Rajasthan current affairs July 2023 in hindi PDF


Rajasthan current affairs July 2023 in hindi PDF



प्रधानमंत्री ने सीकर से विभिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया


● प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने राजस्थान प्रवास के दौरान 27 जुलाई, 2023 को सीकर से विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

● प्रधानमंत्री ने यहाँ चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर में पाँच नए चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन किया तथा सात चिकित्सा महाविद्यालयों का शिलान्यास भी किया।

● जहाँ सात मेडिकल कॉलेजों की आधारणशिला रखी गई, उनमें बारां बूँदी, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और टोंक शामिल हैं।

● इसके अलावा प्रधानमंत्री ने उदयपुर (2), बाँसवाड़ा (2), प्रतापगढ़ (1), डूँगरपुर (1) जिलों में छह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया।

● प्रधानमंत्री द्वारा जोधपुर में केन्द्रीय विद्यालय, तिवरी का भी उद्घाटन किया गया।

● सल्फर- युक्त यूरिया की एक नई किस्म यूरिया गोल्ड का शुभारम्भ।

● प्रधानमंत्री द्वारा अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह-लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का लोकार्पण किया गया।

● 500 किमी से अधिक लम्बा यह खण्ड, राजस्थान में हनूमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गाँव से जालौर जिले के खेतलावास गाँव तक फैला हुआ है, जिसे लगभग ₹ 11125 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है।


प्रसव वॉच को मिला “नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलैंस अवॉर्ड"


● नई दिल्ली में आयोजित 'नेशनल हैल्थ टेक इनोवेशन कॉन्क्लेव' मैं राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की 'प्रसव बॉच' एप्लीकेश  को 'नेशनल पब्लिक हैल्थ एक्सीलैंस अवॉर्ड' से 27 जुलाई, 2023 को सम्मानित किया गया।

● प्रसव वॉच' एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार के क्षेत्र में अभिनव इनोवेशन के लिए प्रदान किया गया है।

● उल्लेखनीय है कि राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है जिसमें 'राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन' के अन्तर्गत मातृ स्वास्थ्य अनुभाग द्वारा राज्य की प्रमुख उच्च प्रसवभार वाले 360 मेडिकल इंस्टीट्यूट पर करवाए जा रहे संस्थागत प्रसवों की डिजिटलाइज क्लिनिकल केयर और मॉनिटरिंग के लिए प्रसव वॉच' एप्लीकेशन संचालित की जा रही है।

राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन को मंजूरी


● प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर 'राजस्थान। औद्योगिक सुरक्षा बल' का गठन किया जाएगा।

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को जुलाई 2023 में मंजूरी दे दी है।

बटालियन- राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल में तीन बटालियन गठित की जाएँगी।

● इन बटालियन का मुख्यालय भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ एवं बालोतरा में होगा।


नॉर्थ डेहली फोल्ड बेल्ट अलवर में लेड, जिंक सिल्वर खनिज की खोज

● नॉर्थ डेहली फोल्ड बेल्ट अलवर की रैणी तहसील के बिलेटा के पास लेड, जिंक और सिल्वर डिपोजिट के स्पष्ट संकेत मिलने के बाद राज्य सरकार ने राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट से विस्तृत एक्सप्लोरेशन कराने का निर्णय लिया है।

● अलवर के रैणी के बिलेटा के पास के लगभग 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में डिपोजिट मिलने की सम्भावना है।

● इस क्षेत्र से एकत्रित किए गए सेंपल्स में लेड, जिंक सिल्वर सल्फाइड मिनरल्स, कॉपर, पायराइट मिनरल्स के डिपोजिट की संभावना व्यक्त की गई है।

● यह पहला अवसर है जब नॉर्थ डेहली फोल्ड बेल्ट में लेड, जिंक, सिल्वर के डिपोजिट के स्पष्ट संकेत मिले हैं।

● अभी तक साउथ डेहली फोल्ड बेल्ट में उदयपुर, भीलवाड़ा राजसमंद और अजमेर में लेड, जिंक, सिल्वर के डिपोजिटस मिले हैं और इन क्षेत्रों में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा माइनिंग की जा रही है। 


नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के इको सेंसिटिव जोन का प्रारूप तैयार


● नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र के लिए जोनल मास्टर प्लान का प्रारूप तैयार कर लिया गया है।

● जोनल मास्टर प्लान जयपुर स्थित 'मालबीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेव्नोलॉजी' के द्वारा तैयार किया गया है।

● वन्यजीव अभयारण्य के पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा के लिए आस-पास के क्षेत्र को इको-सेंसिटिव क्षेत्र घोषित किया जाता है।

● ऐसे क्षेत्र वनों की कमी और मानव-पशु संघर्ष को कम करने में भी अहम भूमिका अदा करते हैं।

● इको-सेंसिटिव क्षेत्र संरक्षित क्षेत्र प्रबंधन के कोर और बफर मॉडल पर आधारित हैं, जिसके माध्यम से स्थानीय क्षेत्र समुदायों को भी संरक्षित और लाभान्वित किया जाता है।

राजस्थान में कुल 44 अधिसूचित वेटलैंड


● पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वेटलैंड्स के संरक्षण एवं एकीकृत प्रबंधन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के 9 जिलों में कुल 44 अधिसूचित आर्द्रभूमि की सूची जारी की गई है।

● इसके अन्तर्गत बारां जिले में सर्वाधिक 2 वेटलैंड्स होगे।


Rajasthan current affairs July 2023 in hindi PDF


Rajasthan current affairs July 2023 in hindi PDF



राइट-दू-हेल्‍थ के नियम व उपनियमों के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित


● विधानसभा द्वारा पारित स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम-2022 के सम्बन्ध में बनाए जा रहे नियम व उपनियमों के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है।


समिति के अध्यक्ष


● इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एण्ड बिलियरी साइंसेज नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस. के. सरीन को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।


समिति का कार्य 


● उक्त समिति स्वास्थ्य का अधिकार कानून से जुड़े सभी हितधारकों से गहन विचार-विमर्श करके, उनके द्वारा दिए गए उपयोगी सुझावों को शामिल करते हुए अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को भेजेगी।


राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन 


● राजस्थान सरकार द्वारा' तेली समुदाय के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए 'राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड का गठन किया गया है।

● मुख्य मंत्री अशोक गहलोत की मंजूरी के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विभाग ने इसके गठन सम्बन्धी आदेश जुलाई, 2023 में जारी कर दिए।

राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा विगत तीन वर्ष के पुरस्कार घोषित

● राज्य के साहित्य को प्रोत्साहित, सम्मानित और संवर्धित करने के लिए स्थापित स्वायतशासी संस्थान “राजस्थान साहित्य अकादमी,

उदयपुर' द्वारा वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 के शेष पुरस्कारों की घोषणा 24 जुलाई, 2023 को की गई।


Rajasthan current affairs July 2023 in hindi PDF


पुरस्कार राशी 

● मीरा पुरस्कार- ₹ 75 हजार पुरस्कार, कन्हैयालाल

● सुमनेश जोशी पुरस्कार- ₹ 21 हजार पुरस्कार

● सुधींद्र पुरस्कार, रागेह राघव पुरस्कार, देवराज उपाध्याय पुरस्कार, कन्हैया लाल सहल पुरस्कार, देवी लाल सामर, शंभूदयाल सक्सेना पुरस्कार : ₹3। हजार


प्रशासनिक विभाग : कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग बोर्ड का प्रशासनिक विभाग होगा।

कार्य : बोर्ड तेली समुदाय के लोगों के उत्थान हेतु नवीन योजनाएं बनाकर तथा समस्याओं की पहचान कर राज्य सरकार को सुझाव भेजेगा। 

● बोर्ड तेली घाणी के सरेक्षण एवं संवर्धन के साथ ही युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण, उद्यमिता संवर्धन, रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों को बढावा देने सहित अन्य कार्य करेगा।


ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स के कल्याण के लिए विधेयक पारित 


● ओला, स्विगी, उबर, जोमेटो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से गिग वर्कर्स के रुप में जुड़े लाखों युवाओं के हितों का संरक्षण करने के उद्देश्य से राज्य विधानसभा द्वारा 24 जुलाई, 2023 को “राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार (रजिस्ट्रीकरण और कल्याण) विधेयक- 2023' पारित किया गया है ।

● इसके साथ ही गिग (GIG) वर्कर्स के कल्याण के लिए, विधेयक पारित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।

● विधेयक के तहत्‌ राज्य में राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग कर्मकार सामाजिक सुरक्षा और कल्याण निधि का गठन किया जाएगा।

● उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की स्थापना और ₹ 200 करोड़ की राशि' से गिग वर्कर्स वेलफेयर एण्ड डबलपमेंट फण्ड के गठन की घोषणा की थी।


राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर विधेयक - 2023 विधानसभा में पारित


● राजस्थान विधानसभा में राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर विधेयक-2023 को 20 जुलाई, 2023 को पारित कर दिया गया।

● इस विधेयक के पारित हो जाने से अब राज्य में दो पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हो जाएँगे।

● बीकानेर में 'पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पहले से ही स्थित है।

इस विधेयक के पारित होने से जोबनेर में स्थापित होने वाले नवीन विश्वविद्यालय का अधिकार क्षेत्र 7 जिलों का होगा।

● बीकानेर में स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्व- विद्यालय के अधिकार क्षेत्र में 16 जिले होगे।


'मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक-2023

● जोधपुर में 'मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय' स्थापित करने के उद्देश्य से राजस्थान विधानसभा में 20 जुलाई, 2023 को “मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय विधेयक-2023 ' पारित किया गया।

● इस विश्वविद्यालय को खोलने के लिए ₹500 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।


राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक - 2023


● राजस्थान विधानसभा द्वारा 20 जुलाई, 2023 को पारित “राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक -2023' मृत शरीरों की गरिमा को सुनिश्चित करते हुए इनके धरना-प्रदर्शन में किए जाने वाले दुरुपयोग पर प्रभावी रोक लगाएगा।

● इस विधेयक से लावारिस शर्वों की डीएनए एवं जेनेटिक प्रोफाइलिंग कर डाटा सरेक्षित भी किया जाएगा ताकि भविष्य में उनकी पहचान हो सके।

● परिजन द्वारा मृत व्यक्ति का शव नहीं लेने की स्थिति में विधेयक में एक वर्ष तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

● परिजन द्वारा धरना-प्रदर्शन में शव का उपयोग करने पर भी 2 वर्ष तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

● परिजन से भिन्न अन्य व्यक्ती द्वारा शव नहीं लेने का विरोध करने पर 6 माह से 5 वर्ष तक की सजा एवं जुर्माने से दण्डित करने का प्रावधान किया गया है।

● कार्यपालक मणिस्ट्रेट को मृतक का अंतिम संस्कार 24 घंटे में कराने की शक्ति प्रदान की गईं है।

● परिजनो द्वारा शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की स्थिति में लोक पाधिकारी द्वारा अंतिम संस्कार किया जा सकेगा।

राजस्थान संगठित अपराध का नियंत्रण विधेयक - 2023

● राजस्थान विधानसभा द्वारा 20 जुलाई, 2023 को पारित राजस्थान संगठित अपराध का नियंत्रण विधेयक - 2023' में अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त करने के साथ ही विशेष न्यायालयों की स्थापना एवं विशेष लोक अभियोजकों की नियुक्ति करने के प्रावधान किए गए हैं, ताकि मुकदमों का शीघ्र निस्तारण हो सके।

● इस तरह का कानून बनाने वाला राजस्थान देश का चौथा राज्य है। पूर्व में महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं गुजरात में इस तरह के कानून लागू किए जा चुके हैं।

● उल्लेखनीय है कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-5 के अन्तर्गत राज्य सरकार विशेष प्रक्रिया के कानून बना सकती है, जिसके अन्तर्गत यह विधेयक लाया गया है।


राज्य विधानसभा में पारित अन्य प्रमुख विधेयक


कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक-2023

● इस रीजन में कोटा शहर, केथून (जिला कोटा), व़ालेड़ा व केशवरायपाटन (जिला बूँदी) सहित 292 गाँवों को शामिल' किया गया है।

राजस्थान आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर (नाम  परिवर्तन और संशोधन) विधेयक-2023

● अधिनियम के प्रभावी होने पर राजस्थान आई. एल, डी. कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर का नाम विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर होगा।

इसके माध्यम से इस विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण के स्तर की समय-समय पर जाँच सुनिश्चित हो सकेगी।

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक-2023


● प्राधिकरण का बिल पास होकर एक्ट बन जाने से प्रदेश में' आयोजित होने वाले मेले व पदयात्राएँ अधिक सुरक्षित व सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो सकेंगे।

● राज्य मेला प्राधिकरण का गठन वर्ष 2011 में किया गया था।

राजस्थान सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक -2023


● राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम-2001 में संशोधन' नए प्रावधानों के अन्तर्गत अब रजिस्ट्रार बिना न्यायालय की ' अनुमति के सोसायटी के अभिलेखों एवं सम्पत्ति की तलाशी ले सकेंगे तथा इनका अधिग्रहण कर सकेंगे।

● विधेयक के माध्यम से अधिनियम की धारा-63 की उप धारा 3 को भी हटाया जाएगा।

राजस्थान विधियाँ निरसन विधेयक-2023

● प्रशासन एवं प्रबंधन कारागारं अधिनियेम - 1894 एवं राजस्थान बंदी अधिनियम -1960 में समय-समय पर किए गए विभिन्न संशोधनों को एकजाई कर यह विधेयक लाया गया है।

● खुले शिविर के मामले में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर है। देश के लगभग 40 प्रतिशत खुले बंदी शिविर राजस्थान में हैं।

● प्रदेश की 96 प्रतिशत जेलों में वीसी के माध्यम से पेशी की सुविधा उपलब्ध है।

महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एण्ड सोशियल साइंसेज विधेयक-2023


● "महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एण्ड सोशियल साइसेज' की स्थापना टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियल साइसेज की तर्ज पर की जाएगी।

इस सम्बन्ध में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियल साइसेज व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ एमओयू किया गया है।


राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान विधेयक-2023


● 'राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान” जोधपुर में स्थापित किया जा रहा है। यहाँ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे तकनीकी क्षेत्र के विशेषज्ञ तैयार होंगे।

न्यूनतम आय गारंटी विधेयक 2023 विधानसभा में पारित


● राजस्थान विधानसभा द्वारा 2। जुलाई, 2023 को “राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक-2023' को पारित कर दिया गया।

● राजस्थान इस विधेयक को पेश करने वाला देश का प्रहला राज्य है।


विधेयक के प्रावधान 

● इस विधेयक के कानून बनने के बाद राजस्थान में अब सभी ग्रामीण और शहरी परिवारों को एक वर्ष में 125 दिन सुनिश्चित रोजगार मिलेगा।

● विधेयक के तहत राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत्‌ वृद्ध, विशेष योग्यजन, विधवा या एकल महिला लाभार्थियों को हर महीने न्यूनतम ₹ 1,000 पेंशन मिलेगी।

● इसमें 15 प्रतिशत स्वतः वृद्धि का प्रावधानं किया गया है, जो जुलाई में 5 प्रतिशत एवं माह जनवरी में 10 प्रतिशत की दर से होगी। इस वृद्धि की आधार राशि ₹ 1000 होगी।


अन्य पारित विधेयक

● राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) (संशोधन) विधेयक, 2023 सार्वजनिक भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक एवं नकल रोकने के उद्देश्य से पूर्व में लागू 'राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम-2022' विधेयक में अधिक सख्त सजा का प्रावधान करते हुए यह संशोधन विधेयक लाया गया है।

● अब इसके अन्तर्गत कारावास की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष तथा अधिकतम अवधि 10 वर्ष से बढ़ाकर आजीवन तक करने का प्रावधान किया गया है।

विश्व जनसंख्या दिवस पर राज्य-स्तरीय सम्मान समारोह 

● विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य-स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन जयपुर में 11 जुलाई, 2023 को किया गया।

● इस समारोह में विभिन्‍न श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए, जिनमें से प्रमुख निम्नवत हैं-

श्रेणीवार पुरस्कार 

संस्थागत पुरस्कारों की श्रेणी : झालावाड़ जिला (1) हनुमानगढ़ जिला (2) एवं प्रतापगढ जिला (3), बूँदी जिला (4)

पीपीआईयूसीडी निवेशन : झालावाड़ जिला प्रथम

सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली पंचायत समिति : शाहपुरा पंचायत समिति, भीलवाड़ा (1), राजसमंद पंचायत समिति (2) पीसांगन पंचायत समिति, अजमेर (3)

सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली ग्राम पंचायत : सलोदा ग्राम पंचायत, राजसंमद (1), मोयणा ग्राम पंचायत, अजमेर (2), ग्राम पंचायत छापली, राजसमंद (3)

सरकारी चिकित्सालय की श्रेणी : जिला अस्पताल नीमकाथाना, सवाई माधोपुर जिले की सीएचसी बौंली और अजमेर जिले की सिंघावल पीएचसी सर्वश्रेष्ठ रही।

निजी चिकित्सालय : श्यामा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल, दौसा (1), सीटी अस्पताल, भीलवाड़ा (2)

एनजीओ की श्रेणी में एफआरएचएस इंडिया जयपुर तथा कोटा जिले का परिवार सेवा संस्थान सम्मान पाने में सफल रहा।

आवासन मंडल को 'एक्सीलेंस इन पीएसयू”

● मुम्बई के ताज होटल में 3 जुलाई, 2023 को आयोजित समारोह में 'राजस्थान आवासन मंडल' को “एक्सीलेंस इन पीएसयू पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

● इसके साथ ही आवांसन आयुक्त पवन अरोड़ा को 'एग्जमप्लरी लीडर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

● उक्त दोनों राष्ट्रीय पुरस्कार “वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस' की ओर से प्रदान किए गए हैं।

● उल्लेखनीय है कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के नेतृत्व में विगत चार वर्षों में मण्डल को कुल 31 अवॉर्ड मिल चुके हैं।

पी.जी. आई 2.0 में राजस्थान को मिला आकांक्षी -1 ग्रेड


● शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों हेतु प्रदर्शन क्रम निर्धारण सूचकांक 2.0 पर एक रिपोर्ट तथा वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 के लिए जिलों के प्रदर्शन क्रम निर्धारण सूचकांक (पीजीआई-डी ) पर संयुक्त रिपोर्ट 9 जुलाई, 2023 को जारी की गई।

● पीजीआई को पहली बार वर्ष 2017-18 के लिए जारी किया गया था।

● पीजीआई 2.0 को निम्न 6 डोमेन में बाँटा गया है- अधिगम परिणाम , बुनियादी ढाँचे और सुविधाएँ शासन प्रक्रिया और शिक्षक शिक्षा तथा प्रशिक्षण


'पीजीआई 2.0 में राजस्थान का प्रदर्शन

● राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों हेतु प्रदर्शन क्रम निर्धारण सूचकांक में राजस्थान को 577.5 के स्कोर के साथ आंकाक्षी-। ग्रेड प्रदान की गई है।


विभिन्‍न डोमेन में राजस्थान की स्थिति

Rajasthan current affairs July 2023 in hindi PDF



पीजीआई-डी में राजस्थान का प्रदर्शन 

● 'पीजीआई-डी' द्वारा एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस , नेशनल अचीवमेंट सर्वे , 2017 और सम्बन्धित जिलों द्वारा उपलब्ध कराएं गए डेटा सहित विभिन्‍न स्रोतों से एकत्र किए गए आँकड़ों के आधार पर स्कूली शिक्षा में जिला-स्तरीय प्रदर्शन का आकलन किया गया है।

मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम

● प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम का आयोजन 9-5 अगस्त, 2023 को किया जाएगा।

● इस कार्यक्रम में बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में देशज प्रकार के 75 या अधिक पौधों को लगाया जाएगा।

● आजादी का अमृत महोत्सव के समापन पर आयोजित किये जारहे इस कार्यक्रम में हर ग्राम से माटी का कलश ग्राम पंचायत तक एवं ग्राम पंचायतों से माटी का कलश ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा।

● ब्लॉक से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों द्वारा यह माटी कलश ब्लॉक से देश की राजधानी तक लाया जाएगा जहाँ राष्ट्रीय स्तर का समारोह होगा।

शैलपलक्कम- गाँव, ब्लॉक, स्थानीय निकायों के स्तर पर अमृत सरोवर के पास, वाटर बॉडी, पंचायत बिल्डिंग, स्कूल के पास स्थानीय वीरों को श्रद्धांजली देने के लिए एक समर्पित श्रद्धांजली स्थल 'शैलपलक्कम' बनाया जाएगा।

● इसी स्थल पर ॥5 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता सैनानियों एवं उनके परिवारों, शहीदों का सम्मान, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे एवं पाँच प्रण लिए जाएँगे।

● शहरी निकायों में भी इसी प्रकार के आयोजन होगे।

सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप में राजस्थान ने जीते 17 पदक 

● 32वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला व पुरुष बुशू चैम्पियनशिप 26 जुलाई, 2023 को महाराष्ट्र में आयोजित की गई।

● इस चैम्पियनशिप में राजस्थान की टीम 17 पदक (7 स्वर्ण व 10 कांस्य पदक) हासिल करने में सफल रही। 

● इसमें तीन स्वर्ण पदक व तीन कांस्य पदक के साथ संशोऊ वर्ग में राजस्थान को तीसरे स्थान के लिए ट्राफी प्रदान की गई।


राजस्थान राज्य स्थापत्य कला बोर्ड

● कुमावत जाति वर्ग की समस्याओं के समाधान तथा परम्परागत स्थापत्य कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में "राजस्थान स्थापत्य कला बोर्ड"का गठन किया जाएगा।

● इससे सम्बन्धित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 27 जुलाई, 2023 को मंजूरी दे दी है।

बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 3 अन्य गैर-सरकारी संदस्य होंगे।

उद्देश्य : कुमावत जाति वर्ग के लोगों के कल्याण हेतु विभिन योजनाएँ प्रस्तावित करना, कुमावत जाति वर्ग की सामाजिक बुराइयों/कुरीतियों के विरुद्ध ठोस उपाय करने हेतु राज्य सरकार को अभिशंषा के साथ सुझाव देना आदि।


मिशन वात्सल्य योजना


● राज्य सरकार द्वारा 'मिशन वात्सल्य योजना' का अनुमोदन कर दिया गया है।

● मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत बाल संरक्षण व्यवस्था के सुहृढ़ीकरण तथा बाल संरक्षण से जुड़े कानूनों एवं कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य एवं प्रत्येक जिला स्तर पर “बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति' का गठन किया जाएगा।

● योजना के तहत्‌ उपेक्षित बालक-बालिकाओं को संस्थागत देख-रेख की जगह अब पारिवारिक देख-रेख के अन्तर्गत पालन-पोषण देख-रेख उपलब्ध हो सकेगी।

वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स

● 'वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स-2023' का आयोजन कनाडा के विन्निपेग में 28 जुलाई-8 अगस्त, 2023 को किया जा रहा है।

● इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के निम्न खिलांड़ी भाग ले रहे हैं-

1. शेर सिंह (एथलेटिक्स)

2. प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)

3. सुश्री मीनू (एथलेटिक्स)

4. सुश्री चतरू (एथलेटिक्स)

5. सुश्री किरण बालियान (एथलेटिक्स)

6. बंटी नीलगर (बॉडी बिल्डिंग)

7. संजू कुमारी (बॉडी बिल्डिंग)

8. रजत चौहान (आर्चरी)

9. बुजेश यादव (बॉक्सिंग)

10. अजय सिह (स्वीमिंग),

11. देशराज (रेसलिय ग्रीको रोमन)

राजस्थान युवा महोत्सव-2023

● राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राजस्थान युवा महोत्सव-2023' का आयोजन 22-31 जुलाई, 2023 को किया गया।

● महोत्सव के प्रथम चरण में ब्लॉक-स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 5-29 वर्ष की आयु के युवाओं ने भाग लिया।

महोत्सव के अन्तर्गत 1 से 10 अगस्त, 2023 को जिला-स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

● इसके बाद राज्य-स्तर की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।

उद्देश्य : प्रदेश की प्रतिभाओं का चयन कर तथा उन्हें प्रशिक्षण व सुविधाएँ उपलब्ध करवाकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना एवं स्वावलम्बी बनाना।

स्वीप

● स्वीप -  SVEEP (Systematic Voters Education and Electoral Participation) सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता

● स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) कार्यक्रम निर्वाचन आयोग का फ्लैगशिप कार्यक्रम हैं।

● स्वीप कार्यक्रम प्रत्येक मतदाता से जुड़ने का एक माध्यम है तथा चुनाव को समावेशी बनाने में इसकी अहम भूमिका है।

● उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मिशन-75' संचालित किया जा रहा है। जिसमें कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है।

राजस्थान राज्य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड

● राज्य सरकार द्वारा 'राजस्थान राज्य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन किया गया है।

उद्देश्य : यह बोर्ड गडरिया (गाडरी), गायरी, घोसी (गवाला) पूर्बिया (धनगर, गाडरी ) जाति वर्ग की स्थिति की प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव राज्य सरकार

को देगा।

संरचना : इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 5 गैर-सरकारी सदस्य होंगे।

बोर्ड का प्रशासनिक विभाग : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

राजस्थान राज्य अवन्ति बाई लोधी बोर्ड

● लोधी (लोधा) समाज की स्थिति का सर्वेक्षण करने, मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाने तथा पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव देने के लिए "राजस्थान राज्य अवन्ति बाई लोधी बोर्ड" का गठन किया गया है।

● बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 3 गैर-सरकारी सदस्य होंगे। 

● इस आशय के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने जुलाई 2023 में मंजूरी दी है

गौरांशी

● कोटा (राजस्थान) के रामगंज मंडी कस्बे की गौरांशी ने ब्राज़ील ' में आयोजित 'वर्ल्ड यूथ डेफ बैडमिंटन चैम्पियनशिप' के टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।

● इससे पहले वर्ष 202। में डेफलम्पियाड में गौरांशी ने स्वर्ण पदक जीता था।

● गौरांशी के माता-पिता भी मूक-बधिर हैं और वह ओलम्पिक्स में भी पदक जीतने की इच्छा जता चुकी हैं।


राखी गौतम

● कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राखी गौतम को राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त किया है।

● पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की समर्थक मानी जाने वाली राखी इससे पहले राजस्थान कांग्रेस की महासचिव थीं।

● राखी ने वर्ष 208 में कांग्रेस के टिकट पर कोटा दक्षिण सीट से राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर रही थीं।

● टीचर इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस कार्यक्रम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'टीचर इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस कार्यक्रम के प्रस्ताव का अनुमोदन जुलाई 2023 में कर दिया।

● यह -6 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसके तहत्‌ प्रदेश के राजकीय महाबिद्यालयों, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के 500 शिक्षक देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्यापन सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

● शिक्षक विदेशों के 1-100 क्वाक्वेरेली साइमड्स (क्यू. एस) रैंक और भारत के 1-100 नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंक वाले प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण ले सकेंगे।

योजना का संचालन : राजस्थान स्टेट फैकल्टी डवलपमेंट एकेडमी

नोडंल विभाग : कॉलेज शिक्षा विभाग

इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो

● राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद्‌ की भागीदारी में तीन दिवसीय इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो' का आयोजन पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या की राजधानी नैरोबी में 5-7 जुलाई, 2023 को किया गया।

दिव्य कला मेला

● दिव्य कला मेला' जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में 29 जून-5 जुलाई, 2023 को आयोजित किया गया।

● इस मेले का आयोजन केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा देशभर के दिव्यांगों/उद्यमियों कारीगरों के उत्पादन और शिल्प कला को प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठे कार्यक्रम के रूप में किया गया।

● जयपुर, में आयोजित यह दिव्य कला मेला वर्ष 2022 से शुरू होने वाली दिव्य कला मेला की श्रृंखला में छठवाँ था।

● यह मैला इससे पहले दिल्‍ली (दिसम्बर 2022), मुम्बई, (फरवरी 2023), भोपाल (मार्च 2023), गुवाहाटी (मई 2023) और इंदौर (जून 2023) में आयोजित किया जा चुका है।

● वर्ष 2023-24 के दौरान यह कार्यक्रम भारत के 2 शहरों में आयोजित किया जाएगा।



सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा 

● 'सत्यव्रत रावत चूण्डा पेनोरमा' का निर्माण चितौड़गढ़ जिले में किया जाएगा, जिसके वित्तीय प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने 30 जून, 2023 को मंजूरी प्रदान की है।

● रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। उन्होंने पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और यहाँ तक कि राज्य की सीमाओं का भी त्याग कर दिया था।

● रावत चूण्डा 'कलयुग के भीष्म पितामह' के नाम से प्रसिद्ध हैं।


राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट-2023

● घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2023' 4-6 जुलाई, 2023 को आयोजित किया गया।

संस्करण- राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना (जयपुर ) में आयोजित यह आरटीडीएम का तीसरा संस्करण था।

आयोजक- राजस्थान एसोसिएशन ऑफ दूअर ऑपरेटर्स, फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटलिटी एण्ड टूरिज्म ऑफ राजस्थान, (एफंएचटीआर ), इंडियन हैरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ दूर, ऑपरेटर्स।

आरटीडीएम 2023 की थीम- सस्टेनेबल टूरिज्म

उद्देश्य- संसाधनों की रक्षा और पोषण करते हुए और उन्हें नकारात्मक प्रभावों से बचाते हुए राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना।

शिवदास मीना

● बेगमपुरा, टोंक निवासी ।989 बैच के आईएएस अधिकारी शिवदास मीना को तमिलनाडु का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

● उन्होंने हरे अंबू के स्थान पर तमिलनाडु राज्य के 49वें मुख्य सचिव के रूप में 30 जून, 2023 को कार्यभार ग्रहण किया।

रुद्रांश खंडेलवाल

● भरतपुर के पैरा-शूटर रुद्रांश खंडेलवाल ने क्रोएशिया के ओसिजेक में जुलाई 2023 में आयोजित विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स (डब्ल्यूएसपीएस ) विश्व कप में दो स्वर्ण पदक हासिल किए। 

● उन्होंने P1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 वर्ग में तथा P4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 वर्ग मे हासिल किए।

● उन्होंने P1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 वर्ग के फ़ाइनल में 240.6 अंक के साथ जूनियर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।

खुशी पुनिया 

● 6वीं यूथ महिला नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 26 जून-2 जुलाई, 2023 को भोपाल (मध्य प्रदेश) किया गया।

● इस प्रतियोगिता में भरतपुर की खुशी पूनिया 81 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।

● इस प्रतियोगिता में राजस्थान की यूथ महिला बॉक्सिंग टीम ने कुल तीन पदक प्राप्त किए।

प्रतियोगिता में निर्जरा वाना ने 81 किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक तथा निंकिता ने 75 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पंदक जीता।

● राजस्थान की यूथ महिला बॉक्सिंग टीम की कोच मनीषा चाहर थीं।


You have to wait 30 seconds.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ