबोटिक मशीनों से सीवरलाइनों की सफाई शुरू हुई

● हाल ही में 15 सितंबर, 2022 से जयपुर में ( ग्रेटर नगर निगम) शहर की सीवरेज लाइनों की सफाई रोबोटिक मशीनों से शुरू की गई है। यह मशीन महज 30 सेकण्ड में 50 किलो मलबा सीवर लाइन से बाहर निकालेगी। इस मशीन की कीमत ₹39.52 लाख है।


सर्वश्रेष्ठ राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत राजस्थान के 327 स्कूलों का चयन हुआ

● हाल ही में सर्वश्रेष्ठ राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत शिक्षा सत्र 2020-21 में किए गए विकास कार्यों के आधार पर राज्य के 327 स्कूलों का चयन किया गया है। 

● इसमें राज्य स्तर पर 6, जिला स्तर पर 68 तथा ब्लॉक स्तर पर 253 स्कूलों का चयन किया गया है । 

● सर्वश्रेष्ठ स्कूल के चयन का निर्धारण करने में स्कूल की भौतिक सुविधाएं, शिक्षण गतिविधियां, स्टाफ व विद्यार्थियों का व्यवहार, खेल मैदान, बिजली-पानी की सुविधा, बालकबालिकाओं के अलग-अलग शौचालय और व्यवस्थित कक्षा कक्ष को शामिल किया गया है।


राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए चयनित 6 स्कूल निम्न हैं :-


1. महात्मा गांधी स्कूल, नांगल, सुसावतान, जयपुर 

2. राजकीय सैकण्डरी स्कूल, पेरवा, सिरोही 

3. राजकीय बालिका सी. सै. स्कूल, मोहता, राजगढ़, चूरू 

4. राजकीय सैकण्डरी स्कूल, मारलावदा, झालावाड़ 

5. राजकीय सी. सै. स्कूल, जरोदा, नागौर

6. राजकीय सैकण्डरी स्कूल, नाउगया, भरतपुर ।

राजस्थान में 2 अक्टूबर से वन्यजीव सप्ताह मनाया जाएगा

● हाल ही में हुई वन्यजीव मंडल की 13वीं बैठक में वन्यजीव संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया गया है तथा वन्यजीव संरक्षण सप्ताह 2 अक्टूबर से मनाया जाएगा, जिसमें वन्यजीव संरक्षण के लिए कार्य किए जाएंगे।

राजस्थान : चार छात्राएँ व तीन छात्र वैज्ञानिको को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिया गया


● भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा 9वीं राष्ट्र-स्तरीय प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन 14-15 सितम्बर, 2022 को नई दिल्ली में किया गया था। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के  7 बालक वैज्ञानिकों को 'इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना' के तहत्  पुरस्कृत किया गया है।

पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी -


● पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में चार छात्राएँ  

  1. मनीषा

  2. छोटी

  3. खुशवीर कौर

  4. ममता चौधरी 

तथा तीन छात्र 

  1. तनु सिंह

  2. मनमोहन सिंह

  3. अभय प्रताप सिंह शेखावत 

शामिल हैं।

● इस प्रतियोगिता में राजस्थान से चयनित 60 बाल वैज्ञानिकों ने नवाचारों/मॉडल/प्रोजेक्ट व प्रोटोटाइप के साथ भाग लिया था। जिसमें से राजस्थान से सबसे अधिक सात नवाचारों/मॉडल/प्रोजेक्ट और प्रोटोटाइप का चयन हुआ।

पिछले साल

● पिछले साल इस प्रतियोगिता (जो की 8वीं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता) में राजस्थान के तीन छात्रों का चयन हुआ था। 

इंस्पायर अवॉर्ड योजना :-

● इंस्पायर अवॉर्ड योजना देश के पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रेरणा से भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009-10 में प्रारम्भ की गई थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर-भरतपुर चम्बल परियोजना की घोषणा की 

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेयजल की सुचारू उपलब्धता के लिए ₹3,106 करोड़ की 'धौलपुर भरतपुर चम्बल पेयजल परियोजना' शुरू करने की घोषणा की ।

● मुख्यमंत्री गहलोत ने यह घोषणा भरतपुर जिले के कुम्हेर के पला गाँव में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के समापन समारोह के दौरान 15 सितम्बर, 2022 को की।

● इस परियोजना के लिए इससे सम्बन्धित स्वीकृति 14 सितम्बर, 2022 को जारी की गई।

इस परियोजना से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या से निजात मिलेगी तथा सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध होगा।

Rajasthan Current Affairs of 16 September, 2022


राजस्थान RTDC की शाही रेलगाड़ी 'पैलेस ऑन व्हील' 12 अक्टूबर, 2022 से पुनः शुरू होगी

● राजस्थान प्रदेश सांस्कृतिक राजदूत के रूप में देशी विदेशी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रहने वाली 'पैलेस ऑन व्हील्स' शाही रेलगाड़ी को राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) 12 अक्टूबर, 2022 से पुनः प्रारम्भ कर रहा है। यह शाही रेलगाड़ी कोविड-19 के कारण वर्ष 2020 (2.5 वर्ष पहले) में बंद कर दी गई थी।

● यह ट्रेन कुल 82 बर्थ की है जिसे भारत सरकार ने अब ' भारत गौरव ट्रेन' के लिए निर्धारित नीति के अनुसार पीपीपी मोड पर संचालन की अनुमति दी है।


Rajasthan Current Affairs of 17 September, 2022

राजस्थान के पूर्व डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) विजय कृष्ण थानवी का निधन हुआ


17 सितम्बर, 2022 को राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कृष्ण थानवी का निधन हो गया। वे 1959 बैच के आईपीएस अधिकारी थे तथा वे वर्ष 1992 में राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रहे थे।

गोवंश में लम्पी रोग की रोकथाम के लिए 200 क्वारंटीन सेंटर शुरू होंगे

● गोवंश में फैल रहे लम्पी रोग के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य में 200 नए क्वारंटीन सेंटर शुरू होंगे। यह कार्य राजस्थान गौसेवा समिति व लोकपुण्यार्थ न्यास गोधाम, पथमेड़ा की देखरेख में होगा।

● राजस्थान सरकार ने लम्पी रोग की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है जिसमें डॉक्टर ऑनलाइन परामर्श दे रहे हैं।


राजस्थान सरकार ने हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट) नीति, 2022 एवं एमएसएमई नीति, 2022 जारी की

● राजस्थान की पहली 'हस्तशिल्प नीति' और 'राजस्थान एमएसएमई नीति-2022' को राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत द्वारा 17 सितम्बर, 2022 को जारी किया गया। इससे न केवल प्रदेश में औद्योगिक विकास होगा, बल्कि शिल्पकार, दस्तकार और कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

● 17 सितम्बर, 2022 को उद्योग विभाग, राजस्थान सरकार ने हैंडीक्राफ्ट (हस्तशिल्प) नीति, 2022 एवं एमएसएमई नीति, 2022 जारी की इन नीतियों में हस्तशिल्प उद्योग, हस्तशिल्पियों और छोटे उद्योगों को वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा संबंधी कई प्रावधान किए गए हैं। 

● नई हस्तशिल्प नीति, 2022 से हस्तशिल्प क्षेत्र में 5 वर्षों में 50 हजार से अधिक नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे तथा एमएसएमई नीति, 2022 से एक लाख लोगों को रोजगार और 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां स्थापित होने की संभावना है।

● एमएसएमई नीति-2022 एवं हस्तशिल्प नीति-2022 उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने जारी की।


हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट) नीति-2022


● हैंडीक्राफ्ट नीति में हस्तशिल्पियों व दस्तकारों को तीन लाख तक के ऋण पर पूरा ब्याज सरकार की ओर से वहन करने का प्रावधान है।

● इसमें 18 से 50 वर्ष के हस्तशिल्पियों का सामूहिक बीमा का प्रावधान भी किया गया है।

● राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत दस्तकारों, बुनकरों के बच्चों को मान्यता प्राप्त हस्तशिल्प संस्थान से डिग्री, डिप्लोमा करने पर छात्रवृत्ति का प्रावधान भी किया गया है।

● प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में शिल्पकारों के अंश का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।

● जो हस्तशिल्पी पंजीकृत होंगे उनको रेल, बस के किराए में छूट अथवा किराए के भुगतान का प्रावधान भी इस नीति में है।

● ‘राजस्थान हस्तशिल्प नीति-2022' का उद्देश्य हस्तशिल्पियों के उत्थान के लिए बेहतर मार्केटिंग की व्यवस्था, परम्परागत कलाओं एवं विलुप्त होती कलाओं को पुनर्जीवत करना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

● राज्य की प्रथम हस्तशिल्प नीति-2022 लागू होने से टेक्सटाइल, मेटल एंड वुड, कारपेट, दरी, नमदा, सेरेमिक एवं क्ले आर्ट, पेन्टिंग, लेदर क्राफ्ट, ज्वैलरी आदि के दस्तकारों को लाभ होगा। हस्तशिल्प के क्षेत्र में आगामी 5 वर्षों में 50 हजार से अधिक) नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

हस्तशिल्प नीति-2022 के प्रावधान, लाभ, उद्देश्य 

● प्रदेश की पहली हैंडीक्राफ्ट पॉलिसी में वित्तीय सहयोग के लिए कलाकारों को लोन के ब्याज पर 100% सब्सिडी मिलेगी।

● उत्पादों का निर्यात योग्य बनाने पर फोकस किया जाएगा उद्योग विभाग के अधीन हस्तशिल्प एवं हथकरघा निदेशालय का गठन होगा।"

● राज्य में सभी सरकारी समारोहों में स्मृति चिह्न के रूप में अब केवल प्रदेश के हैंडीक्राफ्ट उत्पाद शामिल होंगे।

● प्रदेश की प्रमुख कलाओं का विशेषज्ञों से डॉक्यूमेंटेशन कराया जाएगा, साथ ही टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन, निर्यात बढ़ाने और रोजगार के लिए 'हैंडीक्राफ्ट डिजाइन सेंटर' बनेगा। 

● रीको हैंडीक्राफ्ट पार्क भी विकसित किया जाएगा। 

● जयपुर में हस्तशिल्प म्यूजियम बनाया जाएगा।

● सीएसआर फण्ड का उपयोग भी हस्तशिल्प विकास के लिए किया जा सकेगा।

● राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हर वर्ष दिसम्बर में हस्तशिल्प सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

यह पॉलिसी अप्रैल 2026 तक प्रभावी रहेगी, इसके बाद रिव्यू कर संशोधन या फिर नई पॉलिसी लाने पर निर्णय होगा।

राजस्थान एमएसएमई नीति 2022

प्रावधान, लाभ, उद्देश्य

● इस नीति को जारी करने का उद्देश्य राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (एसजीडीपी) के साथ-साथ निर्यात में एमएसएमई के योगदान को बढ़ाने के लिए एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करने के लिए एवं अनुकूल नियामक वातावरण के साथ वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान करना।

● इस नीति में ₹10 हजार करोड़ के संचयी निवेश और 1,00,000 व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन के साथ 20,000 नई एमएसएमई इकाइयाँ स्थापित करने की परिकल्पना की गई है।

● नीति में शून्य दोष शून्य प्रभाव (जेडईडी) प्रमाणन प्राप्त करने के लिए 9,000 एमएसएमई उद्यमों को सुविधा देना प्रस्तावित है।

● 'राजस्थान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2022' के तहत् उद्योगों के लिए भूमि, बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

● इसमें स्मार्ट इंडस्ट्रियल एरिया, एमएसएमई क्लस्टर्स का विकास, उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार आदि विपणन व्यवसाय विकास में सहायता आदि पर बल दिया गया है।

● नीति में महिला उद्यमियों, अनुसूचित जाति, जनजाति और निःशक्त श्रेणियों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।

● राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-2019 अधिनियम बनाकर एमएसएमई इकाइयों की स्थापना और प्रवर्तन के लिए अनुमोदन और निरीक्षणों में 3 वर्ष की छूट प्रदान की थी। अब राज्य सरकार 'राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम अधिनियम-2022' में 3 वर्ष की इस अवधि को बढ़ाकर 5 वर्ष करने जा रही है।


पैरा एथलेटिक देवेन्द्र झाझड़िया ने मोरक्को में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री में रजत पदक जीता

● हाल ही में पैरा एथलेटिक देवेन्द्र झाझड़िया ने मोरक्को के मारकेच सिटी में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री में रजत पदक जीता है। उन्होंने जेवेलिन थ्रो स्पर्धा में 60.97 मीटर तक थ्रो कर यह उपलब्धि अपने नाम की है।

● देवेन्द्र झाझड़िया तीन बार पैरालंपिक पदक विजेता भी रह चुके हैं। 

राजस्थान सरकार ने एमएसएमई दिवस पर जयपुर की लूणावत जैम्स को एक्सपोर्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

● 17 सितम्बर, 2022 एमएसएमई दिवस पर राजस्थान सरकार द्वारा प्रीशियस और सेमी प्रीशियस स्टोन सेगमेंट में जयपुर की लूणावत जैम्स को हाईएस्ट ग्रोथ कैटेगरी में वर्ष 2019-20 के लिए निर्यात पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने प्रदान किया।

उद्योग मंत्री ने किया उद्योग रत्न और निर्यात पुरस्कारों का वितरण


● उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत द्वारा जयपुर में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में विभिन्न श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उद्यमियों को 'उद्योग रत्न अवॉर्ड' तथा 'निर्यात पुरस्कार' से 17 सितम्बर, 2022 को समानित किया गया।

● इस पुरस्कार वितरण समारोह में निर्यात संवर्धन के प्रोत्साहन के लिए 29 निर्यातकों को ‘निर्यात प्रोत्साहन पुरस्कार' और विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए 13 उद्यमियों को 'उद्योग रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।

● उक्त पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार- बाबूलाल मारोटिया, (जयपुर) को तथा राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार -  गंगासिंह गौतम, (दौसा) को प्रदान किया गया।

Note:- इस अवसर पर 'इन्वेस्ट राजस्थान समिट' के लिए 29 उद्यमियों के साथ ₹14 हजार करोड़ के निवेश एमओयू का भी आदान-प्रदान किया गया।


Rajasthan Current Affairs of 19 September, 2022


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 512 नई इंदिरा रसोई का शुभारम्भ किया; राजस्थान में अब इंदिरा रसोई की संख्या 870 हो गई है; इंदिरा रसोई योजना में मात्र ₹8 में एक थाली भोजन मिलता है


● 18 सितम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 512 नई इंदिरा रसोई का शुभारम्भ किया। अब राज्य में कुल 870 इंदिरा रसोई हो गई हैं। इंदिरा रसोई योजना में मात्र ₹४ में एक थाली भोजन मिलता है जिसमें दाल, रोटी, सब्जी, अचार शामिल होता है। प्रति थाली पर ₹17 का अनुदान ( पूर्व में ₹12) राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा है। इंदिरा रसोई योजना कोई भूखा न सोए' के संकल्प के साथ 20 अगस्त, 2020 को शुरू की गई थी।


जोधपुर में क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की घोषणा की गई


● हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है। क्रिकेट अकादमी खुलने से खेल प्रतिभाओं व खिलाड़ियों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।


Rajasthan Current Affairs of 20 September, 2022

सीनियर स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप (काल्विन शील्ड) जयपुर ने जीती; फाइनल मैच में कोटा को हराया


● हाल ही में उदयपुर में आयोजित सीनियर स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप (काल्विन शील्ड) जयपुर ने जीती है। फाइनल मैच में जयपुर ने कोटा को हराया। जयपुर ने काल्विन शील्ड 2012 के पश्चात् 10 वर्ष बाद जीती है।

Rajasthan Current Affairs of 22 September, 2022

राजस्थान विधानसभा में राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि' (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित हुआ


21 सितम्बर, 2022 को राजस्थान विधानसभा में राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि (संशोधन) विधेयक, 2020 पारित हुआ। इसके अनुसार निम्न बदलाव हुए :-

● वकालत के अनुभव के आधार पर मिलने वाली राशि पूर्व के ₹50 हजार से ₹8 लाख को अब ₹50 हजार से ₹15 लाख तक किया गया है। अधिकतम राशि 40 वर्ष की सेवा पर मिलती थी अब इसे 50 साल की सेवा पर किया गया है

● मृत्यु होने पर ₹2.5 लाख की बजाय ₹5 लाख मिलेंगे। साधारण बीमारी पर ₹40 हजार की बजाय ₹80 हजार मिलेंगे।

● गंभीर बीमारी पर ₹1 लाख रुपए की बजाय 2 लाख रुपए मिलेंगे।

● उपरोक्त राशि अधिवक्ता कल्याण कोष से देय होगी। वकालतनामा पर टिकट ₹25 से ₹100 किया गया है जिसकी राशि अधिवक्ता कल्याण कोष में जमा होगी।


Rajasthan Current Affairs of 24 September, 2022

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना : पंजीयन शुल्क, एक बारीय कर, सरजार्च एवं ग्रीन टैक्स में पूर्णतया छूट


● राजस्थान की सरकार ने 'कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना' में शामिल सभी स्कूटी योजनाओं में स्कूटी के पंजीयन शुल्क, एक बारीय कर, सरजार्च एवं ग्रीन टैक्स में पूर्णतया छूट दी।

● राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की प्रस्तावित अधिसूचना को 24 सितम्बर, 2022 को मंजूरी प्रदान कर दी है।

● वर्तमान में केन्द्रीय मोटर यान नियम 1989 के नियम-81 के अनुसार दुपहिया वाहन के प्रथम रजिस्ट्रेशन हेतु फीस के रूप में ₹300 की राशि ली जाती है वहीं प्रति वाहन लगभग ₹5000 कर देय है। इस प्रकार छात्राओं को लगभग ₹ 5300 की छूट का लाभ होगा।


Note :- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में पहले से ही कर देय में छूट का प्रावधान है।


'कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना'

● राजस्थान सरकार की 'कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना' 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी है। 

● इस योजना में कई विभागों की स्कूटी योजनाएँ शामिल हैं, प्रमुख इस प्रकार से हैं :-

सभी वर्गों की छात्राओं हेतु 

● उच्च शिक्षा विभाग

एससी की छात्राओं हेतु 

● सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

एसटी की छात्राओं हेतु 

● जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग

सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की छात्राओं हेतु 

● माध्यमिक शिक्षा विभाग

अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं हेतु 

● अल्पसंख्यक मामलात विभाग

विमुक्त, घुमंतु व अर्द्धघुमंतु समुदाय की छात्राओं हेतु 

● सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग


Rajasthan Current Affairs of 25 September, 2022


आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में राजस्थान सरकार ने विभिन्न श्रेणियों में यूजी व पीजी कोर्स में आयुर्वेद विद्यार्थियों का स्टाइपेंड और इंटर्न भत्ते में बढ़ोत्तरी की


हाल ही में राजस्थान सरकार ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के विभिन्न श्रेणियों के छात्रों के स्टाइपेंड व इंटर्न अलाउंस में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

नए प्रस्तावित स्टाइपेंड और भत्ते

(₹ प्रतिमाह में)

कोर्स                वर्तमान राशि   बढ़ी हुई राशि

पीजी प्रथम वर्ष      19,000       55,200

पीजी द्वितीय वर्ष     20,000      58,650

पीजी तृतीय वर्ष      21,000      60,950

यूजी कोर्स               7,000      14,000

Rajasthan Current Affairs of 26 September, 2022

"प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया" (पीएम श्री) योजना में राजस्थान के 716 विद्यालय 


● 'पीएम श्री' योजना के अनुसार विद्यालयों के विकास और उन्नयन के लिए राजस्थान के 716 स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा।

'पीएम श्री' योजना में चिह्नित ये सभी स्कूल मॉडल स्कूल बनेंगे तथा इन सभी विद्यालयों में पूरी तरह से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार पढ़ाई करवाई जायेगी।

● ये 716 मॉडल स्कूल अनुकरणीय स्कूलों की तरह कार्य करेंगे तथा अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे।

स्कूलों को चिह्नित करने की प्रक्रिया :-

● विद्यालयों की चयन प्रक्रिया त्रि-स्तरीय प्रकार की होगी। 

● स्कूलों का चयन यू-डाईस प्लस डाटा के आधार होगा। 

● निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले विद्यालय ही चयनित होंगे। 

● स्कूलों के द्वारा आवेदन ऑनलाइन चैलेंज पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा और यह ऑनलाइन चैलेंज पोर्टल 1 अक्टूबर, 2022 से प्रारम्भ होगा। राज्य द्वारा इनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

'पीएम श्री' योजना के अनुसार प्रत्येक ब्लॉक से 2 विद्यालयों का चयन होगा, इन 2 चयनित विद्यालयों में से एक विद्यालय प्रारम्भिक शिक्षा तथा दूसरा विद्यालय माध्यमिक शिक्षा का होगा।

'पीएम श्री' योजना

● प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 'पीएम श्री' (Pradhan Mantri Schools For Rising India 'PM-SHRI') योजना की शुरूआत करने की घोषणा 5 सितम्बर (शिक्षक दिवस), 2022 को की गई थी।

'पीएम श्री' योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। 

● इसमें खोज उन्मुख, ज्ञान प्राप्ति केन्द्रित शिक्षण पर बल दिया जाएगा तथा नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

'पीएम श्री' योजना के अनुसार पूरे भारत देश में 14,500 स्कूलों के विकास और उन्नयन की घोषणा की गई है।

'पीएम श्री' योजना  वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक के लिए मंजूर हुई है तथा 5 वर्ष के लिए ₹27,360 करोड़ के बजट का प्रावधान है।

● राजस्थान के लिए 'पीएम श्री' योजना में लगभग ₹1500 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।


Rajasthan Current Affairs of 27 September, 2022

राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रतिदिन 5000 से अधिक जल कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया


● हाल ही में राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रतिदिन 5000 से अधिक जल कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान में प्रतिदिन जारी हो रहे जल कनेक्शन की संख्या 3250 तक है जिसे 5000 प्रतिदिन तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।

● 2 अक्टूबर, 2022 को होने वाली ग्राम सभाओं में शत-प्रतिशत जल कनेक्शन वाले गांवों को 'हर घर जल' गांव प्रमाण-पत्र वितरित होंगे।


परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार के आदेशानुसार कार में पिछली सीट पर बेल्ट लगाना अनिवार्य किया गया; उल्लंघन करने पर ₹1000 का चालान होगा


● 27 सितम्बर, 2022 को परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि कार में फ्रंट सीट के साथ ही पिछली (बैक) सीट पर बैठने वाले यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। 

सड़क परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार इस संबंध में पूर्व में आदेश जारी कर चुकी है।

● परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार केन्द्रीय मोटर यान नियम, 1989 के नियम 125 (1) (क) के अनुसार एम-1 श्रेणी के वाहनों (चालक के अतिरिक्त अधिकतम आठ सीटर यात्री वाहन) में फ्रंट सीट के अलावा फ्रंट फेसिंग रीयर सीट पर बैठे यात्रियों को सीट बेल्ट लगानी अनिवार्य है। 

● यदि पिछली सीट पर बैठे यात्री सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो उनका चालान काटा जाएगा।

'आदि महोत्सव 2022 कोटडा' उदयपुर जिले में आयोजित किया गया 

'आदि महोत्सव 2022 कोटड़ा' का शुभारंभ राजस्थान के उदयपुर जिले में 27 सितम्बर, 2022 (विश्व पर्यटन दिवस) को किया गया।

'आदि महोत्सव 2022 कोटड़' का शुभारंभ जिला प्रशासन, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में जिले के सुदूर आदिवासी अंचल कोटड़ा ब्लॉक में किया गया।

'विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं

● इस दो दिवसीय 'आदि महोत्सव 2022 कोटड़' में मेवाड़ व राज्य की लोक संस्कृति के साथ ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।

विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों की प्रस्तुतियां :-

इस 'आदि महोत्सव 2022 कोटड़' में 

  • पश्चिम बंगाल के नटुआ नृत्य

  • ओडिशा के सिंगारी नृत्य

  • गुजरात के राठवा नृत्य

  • महाराष्ट्र के सोंगी मुखौवटे नृत्य 

  • मध्य प्रदेश के गुटुम्ब बाजा नृत्य 

की प्रस्तुतियाँ शामिल हैं।

'रंगायन' का विमोचन- 

● आदि महोत्सव - 2022 के उपलक्ष्य में भारतीय लोक  मंडल के सांस्कृतिक प्रकाशन 'रंगायन' का जनजाति विशेषांक प्रकाशित किया गया, तथा इसका विमोचन भी किया गया। 

'रंगायन' के इस विशेषांक में देशभर की जनजाति कला व संस्कृति की जानकारी दी गई है।

27 सितम्बर, 2022 से 'विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

● राजस्थान में विशेष योग्यजन आयुक्तालय द्वारा 27 सितम्बर, 2022 से ' विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

● इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के 7 संभागों की 392 तहसीलों में शिविर लगाए जाएंगे।

● कार्यक्रम की शुरुआत बीकानेर संभाग की नोखा तहसील से की गई। 

● इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष योग्यजन से संबंधित कार्यक्रम विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र, उपकरण वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और अन्य योजनाओं से इन्हें जोड़ा गया।

Rajasthan Current Affairs of 28 September, 2022


जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के 16वें संस्करण का अयोजन 19 से 23 जनवरी, 2023 को आमेर (जयपुर) में प्रस्तावित


● जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के 16वें संस्करण का आयोजन 19 से 23 जनवरी, 2023 को आमेर (जयपुर) में आयोजित होगा। इस साहित्योत्सव में साहित्य, संवाद, संगीत, प्रस्तुति, कला और स्थानीय व्यंजनों से रूबरू कराया जाएगा।

● इस फेस्टिवल में दुनियाभर के प्रसिद्ध अवॉर्ड विनर अपनी पुस्तकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें नोबल, बुकर पुलित्जर, साहित्य अकादमी, वीमेन्स प्राइज और वैली गिफर्ड से सम्मानित वक्ता होंगे।



Rajasthan Current Affairs of 29 September, 2022

2 अक्टूबर को सूखा दिवस घोषित किया गया

● राजस्थान सरकार ने 2 अक्टूबर, 2022 'महात्मा गांधी जयंती' को सूखा दिवस घोषित किया है। सूखा दिवस के दिन प्रदेश के जिलों में अधिकारी और कर्मचारी निगरानी करेंगे।


2 अक्टूबर को राजस्थान के हर गांव-वार्ड में चिरंजीवी सभाओं का आयोजन

● राजस्थान में 2 अक्टूबर, 2022 को चिरंजीवी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय वार्ड पर चिरंजीवी ग्राम/वार्ड सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) ने ₹3106 करोड़ की वृहद परियोजना को मंजूरी दी भरतपुर धौलपुर के 1,085 गांवों को चम्बल का पानी मिलेगा


● 29 सितम्बर, 2022 को राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति ने भरतपुर जिले के 8 शहरो एवं 953 गांवों व धौलपुर जिले के 132 गाँवों (कुल 1085) को चम्बल नदी का पानी उपलब्ध कराने के लिए ₹3106 करोड़ की चम्बल धौलपुर भरतपुर वृहद पेयजल परियोजना को मंजूरी दी है।

● भरतपुर जिले के 8 शहर भरतपुर, रूपवास, उच्चैन, कुम्हेर, डीग, नगर, कामां एवं सीकरी हैं। इनकी अनुमानित आबादी 37 लाख 89 हजार को वर्ष 2054 तक पेयजल से लाभान्वित किया जाएगा।

Rajasthan Current Affairs of 30 September, 2022

राजस्थान के आठ विश्वविद्यालयों में राज्यपाल ने कुलपति की नियुक्ति की


30 सितम्बर, 2022 को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आठ विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त किए। ये निम्न हैं


● डॉ. अभय कुमार व्यास को कृषि विश्वविद्यालय, कोटा । 

● प्रो. बगदा राम चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर।

● डॉ. अरुण कुमार को स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर।

● प्रो. रामसेवक दुबे को जगदगुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर।

● डॉ. अजीत कुमार को महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ।

● प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृषणन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर।

● प्रो. कैलाश सोढाणी को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा ।

● डॉ. बलराम सिंह को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर (जयपुर) ।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'सौर कृषि आजीविका योजना' को मंजूरी दी; अनुपयोगी कृषि भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकेंगे किसान-


● हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को अपनी अनुपयोगी अथवा बंजर कृषि भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने में सहायता के लिए 'सौर कृषि आजीविका योजना' को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत किसानों को अपनी अनुपयोगी भूमि लाभकारी लीज दर पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए देकर आजीविका उपार्जित करने में सुविधा होगी। इस योजनान्तर्गत ऑनलाइन पोर्टल भी विकसित किया गया है ।


अन्य महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स सितम्बर 2022 संक्षिप्त रूप में

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने  मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण किया 


● नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने जयपुर के प्रताप नगर में राजस्थान आवासन मंडल द्वारा विकसित ‘मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना' का 8 सितम्बर, 2022 को लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर उन्होंने योजना के आवंटी 5 शिक्षकों एवं 5 प्रहरियों को फ्लैट का कब्जा पत्र एवं चाबी सौंपी।

● उल्लेखनीय है कि इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 20 दिसम्बर, 2019 को की गई थी, जबकि योजना का शिलान्यास नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल द्वारा 27 मई, 2020 को किया गया।


सवाई माधोपुर की सात ग्राम पंचायत फ्रेंडली ग्राम पंचायत

● सवाई माधोपुर की सात ग्राम पंचायतों को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गर्ल फ्रेण्डली ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया गया है।

● इसी प्रकार अब राज्य के प्रत्येक जिले में दो ग्राम पंचायतों को गर्ल फ्रेण्डली ग्राम पंचायत के रूप में विकसित जाएगा।

● ग्राम पंचायतों को गर्ल फ्रेण्डली ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के क्रम में सम्बन्धित जिलों के उप-निदेशक, सहायक निदेशकों सहित चिन्हित ग्राम पंचायतों की साथिन और सुपरवाइजर के लिए 15 सितम्बर, 2022 को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


आदर्श विधानसभा अध्यक्ष


● राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी को भारतीय छात्र संसद द्वारा पुणे में 16 सितम्बर, 2022 को आयोजित होने वाले 'आदर्श विधानसभा अध्यक्ष' का विशेष सम्मान दिया गया है।

● उल्लेखनीय है कि 12वीं भारतीय छात्र संसद का आयोजन पुणे में राजकीय एमआईटी स्कूल और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, कोसरूड द्वारा 15-17 सितम्बर, 2022 को आयोजित किया गया। था।


हिन्दी सेवा पुरस्कार

● चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन के लिए डॉ. गुंजन गर्ग एवं डॉ. गोपाल काबरा को 'हिंदी सेवा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है।

● उन्हें यह पुरस्कार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सवाई मानसिंह चिकित्सालय महाविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय 'हिन्दी दिवस समारोह' में 14 सितम्बर, 2022 को प्रदान किया गया।


'हिन्दी सेवा पुरस्कार'

● हिन्दी लेखन करने वाले साहित्यकारों, पत्रकारों, विज्ञान और तकनीकी, विधि एवं कृषि सहित 6 वर्गों में उत्कृष्ट लेखन को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा ₹50 हजार की राशि के साथ 'हिन्दी सेवा पुरस्कार दिया जाता है। 

राजस्थान पेट्रो जोन

● प्रदेश में बजट घोषणा के अनुरूप रिफाइनरी के साथ पचपदरा, बाड़मेर में राजस्थान पेट्रो जोन (आरपीजेड) रीको के सहयोग से विकसित किया जाएगा। 

● इस जोन में ₹25 हजार करोड़ से अधिक राशि के निवेश प्रस्तावित हैं।


डीबीटी में राजस्थान चौथे स्थान पर

● बेहतर सर्विस डिलीवरी और पारदर्शिता की सोच के साथ शुरू की गई 'जन-आधार योजना' के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण 'डीबीटी' (Direct Benefit Transfer DBT) के मामले में राजस्थान पूरे देश में चौथे स्थान पर है।

● जन-आधार योजना के बारे में- इस योजना की एक प्रमुख विशेषता यह है कि जन-आधार कार्ड में मुखिया महिला को चुना जाता है।

● राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जन-आधार कार्ड) के माध्यम से लिया जा सकता है।

● इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जा सकता है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें प्रत्येक परिवार का जन-सांख्यिकीय और सामाजिक-आर्थिक जानकारियों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है।


बाल संरक्षण यात्रा का पाँचवाँ चरण

● प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आम लोगों, स्कूलों तथा बच्चों के अधिकारों से जुड़े प्राधिकारियों को जागरूक के क्रम में 'बाल संरक्षण संकल्प यात्रा' का पाँचवाँ चरण 5 सितम्बर, 2022 से भीलवाड़ा जिले से प्रारम्भ हुआ।

● इस यात्रा ने 21 सितम्बर, 2022 तक जिले के विभिन्न पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर राज्य सरकार की बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

● साठ संकल्पों पर आधारित इस यात्रा का उद्देश्य गाँव ढाणी में जाकर बच्चों को स्कूलों से जोड़ने, बाल श्रम, बाल हिंसा, बाल तस्करी एवं बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जागरूकता का संदेश देना।


कॉनफैड के उत्पाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर

● प्रदेश के उपभोक्ताओं को 'राज्य सहकारी उपभोक्ता भण्डार' के उत्पाद अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी उपलब्ध करवाए जाएँगे।

● कॉनफैड के उत्पाद (मसाले, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ‘उपहार के ब्राण्ड नाम से बेचे जा रहे हैं।



आभानेरी महोत्सव-2022

● दौसा के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध आभानेरी की चाँद बावडी पर 'आभानेरी फेस्टिवल-2022' का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा 27-28 सितम्बर, 2022 को किया गया।

● चाँद बावड़ी का निर्माण गुर्जर-प्रतिहार वंश के राजा मिहिर भोज द्वारा करवाया गया। राजा मिहिर भोज को चाँद नाम से भी जाना जाता था, अतः उन्हीं के नाम पर इस बावड़ी का नाम 'चाँद बावड़ी' पड़ा है।


अनुजा निगम के पोर्टल का शुभारम्भ

● सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली द्वारा 'राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड' (अनुजा निगम) के पोर्टल का शुभारम्भ 22 सितम्बर, 2022 को किया गया।

● इस पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, विशेष योग्यजन और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को व्यक्तिगत ऋण देने के लिए गठित ₹500 करोड़ के अनुसूचित जाति विकास कोष से ऋण लेने को आसान बनाया गया है। 

● वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऋण की प्रक्रिया इसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकेगी तथा आवेदन स्वीकृत होने पर ऋण राशि सीधे आवेदक के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।


डूंगर राम गेदर

● ‘शिल्प एवं माटी कला बोर्ड' के मनोनीत अध्यक्ष डूंगर राम गेदर ने बोर्ड के अध्यक्ष का पद्भार 19 सितम्बर, 2022 को ग्रहण किया।

● उल्लेखनीय है कि फरवरी 2022 में गेदर को शिल्प एवं माटी कला बोर्ड में उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया था। इस आदेश के अधिक्रमण में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के मेमोरण्डम ऑफ एसोसिएशन के नियम द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उन्हें हाल ही में अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

तसनीम मेहजबीन

● उदयपुर की तसनीम मेहजबीन ने यूनाइटेड किंगडम के मैनचेस्टर में सम्पन्न 'वन यंग वर्ल्ड समिट' में भाग लेकर राजस्थान के नाम को गौरवान्वित किया है। वह इस समिट में भाग लेने वाली राजस्थान से एकमात्र सदस्य थीं।

● इस समिट में भाग लेने के लिए बोहरा समुदाय की तसनीम का चयन सामाजिक कार्यों, लीडरशिप के कार्य और नवाचार के कार्यों के आधार पर चार चरणों के बाद हुआ था।

● 'वन यंग वर्ल्ड समिट' का आयोजन मैनचेस्टर (ब्रिटेन) में 5-8 सितम्बर, 2022 को किया गया था। इसमें विश्व के 201 देशों के 2,000 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था।

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान : द्वितीय चरण

● चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 'उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान : द्वितीय चरण' प्रदेश के 21 जिलों में 18 सितम्बर को संचालित किया गया। इसमें 69 लाख से अधिक बच्चों को दोबूँद- जिंदगी की 'पोलियो ड्रॉप्स' पिलाई गईं।

● इस वर्ष के प्रथम चरण में 4 जिलों- अलवर, बाड़मेर, भरतपुर एवं जोधपुर में 19 जून, 2022 को पोलियो अभियान आयोजित कर जन्म से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गई थी।

● देश में पोलियो का अंतिम रोगी 13 जनवरी, 2011 को पश्चिम बंगाल में मिला था। 

● तीन वर्ष तक लगातार पोलियो मुक्त रहने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को 27 मार्च, 2014 को 'पोलियो मुक्त देश' घोषित किया गया था।

अन्य महत्वपूर्ण Current affairs सितम्बर 2022

● मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदेश में करवाए वरिष्ठ मतदाता के भौतिक सत्यापन से सामने आए आँकड़ों के अनुसार प्रदेश के 33 जिलों में 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के 14,976 मतदाता हैं। इस आयु वर्ग के सबसे अधिक 1,688 वृद्ध मतदाता झुंझुनूँ जिले में हैं और सबसे कम 73 बारौँ जिले में हैं।

● राजस्थान में विगत दो वर्षों में भूमिगत जल का दोहन एक प्रतिशत बढ़ा है। वर्ष 2020 में तैयार 'ग्राउंड वॉटर रिसोर्स एसेसमेंट रिपोर्ट’ में भूजल दोहन 150 प्रतिशत था, जो वर्ष 2022 में बढ़कर 151 प्रतिशत हो गया है।

● उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राज्य विधानसभा में अभिनन्दन समारोह 20 सितम्बर, 2022 को आयोजित किया गया।

● 'कुपोषण मुक्त राजस्थान' के लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश भर में 'राष्ट्रीय पोषण माह' 1-30 सितम्बर, 2022 तक मनाया गया।

● बाड़मेर के स्मृति उद्यान में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी की उपस्थिति में 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' का आयोजन 11 सितम्बर, 2022 को किया गया। यह दिवस वन विभाग के वन रक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है।

● आम लोगों में प्रदेश में निवेश आकर्षित करने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राजस्थानसरकार द्वारा 25 सितम्बर, 2022 तक 'इन्वेस्ट राजस्थान क्विज' का आयोजन किया गया।

● प्रदेश में 'वीव वॉक' का द्वितीय चरण 10 सितम्बर, 2022 से शुरू किया गया। इसमें प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के 50 से अधिक बुनकरों ने हिस्सा लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ