Rajasthan Current Affairs June 2022 in hindi PDF

 

Rajasthan Current Affairs June 2022 in  hindi PDF

Rajasthan Current Affairs June 2022 in  hindi PDF


हमसे जुड़ें

TELEGRAM 

SUBHSHIV

YOUTUBE

SUBHSHIV



Rajasthan Current Affairs of 1 June, 2022


जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान को स्वर्ण पदक मिला

● हाल ही में पंजाब में आयोजित जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

● इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते राजस्थान को दोहरी सफलता मिली है जिसमें बालक वर्ग में राजस्थान ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता है तथा बालिका वर्ग में राजस्थान को 40 वर्ष बाद रजत पदक मिला है। 

Note:- इससे पहले बालिका टीम ने 1980 में सिल्वर और 1977 में गोल्ड मेडल जीता था।

बास्केटबॉल में राजस्थान टीम ने स्वर्ण पदक जीता


● हाल ही में बास्केटबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बैंगलूरू में आयोजित आइएनबीएल 3इनटू3 नेशनल में राजस्थान जूनियर बालक टीम ने स्वर्ण पदक जीता।

● फाइनल मैच में राजस्थान बालक टीम ने चंडीगढ़ को 21-10 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

अनुष्का सिंह ने 'स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ राजस्थान' का खिताब जीता

● हाल ही में आयोजित राजस्थान राज्य सब जूनियर व जूनियर (महिला, पुरुष) पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जयपुर की पावर लिफ्टर अनुष्का सिंह ने 84 किलोग्राम भार वर्ग में 325 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

● अनुष्का ने सब जूनियर महिला कैटेगरी में ‘स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ राजस्थान का खिताब भी जीता।

Note :- राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् की चेयरमैन ओलंपियन डॉ. कृष्णा पूनिया हैं।


Rajasthan Current Affairs of 2 June, 2022


राजस्थान का तीसरा एयर कार्गो शुरू

● 1 जून, 2022 को सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जयपुर पर राजस्थान का तीसरा एयर कार्गो शुरू हुआ। 

नए एयर कार्गों की कस्टोडियन एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया की 100 प्रतिशत सब्सिडरी कम्पनी लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विस कंपनी लिमिटेड (आईक्लास) को दी गई। 

● राजस्थान का पहला एयर कार्गो राजसीको द्वारा सांगानेर स्थित टर्मिनल-1 परिसर में संचालित है तथा दूसरा निजी क्षेत्र का एयर कार्गो है जो डिग्गी हाउस से संचालित किया जा रहा है।


Rajasthan Current Affairs of 3 June, 2022


उदयपुर जिले में चावण्ड में महाराणा प्रताप पैनोरमा बनेगा


2 जून, 2022 (ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया) महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चावण्ड में महाराणा प्रताप पैनोरमा बनाने की घोषणा की। 

● इस पर ₹5 करोड़ खर्च किए जाएंगे। 

● चावण्ड महाराणा प्रताप की संकटकालीन राजधानी और समाधि स्थल है।

● चावण्ड स्थित बनने वाली पैनोरमा में महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष तथा तत्कालीन मेवाड़ की सभ्यता व संस्कृति का चित्रण किया जाएगा।

Rajasthan Current Affairs of 4 June, 2022

कविता सुथार भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान बनीं


● हनुमानगढ़ की कविता सुधार 23वीं एशियन अंडर 18 महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की कप्तान चुनी गई हैं। कविता सुधार 6 से 15 जून तक थाइलैंड में होने वाली 23वीं अंडर 18 महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी।

Rajasthan Current Affairs of 5 June, 2022


इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के पोर्टल का लोकार्पण


● 4 जून, 2022 को राजस्थान में स्थानीय निकायों द्वारा 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का लोकार्पण किया गया। 

● इसका लोकार्पण नगरीय विकास मंत्री शांतिलाल धारीवाल ने किया। 

● इस योजना के तहत मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्र के लोगों का जन आधार कार्ड के जरिए पंजीयन किया जाएगा तथा 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।  

Rajasthan Current Affairs of 8 June, 2022


राजस्थान 'फूड सेफ्टी इंडेक्स में टॉप-10 में आया


● हाल ही में जारी केन्द्र सरकार के फूड सेफ्टी स्टेंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली की ओर से वर्ष 2021-22 की 'फूड सेफ्टी इंडेक्स' की रिपोर्ट में राजस्थान टॉप-10 में रहा है।

● राजस्थान को फूड टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर व सर्विलेंस, मेन पावर, प्रशिक्षण, जागरूकता, उपकरणों व कंज्यूमर एंपावरमेंट के मामले में 100 में से 50-50 अंक मिले हैं। राजस्थान रैंकिंग में 10वें स्थान पर रहा है।

● राजस्थान की वर्षवार रैंकिंग में इसे 2019-20 में 11वीं, 2020-21 में 18वीं और 2021-22 में 10वीं रैंकिंग मिली है। फूड सेफ्टी इंडेक्स में टॉप-10 राज्य निम्न हैं


राज्य                  प्राप्त अंक        स्थान (रैंक) 

तमिलनाडु              82                    1

गुजरात                  77.5                 2

महाराष्ट्र                  70                   3

हिमाचल प्रदेश         65.5                4

पश्चिमी बंगाल          58.5                5

मध्य प्रदेश              58.5                 5

केरल                    57                     6

उत्तराखण्ड              55                     7

ओडिशा                54.5                  8

उत्तर प्रदेश             54.5                  8

कर्नाटक               52.10                 9

राजस्थान             50.5                  10


● राजस्थान इससे पहले वर्ष 2019-20 में 11वें तथा वर्ष 2020-21 में 18वें स्थान पर रहा था।

● वर्ष 2021-22 की 'फूड सेफ्टी इंडेक्स' में पहले स्थान पर तमिलनाडु, दूसरे पर गुजरात और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र रहा है।

Rajasthan Current Affairs of 9 June, 2022


राणा प्रताप सागर बांध पर बने हाइड्रिल बिजलीघर की 43 मेगावाट की इकाई से 33 माह बाद पुनः विद्युत उत्पादन शुरू हुआ इससे प्रतिदिन 10.32 लाख यूनिट बिजली मिलेगी


● 8 जून, 2022 को राणा प्रताप सागर बांध पर बने हाइड्रिल बिजलीघर की 43 मेगावाट की एक और इकाई में विद्युत उत्पादन शुरू हुआ। इसके पूर्ण क्षमता से कार्य करने पर प्रतिदिन 10.32 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन हो सकेगा।

●इस बिजलीघर में 4 इकाइयाँ हैं जो 14 सितम्बर, 2019 को जलमग्न हो गई थी जिससे इसमें चारों इकाइयों में विद्युत उत्पादन बंद हो गया था। 

● इसमें 1 इकाई से दिसम्बर, 2021 तथा दूसरी इकाई में जून, 2022 (33 माह बाद) से पुनः विद्युत उत्पादन शुरू हुआ।


Rajasthan Current Affairs of 10 June, 2022


राजस्थान में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) कराने की योजना


● राजस्थान में सितम्बर, 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL) कराने की योजना है। इस संबंध में राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुमति मांगी है।

● RPL मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। RPL में 6 से 8 टीमें शामिल हो सकती हैं।


Rajasthan Current Affairs of 11 June, 2022


राज्यसभा चुनाव 2022 में राजस्थान से 4 नये सांसद बने; जिनमें से 3 कांग्रेस और 1 भाजपा से हैं


● राज्यसभा चुनाव 2022 में राजस्थान से चार राज्यसभा सांसद/सदस्य निर्वाचित हुए।

● इसमें 3 कांग्रेस पार्टी समर्थक रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवाड़ी तथा भाजपा पाटी समर्थक घनश्याम तिवाड़ी हैं।

● इन चारों नवनियुक्त राज्यसभा सांसदों को मिलने वाले मतों में रणदीप सुरजेवाला को 43 मत, मुकुल वासनिक को 42 मत, प्रमोद तिवाड़ी को 41 मत और घनश्याम तिवाड़ी को 43 मत प्राप्त हुए। 

● इस तरह राजस्थान से चार राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 3 कांग्रेस और 1 भाजपा को राज्यसभा सीट मिली। 

● राज्यसभा चुनाव 2022 में देश में कुल 57 सीटों पर चुनाव हुए।

● 57 सीटों में से 41 सीटों पर निर्विरोध चुनाव हुए जिसमें 10 सीट यूपीए, 17 सीट एनडीए तथा 14 सीटें अन्य को मिलीं।

● राजस्थान में राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए 24 मई, 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान 10 जून, 2022 को सम्पन्न हुआ।

● राज्य सभा चुनाव के लिए राजस्थान में चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण गुप्ता थे।

राज्यसभा के लिए सम्पन्न इस चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीन और भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी ने जीत हासिल की।

● इस चुनाव में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी विजयी रहे।

● मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को 43 वोट, मुकुल वासनिक को 42 वोट, प्रमोद तिवारी को 41 वोट तथा भाजपा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को 41 वोट मिले।

● निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चन्द्रा को कुल 30 वोट ही मिले।

● राज्य सभा के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चन्द्रा जीतने में असफल रहे।

● राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव भाजपा के चार सदस्यों ओम माथुर, के.जे.अल्फोंस, रामकुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह के 4 जुलाई, 2022 को कार्यकाल पूरा होने पर करवाया गया है ।

महत्वपूर्ण तथ्य :

● वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस), मुकुल वासनिक (कांग्रेस), प्रमोद तिवारी (कांग्रेस), घनश्याम तिवाड़ी (भाजपा), किरोड़ी लाल (भाजपा), मनमोहन सिंह (कांग्रेस), भूपेन्द्र यादव (भाजपा), नीरज डागी (कांग्रेस), राजेन्द्र गहलोत (भाजपा) और के. सी. वेणुगोपाल (कांग्रेस) ।


पैराशूटिंग विश्व कप में अवनि लेखरा ने जीते दो स्वर्ण पदक


टोक्यो पैरालम्पिक चैम्पियन अवनी लेखरा ने फ्रांस के चेतॉरॉक्स में आयोजित पैरा निशानेबाजी विश्व कप (Chateauroux 2022 Para Shooting World Cup) में स्वर्ण पदक जीता है।

अवनी लेखरा ने यह गोल्ड मेडल महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 स्पर्द्धा में 250.6 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ 7 जून, 2022 को हासिल किया ।

● अवनी ने 249.6 के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर वर्ष 2024 पेरिस पैरालम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है।

● इस पैरा निशानेबाजी विश्व कप में अवनि ने अपना दूसरा गोल्ड मेडल 11 जून, 2022 को जीता । यह स्वर्ण पदक उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की एसएच-1 कैटेगरी में जीता।

महत्वपूर्ण तथ्य 

● अवनि ने अगस्त-सितम्बर 2021 में आयोजित टोक्यो पैरालम्पिक 2020 में एसएच-1 वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच-1 स्पर्द्धा में कांस्य पदक भी जीता। इस तरह वह पैरालम्पिक में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं हैं।


मृदा संरक्षण के लिए राजस्थान सरकार ने ईशा आउटरीच से किया एमओयू 


● राजस्थान सरकार ने राज्य में उपजाऊ भूमि के मरुस्थलीकरण को रोककर मिट्टी को बचाने के लिए सद्गुरु के 'ईशा आउटरीच' के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।

● जेईसीसी में आयोजित 'मिट्टी बचाओ कार्यक्रम' (Save Soil Programme) में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव सद्गुरु ने किसान और मिट्टी के अनुकूल कृषि नीतियाँ बनाकर राज्य की मिट्टी को बचाने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान जून 2022 में किया।

● इसके प्रकार राजस्थान गुजरात के बाद फाउंडेशन के साथ इस तरह का समझौता करने वाला दूसरा भारतीय राज्य बन गया है। 

विशेष 

● सद्गुरु की 'मृदा बचाओ' (Save Soil) पहल एक वैश्विक आंदोलन है। इस आंदोलन का प्राथमिक उद्देश्य सभी देशों से कृषि मिट्टी में न्यूनतम 3-6% कार्बनिक सामग्री को अनिवार्य करने का आग्रह करना है।

Rajasthan Current Affairs of 12 June, 2022


राजस्थान के कोटा-दर्रा मार्ग पर देश की पहली 8 लेन की टनल बनाई जा रही है


कोटा - दर्रा मार्ग पर भारत माला परियोजना के तहत देश की सबसे चौड़ी और पहली 8 लेन की टनल बनाई जा रही है। यह टनल 4.9 किमी. लम्बी होगी। 

● इस टनल का निर्माण ऑस्ट्रियन टनलिंग मैथड से किया जा रहा है। इस तकनीक का इस्तेमाल उन इलाकों में किया जाता है, जहाँ पर टनल बोरिंग मशीन से बनाना संभव होता है।

● इस तकनीक से शेटक्रेट, स्टील, लेटिस गर्डर, तार की जाली की अंदरूनी लाइनिंग बनाई जाती है।


Rajasthan Current Affairs of 16 June, 2022


राजस्थान की मंजूबाला को लंदन में होने वाले कॉमनवेल्थ का टिकट मिला


● हाल ही में मंजूबाला ने लंदन में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने यह सफलता चेन्नई में सम्पन्न हुई नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता की हैमर थ्रो स्पर्धा में 64.19 मीटर की दूरी नापते हुए यह सफलता हासिल की।


सीनियर राष्ट्रीय अन्तर्राज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में राजस्थान ने रचा इतिहास


61वीं सीनियर नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन चेन्नई में 10-14 जून, 2022 को किया गया।

● इस चैम्पियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।

● चैम्पियनशिप में राजस्थान ने 2 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल 56 अंकों के साथ नेशनल चैम्पियनशिप अपने नाम की।

अनिल पूनिया की कोचिंग में चेन्नई में हिस्सा लेने गई राजस्थान की टीम द्वारा जीते गए पदकों का विवरण निम्नानुसार है

● नीरज बलौदा ने हैमर थ्रो में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। 

● हैमर थ्रो में प्रवीण चौथे और डिस्कस थ्रो में भानू शर्मा चौथे स्थान पर रहे।

● डेक्थलॉन में यमनदीप शर्मा ने स्वर्ण और उमेश लाम्बा ने रजत पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।

● 5,000 मीटर दौड़ में अमित जांगिड़ को रजत और धर्मेन्द्र ने कांस्य पदक जीता।

● 10 हजार मी. दौड़ में भी धर्मेन्द्र ने कांस्य पदक जीता, वहीं शॉटपुट में अक्षय ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में राकेश कुमारस्वामी ने, डिस्कस थ्रो में प्रवीण नेहरा और जैवलिन थ्रो में यशवीर सिंह ने कांस्य पदक जीते।   


सेवा पोर्टलों के उपयोग में राजस्थान अग्रणी राज्य

'राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट- 2021' (National e Governance Service Delivery Assessment -NeSDA) रिपोर्ट के तहत् राज्य सेवा पोर्टलों के मूल्यांकन में राजस्थान अपने सेवा पोर्टलों के लिए सभी मानकों में 75 प्रतिशत से अधिक के अनुपालन के साथ अग्रणी राज्य है।

● राजस्थान ने ग्रुप बी राज्यों में समाज कल्याण (Social Welfare) के क्षेत्र में रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। 

● प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 11 सेवाएँ ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का ऑटो अप्रूवल का पोर्टल तो पूरे भारत में यूनिक है। 

● रिपोर्ट के बारे में राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों के मूल्यांकन को कवर करते हुए सरकारों को अपनी ई-गवर्नेस सेवा वितरण प्रणाली को बढ़ावा देने एवं और बेहतर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 12 जून, 2022 को राष्ट्रीय ई-गवर्नेस सर्विस डिलीवरी असेसमेंट (NeSDA) रिपोर्ट- 2021 जारी की गई।


एनईएसडीए रिपोर्ट

● 2021 में सात क्षेत्रों यथा वित्त, श्रम और रोजगार, शिक्षा, स्थानीय शासन तथा उपयोगिता सेवाएँ, समाज कल्याण, पर्यावरण एवं पर्यटन क्षेत्रों की सेवाएँ शामिल है।

जल जीवन मिशन में राजस्थान देश में 14वें स्थान पर

● राजस्थान में हर घर नल से जल पहुँचाने के महत्वाकांक्षी 'जल जीवन मिशन' के तहत् चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 1.67 लाख हर घर जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

राजस्थान इस मिशन के तहत् दिए जा रहे जल कनेक्शनों की संख्या के आधार पर देश में 14वें स्थान पर है।

● चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 1.67 लाख हर घर जल कनेक्शन में से 78 हजार जल कनेक्शन छोटी पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से एवं 28 हजार कनेक्शन बड़ी परियोजनाओं के तहत् दिए गए हैं।

● नल के माध्यम से पीने का पानी पहुँचाने के लिए मिशन के तहत् प्रदेश के 26.30 लाख घरों को जोड़ा जा चुका है।

जियो थर्मल एनर्जी से विद्युत उत्पादन हेतु ह्यूजेस और केयर्न में समझौता


● पश्चिमी राजस्थान के धोरों में अब बिजली उत्पादन की तैयारी की जा रही है, यहाँ गुड़ामालानी के रागेश्वरी ऑयल-गैस फील्ड क्षेत्र में बंद पड़े तेल कुओं की 2000 मीटर गहराई से अब भूमिगत ऊष्मा को विद्युत में बदला जाएगा।

● इसके लिए बाड़मेर जिले में तेल और गैस की खोज एवं उत्पादन करने वाली ‘केयर्न ऑयल एण्ड गैस' ने एनर्जी टेक्नोलॉजी कम्पनी ‘बेकर ह्यूजेस' के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

● अनुबंध के तहत् कम्पनी के तेल और गैस के सूखे कुए या जिनमें तेल नहीं निकला, उन्हें जियो थर्मल एनर्जी को काम में ला जाएगा।

● आकलन के अनुसार रागेश्वरी गैस फील्ड से प्रथम फेज में 2.4 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू होगा।

● ऐसा होने पर बाड़मेर पहली बार भू-गर्भीय ऊष्मा से बिजली उत्पादन शुरू होगा। 

भू-गर्भीय ऊष्मा से बिजली उत्पादन का यह राजस्थान का पहला उदाहरण होगा।


नेशनल मुआयथाई में राजस्थान को 14 स्वर्ण पदक


● देवास (मध्य प्रदेश) में आयोजित 'नेशनल मुआयथाई चैम्पियनशिप' में राजस्थान ने 14 गोल्ड, 8 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई है।

● इस चैम्पियनशिप में जयपुर की तनुश्री भारद्वाज ने सीनियर महिला कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता है । वह फाइट में चैम्पियनशिप बेल्ट जीतने वाली राजस्थान की पहली खिलाड़ी बनीं हैं ।

● इस चैम्पियनशिप में 26 राज्यों के 950 खिलाड़ियों-अधिकारियों ने हिस्सा लिया ।


मुख्यमंत्री ने किया मेडि-टूरिज्म वेलनेस सेंटर का उद्घाटन


● प्रदेश में मेडि-टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही देशी-विदेशी पर्यटकों एवं रोगियों को आयुर्वेद एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य में 'मेडि-टूरिज्म वेलनेस सेंटर' खमनौर (नाथद्वारा, राजसमन्द) में स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 12 जून, 2022 को किया गया ।

● 52 बीघा भूमि पर बनने वाला उक्त सेंटर आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित राज्य का पहला योग और हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर होगा, जिसे केरल मॉडल पर विकसित किया जा रहा है।


संचालन

प्राकृतिक, योग एवं आयुर्वेद की गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए यह सेंटर अनुभवी सामाजिक संस्था के माध्यम से जिला स्तर की सोसाइटी के तत्वावधान में पायलट आधार पर संचालित होगा।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में राजस्थान 10वें स्थान पर

'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021' (चतुर्थ संस्करण) का आयोजन हरियाणा में 4-13 जून, 2022 को किया गया ।

● 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021' में राजस्थान ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10वाँ स्थान हासिल किया है। 

Note:- पिछली बार इन खेलों में राजस्थान टीम 11वें स्थान पर रही थी।

राजस्थान के स्वर्ण पदक विजेता 

● कपीश सिंह, सुष्मिता, किरण, ईशा गुर्जर, टीम स्पर्द्धा, महेन्द्र सरन, मुकेश कुमार कस्वा, लवीश सहारण।

राजस्थान के रजत पदक विजेता

● अजय कुमार, माधवेन्द्र सिंह, सुमित कुमार, कल्पना, मुकेश कुमार कस्वा, रोहित, माधवी सिंह, देवांशी कटारा, युग चेलानी ।

राजस्थान के कांस्य पदक विजेता

● सिद्धार्थ, विश्वास, स्नेहा, यामिनी, अंजू, रीना, लव कुमार (2 पदक ), परमा, रवीना विश्नोई, भाविका, आकाश कुमार, सरयू, युग चेलानी, राजस्थान वॉलीबाल टीम

Rajasthan Current Affairs of 19 June, 2022

टोल फ्री 181 नम्बर पर कॉल करने पर बीमारी के अनुसार नजदीकी अस्पताल की जानकारी मिलेगी


● अब टोल फ्री नंबर 181 पर आमजन को कॉल करने पर बीमारी के अनुसार नजदीकी अस्पताल की जानकारी मिलेगी। 

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 जून, 2022 को मुख्यमंत्री सेवा प्रदायगी प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक में यह व्यवस्था करने के आदेश जारी किए। 

● अन्य कार्यों में योजनाओं का तेजी से लाभ पहुँचाने के लिए सीएम सर्विस डिलीवरी सेल का गठन किया गया।

● दानदाताओं को सम्मान स्वरूप डिजिटल अभिनन्दन पत्र देने की भी घोषणा हुई।


Rajasthan Current Affairs of 20 June, 2022


न्यायाधीश शम्भाजी शिवाजी शिंदे ( एस. एस. शिंदे) राजस्थान हाईकोर्ट के 39वें मुख्य न्यायाधीश बने


● हाल ही में केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलोजियम की सिफारिश के आधार पर बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश शम्भाजी शिवाजी शिंदे (एस. एस. शिंदे) को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश (सीजे) नियुक्त किया है। वे राजस्थान के 39वें मुख्य न्यायधीश बने हैं।

● न्यायाधीश एस.एस. शिंदे को अवकाश के दिनों में सुनवाई करने और सामान्य दिनों में देर रात तक कोर्ट चलाने के लिए जाना जाता है।

● इनका कार्यकाल 1 अगस्त, 2022 को पूरा हो जाएगा। 

● जस्टिस सम्भाजी शिवाजी शिंदे (एसएस शिंदे) राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं ।

● जस्टिस एसएस शिंदे को राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय के 39वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ 21 जून, 2022 को दिलवाई।

● जस्टिस अकील कुरैशी के 6 मार्च, 2022 को सेवानिवृत्ति के बाद से ही राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त चल रहा था।

● शिवाजी शिंदे का कार्यकाल 42 दिन का रहेगा। 

● राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सतीश कुमार मित्तल का कार्यकाल सबसे कम (41 दिन) रहा था। जस्टिस मित्तल 5 मार्च, 2016 से 14 अप्रैल, 2016 तक राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे थे।

जस्टिस एसएस शिंदे के बारे

● 2 अगस्त, 1960 को जन्मे न्यायाधीश शिंदे ने मराठावाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद से लॉ पूरी करने के बाद पुणे और इंग्लैण्ड के वारविक विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल की। 

● उन्होंने नवम्बर 1989 में बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बैंच में एक वकील के रूप में अपना कॅरियर शुरू किया था। 

● उन्हें 17 मार्च, 2008 को बॉम्बे हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था ।

● जस्टिस शिंदे एल्गार परिषद् के आयोजन के बाद वर्ष 2018 में भीमा कोरेगाँव दंगों से सम्बन्धित याचिकाओं पर सुनवाई से स्वयं को अलग करने के बाद चर्चा में रहे थे ।

महत्वपूर्ण तथ्य

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 217 (1) के अनुसार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं सम्वन्धित राज्य के राज्यपाल के परामर्श से की जाती है।

के. के. वर्मा राजस्थान उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश थे, जिनका कार्यकाल 29 अगस्त, 1949 से 24 जनवरी, 1950 तक रहा।


जस्टिस कुलदीप माथुर और जस्टिस शुभा मेहता ने ली राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश पद की शपथ


● राजस्थान उच्च न्यायालय में दो न्यायाधीशों जस्टिस कुलदीप माथुर व जस्टिस शुभा मेहता को नियुक्त किया गया है । उच्च न्यायालय की जोधपुर मुख्य पीठ में (तत्कालीन) कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव द्वारा दोनों नवनियुक्त न्यायाधीशों को पद व गोपनीयता की शपथ 6 जून, 2022 को दिलाई।

● उपर्युक्त दोनों न्यायाधीशों के शपथ लेने के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 27 हो गई है। 

● राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के कुल 50 पद स्वीकृत हैं, ऐसे में अब भी राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 23 पद रिक्त हैं।

विशेष

● जस्टिस शुभा मेहता के पति जस्टिस महेन्द्र गोयल पहले से ही राजस्थान हाईकोर्ट में जज हैं। इस प्रकार राजस्थान उच्च न्यायालय के इतिहास में पहली बार कोई दम्पति एक साथ न्यायाधीश के रूप में कार्यरत है।


माही परियोजना के लिए ₹545 करोड़ स्वीकृत


● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाँसवाड़ा जिले में माही परियोजना के नहरी तंत्र / वितरिकाओं के सुदृढ़ीकरण और जीर्णोद्धार के विभिन्न कार्य करवाने के लिए ₹ 545 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जून 2022 में प्रदान की है।

● इस कार्य से लगभग 80 हजार हेक्टेयर भूमि के सिंचाई जल की दक्षता में वृद्धि होगी। 

● इससे बाँसवाड़ा जिले की तहसील बाँसवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, आनंदपुरी, बागीदौरा, तलवाड़ा, अरथुना में स्थित परियोजना के कमांड क्षेत्र में स्थित किसानों को लाभ मिलेगा।


माही परियोजना

'माही परियोजना' गुजरात एवं राजस्थान राज्यों के सहयोग से वर्ष 1972 में निर्मित सिंचाई एवं जल विद्युत बहुउद्देश्यीय परियोजना है।

● इसमें बाँध निर्माण एवं प्रथम चरण में नहरी तंत्र के निर्माण के पश्चात तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा इसे 1 नवम्बर, 1983 को राष्ट्र को समर्पित किया गया ।


माही बजाज सागर बाँध 

Mahi Bajaj Sagar Bandh बाँसवाड़ा जिले में बाँसवाड़ा तहसील की बोरखेडा गाँव में स्थित है।

● बाँध की पूर्ण भराव क्षमता 77 टीएमसी एवं उपयोगी क्षमता 64.75 टीएमसी है।

● परियोजना में दो पॉवर हाउस का निर्माण किया गया है। प्रथम पॉवर हाउस बाँसवाड़ा के पास 2 × 25 मेगावॉट का है, जबकि द्वितीय पॉवर हाउस लिलवानी गाँव के पास 2 × 45 मेगावॉट का निर्मित किया गया है।

● इस परियोजना से बाँसवाड़ा जिले में बाँसवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, बागीदौरा तथा डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा और आसपुर विधानसभा क्षेत्रों की 210 ग्राम पंचायतों की 80,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है।


यूरेनियम उत्खनन की एलओआई जारी

● राज्य में दुर्लभ खनिज यूरेनियम उत्खनन के लिए एलओआई जारी करने के साथ ही राजस्थान यूरेनियम खनन के क्षेत्र में प्रवेश कर गया है।

● राज्य सरकार ने सीकर के पास खण्डेला तहसील के रोहिल में यूरेनियम अयस्क के खनन के लिए यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को खनन पट्टा की लेटर ऑफ इंटेट [letter of intent (LOI)] जारी कर दी है।

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा करीब ₹ 3 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसके साथ ही करीब 3 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

कोटा में पहली पशुपालक आवासीय योजना का शुभारम्भ


● 19 जून, 2022 को कोटा में पशुपालकों के लिए आधुनिक सुविधाओं वाली देवनारायण नगर एकीकृत आवासीय योजना का शुभारम्भ हुआ। 

● यह इस तरह की देश की पहली आवासीय योजना है जहाँ एक साथ पशुपालकों को बसाया गया है।

● यह आवासीय योजना कोटा के बंधा धर्मपुरा क्षेत्र में 105.09 हेक्टेयर भूमि पर बसाई गई है।

● इसमें ₹300 करोड़ की लागत आई तथा 1227 पशुपालकों को शिफ्ट किया जा रहा है।

● पशुपालक आवासीय योजना में निम्न खास सुविधाएँ दी गई हैं आवास के अग्र भाग में मवेशियों के लिए शेड बनाई गई है। पिछले भाग में दो कमरे, रसोईघर, शौचालय व चारा स्टोर बनाया गया है।

● डेयरी के लिए 50, भूसे गोदाम के लिए 14, खलचूरी व सामान्य व्यावसायिक उद्देश्य के 112 भूखण्ड बनाए गए हैं।

● 33 केवी ग्रिड का सब स्टेशन, पानी की टंकी व सीवरेज की व्यवस्था की गई है।

● अंग्रेजी माध्यम स्कूल, चिकित्सालय, दुग्ध मंडी, हाट बाजार, सामुदायिक भवन, पुलिस चौकी, चारागाह मैदान की व्यवस्था भी है।


पोकरण में पिनाका एमके-1 के एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण


● हाल ही में जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित पिनाका एमके-1 एडवांस वर्जन का सफल परीक्षण किया गया। 

● इस परीक्षण के दौरान पिनाका एमके-1 के एडवांस वर्जन ने 45 किमी. दूर टारगेट पर निशाने साधे । यह एक मजबूत रॉकेट सिस्टम है।

पिनाका एमके-1 रॉकेट सिस्टम के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण तथ्य


● पिनाका में 75 किलोमीटर तक दुश्मन पर हमला करने की क्षमता है। 

● करगिल युद्ध के दौरान पिनाका मार्क 1 का प्रयोग हुआ था।

● पिछले 10 वर्ष से पिनाका भारतीय सेना के प्रयोग में लाई जा रही है।

● पुणे स्थित एआरडीई ने पिनाका रॉकेटों के लिए फ्यूज विकसित किए हैं।

● पिनाका एमके-1 अपग्रेडेड रॉकेट प्रणाली है, जिसका पूर्व में भी सफल परीक्षण किया गया, जो सफल रहा।

● पिनाका एमके-1 रॉकेट प्रणाली की मारक क्षमता लगभग 45 किलोमीटर है, वहीं पिनाका-2 रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता 60 किलोमीटर है।

● पिनाका एमके-1 रॉकेट प्रणाली को डीआरडीओ ने गुणात्मक रूप से बेहतर बनाया है।


Rajasthan Current Affairs of 21 June, 2022


राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क दवा सूची में दवाइयों की संख्या 1797 होगी


● हाल ही में राजस्थान सरकार ने सरकारी अस्पतालों में सम्पूर्ण कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू की है। 

● अब इनमें मिलने वाली निःशुल्क दवा सूची में दवाइयों की संख्या 1797 होगी।


स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान फाउंडेशन का मारवाड़ी कैटालिस्ट्स कम्पनी से एमओयू 


● हाल ही में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान फाइंडेशन ने मारवाड़ी कैटालिस्ट्स कम्पनी से एमओयू किया है। 

● मारवाड़ी कैटालिस्ट्स के पोर्ट फोलियो में 40 से अधिक स्टार्टअप और विश्व भर में 100 से अधिक क्लब हैं। 

● राजस्थान फाउंडेशन के प्रमुख कार्यक्रम चैलेंज फॉर चेंज में मारवाड़ी कैटालिस्ट्स का सहयोग लिया जाएगा तथा राजस्थान में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में भागीदारी के लिए दोनों मिलकर कार्य करेंगे।


Rajasthan Current Affairs of 24 June, 2022

बाल गोपाल योजना को मंजूरी मिली

● 23 जून, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के सरकारी स्कूलों, मदरसों व विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बजट भाषण में घोषित बाल गोपाल योजना को मंजूरी प्रदान की। 

● इस योजना के तहत इनमें पढ़ने वाले बच्चों को (कक्षा 1 से 8 तक ) सप्ताह में 2 दिन दूध मिलेगा। इस योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 एमएल तथा 6 से 8 तक को 200 एमएल दूध मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बाल संरक्षण संकल्प यात्रा को हरी झण्डी दिखाई

● राज्य सरकार द्वारा बाल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के साथ-साथ बाल अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदेश की गाँव ढ़ाणी तक पहुँचाने के लिए विशेष अभियान के तहत् 'बाल संरक्षण संकल्प यात्रा' शुरू की गई है। 

● इस 'बाल संरक्षण संकल्प यात्रा' को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 जून, 2022 को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

● सात जिलों की 140 ग्राम पंचायतों में इस यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से बाल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा ।

● बाल संरक्षण संकल्प यात्रा के अंतर्गत हर 20 दिन बाद बाल मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी विभाग भाग लेंगे।

बाल संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास

● राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के रख-रखाव मद में वृद्धि करते हुए राजकीय एवं गैर-राजकीय अनुदानित गृहों में प्रति आवासी व्यय ₹2,938 कर दिया गया है।

● प्रत्येक जिले में किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया गया है। 

● प्रदेश के आठ जिलों में सुरक्षित अभिरक्षा गृह की स्थापना की गई है। 

'पालनहार योजना' के अंतर्गत प्रतिवर्ष 5.50 लाख से अधिक बच्चों के भरण-पोषण व शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।


बच्चों की शिक्षा और संरक्षण हेतु राज्य सरकार की योजनाएँ

● मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना, वात्सल्य योजना, उत्कर्ष योजना, गोराधाय ग्रुप बालक देखभाल योजना, बाल मित्र योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना, पालनहार आवासीय छात्रावास योजना, बाल गृह, उड़ान योजना, शिक्षा सेतु योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि।

Rajasthan Current Affairs of 27 June, 2022


600 मेडिकल कॉलेजों की नीट यूजी, पीजी व एसएस काउंसलिंग की रैंकिंग जारी; राजस्थान के तीन मेडिकल कॉलेज क्रमशः एसएमएस मेडिकल कॉलेज 8वें, कोटा मेडिकल कॉलेज 13वें तथा एम्स जोधपुर 14वें स्थान पर रहा


● 26 जून 2022 को डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर्स ने 600 मेडिकल कॉलेजों की नीट यूजी, पीजी व एसएस काउंसलिंग की रैंकिंग जारी की। 

● इसमें टॉप यूजी रैंकिंग में राज्य के तीन मेडिकल कॉलेजों ने अंडर 100 में स्थान बनाया है। इन मेडिकल कॉलेजों में एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर 8वें, कोटा मेडिकल कॉलेज 13वें तथा एम्स जोधपुर 14वें स्थान पर रहा है।


राजस्थान सरकार ने राज्य की सीएनजी नीति का ड्राफ्ट जारी किया


● राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य सीएनजी नीति का ड्राफ्ट जारी किया है। यह ड्राफ्ट परिवहन विभाग ने पब्लिक डोमेन में जारी किया है। 

● इसके तहत वाहनों में ग्रीन फ्यूल यानी सीएनजी को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आएगी।

● इस नीति में राज्य के 6 शहर अलवर, जोधपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। 

राज्य की सीएनजी नीति के ड्राफ्ट में निम्न प्रावधान किए गए हैं :-

● सीएनजी पर वैट 14.5% से घटाकर 5% किया जाएगा।

● दस साल पुराने डीजल कामर्शियल व पैसेंजर वाहनों में सीएनजी किट लगवाने पर पाँच साल का अतिरिक्त एक्सटेंशन दिया जाएगा।

● सीएनजी वाहनों को रोड टैक्स में छूट दी जाएगी।

● जो वाहन सीएनजी में कन्वर्ट होते हैं, उन्हें पुनः पंजीयन में 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

● नीति लागू होने के छह माह के भीतर जेसीटीएसएल और अन्य सिटी बस कम्पनियों को बसों के सीएनजी कन्वर्जन का प्लान तैयार करना होगा ।


राजस्थान का दूसरा आईपीडी टावर महिला चिकित्सालय (सांगानेरी गेट, जयपुर ) में बनेगा


● जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में राज्य के पहले आईपीडी टावर का शिलान्यास हो चुका है। 

● राज्य का दूसरा आईपीडी टावर महिला चिकित्सालय (सांगानेरी गेट, जयपुर) में बनेगा। 

● इस पर कुल ₹117 करोड़ खर्च का प्रावधान किया गया है। 

● महिला चिकित्सा में आईपीडी टावर बनने से अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की क्षमता दुगुने से भी अधिक हो जाएगी।


Rajasthan Current Affairs of 28 June, 2022


शिक्षा मंत्रालय ने परफोर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स जारी किया जिसमें राजस्थान लेवल-3 में शामिल हुआ

 

● 27 जून, 2022 को शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों की स्कूली शिक्षा का परफोर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) जारी किया। इस इंडेक्स में लेवल-1 में एक भी राज्य नहीं आया है तथा लेवल 2 में पंजाब, अंडमान व निकोबार आईलैंड, चंडीगढ़, केरल और तमिलनाडु सहित पाँच राज्य शामिल हुए हैं। लेवल- 3 में राजस्थान एवं हरियाणा सहित 7 राज्य शामिल हुए हैं।

Rajasthan Current Affairs of 29 June, 2022


अवनी लेखरा विश्व की नंबर एक शूटर बनीं


● भारत की शीर्ष पैराशूटर टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली जयपुर की अवनी लेखरा विश्व रैंकिंग की दो श्रेणियों आर 2 - 10 एम एयर राइफल महिला एसएच 1 और आर 8-50 एम राइफल थ्री- पोजिशन में विश्व की नंबर वन रैंक पर पहुँच गयी हैं। 


सोयाबीन के बीज उत्पादन कार्यक्रम में किसानों को देय प्रीमियम राशि ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 प्रति क्विंटल की गई -


● हाल ही में राजस्थान सरकार ने सोयाबीन के बीज उत्पादन कार्यक्रम में किसानों को देय प्रीमियम राशि ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 प्रति क्विंटल की गई है। 

● अब सोयाबीन उत्पादक किसानों को एम.एस.पी. पर ₹1000 प्रति क्विंटल अतिरिक्त मिलेंगे।

● इसी के साथ बीज वितरण व्यवस्था मजबूत करने के लिए कृषि उपज मंडियों में 144 भू-खण्डों पर राज स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन के रिटेल आउटलेट निर्मित किए जाएंगे।

● राजस्थान के 2022-23 के बजट भाषण में पहले कृषि बजट के अन्तर्गत 11 मिशन शुरू करने की घोषणा की गई थी, जिसमें बीज उत्पादन व बीज मिशन भी शामिल है। 

● इसके अन्तर्गत राज. स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन ने कृषि विभाग को संकर बाजरा प्रमाणित बीज के 8.5 लाख, मक्का के 8 लाख तथा मूंग, उड़द, मोठ के 2 लाख 8 हजार मिनी किट उपलब्ध करवाए हैं। 

● अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के 8 लाख किसानों को निःशुल्क संकर मक्का बीज के मिनी किट उपलब्ध कराए हैं


केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल एवं साक्षरता विभाग ने परफोर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स फॉर डिस्ट्रिक्ट (पीजीआई-डी ) रिपोर्ट जारी की; राजस्थान का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा; सीकर पहले, झुंझुनूं दूसरे और जयपुर देशभर में तीसरे स्थान पर रहा


● हाल ही में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल एवं साक्षरता विभाग ने परफोर्मेंस इंडेक्स फॉर डिस्ट्रिक्ट (पीजीआई-डी) रिपोर्ट जारी की है। इसमें स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्थाएँ, संसाधनों आदि पर 600 अंकों के आधार पर जिलों का मूल्यांकन किया गया है। 

● इसमें राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। राजस्थान के तीन जिले उत्कर्ष रैंक के तहत सीकर देशभर में तीसरे स्थान पर रहा पहले, है। इन्हें झुंझुनूं दूसरे तथा जयपुर क्रमश: 488, 486 व 482 अंक मिले हैं।

पर्यटन इकाइयों को मिलेगा रिप्स 2019 का लाभ


● राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना-2022' के अंतर्गत ग्रामीण पर्यटन इकाइयों को 'राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स) - 2019' के लाभ दिए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन जून 2022 में कर दिया है ।

लाभ

● ग्रामीण पर्यटन इकाइयों को स्टाम्प ड्यूटी में छूट का लाभ रिप्स - 2019 के अन्तर्गत मिल सकेगा।

● रिप्स-2019 के अंतर्गत परिभाषित पर्यटन सेक्टर की इकाइयों ग्रामीण पर्यटन इकाई को भी परिभाषित किया जाएगा।

● ग्रामीण पर्यटन इकाइयों को रिप्स - 2019 का पूर्ण लाभ प्रदान किए जाने के लिए इनके निवेश की न्यूनतम सीमा एक करोड़ रुपए रखा जा सकेगा।

● देय एवं जमा एसजीएसटी का 10 वर्षों तक 100 प्रतिशत पुनर्भरण भी हो सकेगा।

● विशेष- पर्यटन उद्योग को रिप्स- 2019 के तहत् थ्रस्ट सेक्टर का दर्जा भी दिया गया है ।

● मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना- 2022 की घोषणा की थी।


एमएसएमई क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु करौली देश में दूसरे स्थान पर

● राजस्थान के करौली जिले को केन्द्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने एमएसएमई के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर 112 आकांक्षी जिलों में दूसरे स्थान पर रखा है।

● वस्तुतः केन्द्र सरकार द्वारा 'राष्ट्रीय एमएसएमई अवॉर्ड-2022' में करौली जिले को ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट' की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है।

● आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह पुरस्कार शीघ्र ही आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा।

● राज्य के सिरोही, धौलपुर, जैसलमेर और करौली जिलों का ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ कार्यक्रम के तहत् चयन किया गया था, जिनमें से करौली ने बेहतरीन कार्य के लिए यह उपलब्धि हासिल की है।

● करौली में एमएसएमई के प्रोत्साहन एवं औद्योगिक विकास के सम्बन्ध में केन्द्र एवं राज्य सरकार की नीतियों का बेहतरीन क्रियान्वयन किया गया है। करौली में उद्यमियों के समस्याओं के समाधान हेतु शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।


राजस्थान में जीवन प्रत्याशा 69.0 वर्ष हुई

● भारत के कार्यालय महापंजीयक और जनगणना आयुक्त के नमूना पंजीकरण प्रणाली (Sample Registration System-SRS) द्वारा 6 जून, 2022 को 'संक्षिप्त जीवन तालिकाएँ 2015-19' (ABRIDGED LIFE TABLES 2015-2019) जारी की गई। 

● 'एसआरएस' द्वारा जारी इन तालिकाओं के अनुसार 20152019 के दौरान जन्म के समय राजस्थान की जीवन प्रत्याशा (Life Expectancy at Birth) 69.0 वर्ष हो गई है।

● वर्ष 1970-75 में जन्म के समय राजस्थान की जीवन प्रत्याशा 48.4 वर्ष थी। इस प्रकार राज्य की जीवन प्रत्याशा में वर्ष 1970-75 से 2015-2019 के दौरान 20.6 वर्ष की वृद्धि हुई है, जोकि देश की इस अवधि में वृद्धि से 0.6 वर्ष अधिक है।


जीवन प्रत्याशा (2015-19) : अन्य महत्वपूर्ण तथ्य प्रत्याशा

● 2015-2019 के दौरान जन्म के समय राज्य की जीवन 69.0 वर्ष है।

● पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 66.8 वर्ष तथा महिलाओं की जीवन, प्रत्याशा 71.3 वर्ष है।

● इसमें महिला-पुरुष अनुपात 1.07 है।

ग्रामीण जीवन प्रत्याशा 

● ग्रामीण क्षेत्र में यह 67.9 वर्ष, ग्रामीण पुरुषों में यह 65.4 वर्ष तथा ग्रामीण महिलाओं में यह 70.6 वर्ष है।

शहरी जीवन प्रत्याशा

● शहरी क्षेत्र में जीवन प्रत्याशा 72.6 वर्ष है, इनमें पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 71.8 वर्ष तथा महिलाओं में 73.3 वर्ष है।


● 2015-2019 के दौरान जीवन प्रत्याशा में प्रति वर्ष वृद्धि पुरुष और महिलाओं में क्रमशः 0.38 तथा 0.52 है।


जैसलमेर में देश का पहला हाइब्रिड सोलर प्लांट शुरू


● देश में अपनी तरह का पहला हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन संयन्त्र प्रदेश के जैसलमेर में शुरू हो गया है।

● वस्तुतः अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की सहायक कम्पनी 'अडाणी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड' (एएचईजे ओएल) द्वारा जैसलमेर में पवन व सौर ऊर्जा के मेल वाला 390 मेगावाट का हाइब्रिड ऊर्जा संयन्त्र शुरू किया है, जो देश में अपनी तरह का पहला हाइब्रिड ऊर्जा उत्पादन संयन्त्र है।

● कम्पनी की ओर से 28 मई, 2022 को प्रदत्त जानकारी के अनुसार नए संयन्त्र का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है, जिसमें टैरिफ ₹2.69 प्रति किलो वाट है।

● इस संयन्त्र के सफलतापूर्वक चालू होने के साथ, एजीईएल की अब परिचालन क्षमता 5.8 गीगावॉट हो गई है।


अन्य महत्वपूर्ण राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2022 संक्षिप्त रूप में

'आँचल'

● राजस्थान के करौली जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम 'आँचल' की शुरुआत की गई है।

● यह अनूठा अभियान गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर अवस्था में सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके ।

● इस भियान के तहत् यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि जिले में सहायक नर्स मिडवाइफ और आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं के साथ लगातार सम्पर्क में रहें और जरूरत पड़ने पर उन्हें आवश्यक परामर्श तथा उपचार प्रदान कर सकें ।

बाल गोपाल योजना

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में घोषित ‘मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना' को मंजूरी दे दी है।

● इस योजना के तहत् कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। 

● मिड डे मील योजना से जुड़े राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में भी बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

● कक्षा 1-5 तक के बच्चों को 150 मिलीलीटर एवं कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर दूध वितरित किया जाएगा ।

● योजना के लागू होने से कक्षा 1-8वीं तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होगा, साथ ही राजकीय विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि होगी और विद्यार्थियों का ड्रॉप आउट भी रुक सकेगा।

राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी

● राज्य मंत्रिमंडल द्वारा 'राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी संस्थान' (R-CAT) को सोसाइटी के रूप में स्थापित करने का निर्णय 11 जून, 2022 को लिया गया ।

● इस निर्णय से राज्य के युवा नई तकनीकी पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे आईटी इंडस्ट्री में उनकी माँग में वृद्धि होगी। यह सेंटर प्रदेश के युवाओं के लिए फिनिशिंग स्कूल के रूप में स्थापित होगा ।

● उल्लेखनीय है कि युवाओं को नवीनतम आईटी टेक्नोलॉजी यथाआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स एवं वचुअल रियलिटी में सर्टिफिकेट कोर्सेज करने तथा मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 'आर- कैट' स्थापित करने की घोषणा राज्य बजट वर्ष 2021-22 में की गई थी।

ग्राम बांघा

● राजस्थान राज्य मंत्रिमंडल ने 1,000 मेगावॉट सोलर पॉवर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए 9,479.15 बीघा (2,397.54 हैक्टेयर ) राजकीय भूमि जैसलमेर जिले के ग्राम बांधा में मैसर्स अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फॉर लिमिटेड को कीमतन आवंटन करने का निर्णय लिया है।

● यह आवंटन राजस्थान भू-राजस्व (नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों पर आधारित शक्ति संयन्त्र स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन) नियम, 2007 के तहत् होगा।

विशेष- 

● लगभग 13,000 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित कर राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है।

● सौर ऊर्जा नीति, 2019 के अन्तर्गत प्रदेश में वर्ष 2024-25 तक 30 हजार मेगावॉट उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।


ईट राइट स्कूल

● ‘फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (एफएसएसएआई), नई दिल्ली के मापदंडों पर खरा उतरने वाले प्रदेश के 37 सरकारी आवासीय स्कूलों को 'ईट राइट स्कूल' प्रमाण-पत्र जून 2022 में प्रदान किया गया है।

● देश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या (37) में सरकारी  आवासीय स्कूलों को प्रमाण-पत्र मिलने का दावा किया गया है

● जिले जिनके विद्यालयों को प्रमाण-पत्र मिला है - जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, उदयपुर, नागौर, राजसमन्द, भीलवाड़ा, भरतपुर, जैसलमेर और बाड़मेर।

विशेष

● इससे पहले राज्य की राजधानी जयपुर स्थित मसाला चौक व मानसरोवर चौपाटी को 'क्लीन स्ट्रीट फूड हब प्रमाण पत्र' मिल चुका है।


नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा देने में राजस्थान शीर्ष पर

● नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (एनएफएचएस-5) की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान का आम नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ देने में देश में पहला स्थान है ।

● रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 88 प्रतिशत परिवारों तक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम पहुँच गई है। इन परिवारों का कोई न कोई सदस्य राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना या किसी अन्य बीमा योजना का लाभार्थी है।'

● एनएफएचएस रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में शहरी से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग इससे लाभांवित हो रहे हैं। शहरों में जहाँ 80 प्रतिशत परिवारों तक बीमा की पहुँच है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 90.4 प्रतिशत परिवार तक स्वास्थ्य बीमा से जुड़ चुके हैं।

विशेष

देश में स्वास्थ्य बीमा कवरेज का राष्ट्रीय औसत मात्र 41 प्रतिशत है।

ग्राम रक्षक योजना

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर 'अपने ग्राम की सुरक्षा अपने हाथ' ध्येय वाक्य के साथ राजस्थान सरकार ने सभी राजस्व आबाद ग्रामों में सामुदायिक पुलिस व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए महत्वाकांक्षी 'ग्राम रक्षक योजना' संचालित की है।

● इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आंतरिक सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए ग्रामीणों और पुलिस में सामंजस्य, आपसी संवाद से विश्वास कायम करना है।

महाराणा प्रताप पैनोरमा

महाराणा प्रताप जयंती 2022 के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उनके समाधि स्थल चावंड में लगभग ₹5 करोड़ की लागत से 'महाराणा प्रताप पैनोरमा' बनाए जाने की घोषणा 1 जून, 2022 को की गई ।

● राज्य सरकार द्वारा उदयपुर के गोगुन्दा में स्थित महाराणा प्रताप से सम्बन्धित प्रमुख ऐतिहासिक स्थल 'मायरा की गुफा' के लिए लगभग ₹5.40 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 1 जून, 2022 को जारी की गई है।

सरिता मोर

● कजाकस्तान के अल्माटी में आयोजित विश्व कुश्ती रैकिंग सीरीज में महिला पहलवान सरिता मोर ने 59 किग्रा भार वर्ग में 5 जून, 2022 को स्वर्ण पदक जीता।

● श्रीगंगानगर में रेलवे की टीटीई पद पर कार्यरत सरिता मोर ने विश्व कुश्ती रैकिंग सीरीज (तुर्लिखानोव कप ) के 59 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में अजरबेजान की झाला अलियेवा को 10-0 से पराजित कर यह पदक जीता।

बोलेत तुर्लिखानोव कप यूनाइटेड विश्व कुश्ती की रैंकिंग सीरीज का हिस्सा है।

● मूलतः सोनीपत (हरियाणा) निवासी सरिता मोर इसी के साथ विश्व रैंकिंग सीरीज में पहले स्थान (कुल 46,050 अंक) पर पहुँच गई हैं।

सरिता मोर इससे पहले विश्व चैम्पियनशिप (ओस्लो-2021 ) और एशियाई चैम्पियनशिप (उलानबटोर - 2022 ) में भी कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

बसंत कुमार रेप्सवाल

झुंझुनूं के लेफ्टिनेंट जनरल बसंत कुमार रेप्सवाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अति विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया है।

● झुंझुनूं जिले के रघुनाथपुरा गाँव के निवासी ले. जन. बसंत कुमार रेप्सवाल को इससे पहले विशिष्ट सेवा मेडल और कई अन्य मेडल भी मिल चुके हैं। उन्हें एनडीए में भी स्वर्ण पदक मिला था।

साबा चैम्पियन भारतीय टीम में राज्य के खिलाड़ी

अंडर- 18 साउथ एशियन बास्केटबॉल एसोसिएशन (साबा) कप चैम्पियनशिप का आयोजन 1-5 जून, 2022 को कटक (ओडिशा) में किया गया । इस अंडर-18 साउथ एशियन बास्केटबॉल एसोसिएशन (साबा) कप चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

साबा कप चैम्पियन भारतीय टीम के सदस्यों में राजस्थान के तीन खिलाड़ी - लोकेन्द्रसिंह, जयदीप सिंह और जितेन्द्र शर्मा भी शामिल थे।

ओम सिंह राजावत

राजस्थान पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण केन्द्र द्वारा पर्यावरण चेतना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पूर्व अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार से सम्मानित ओम सिंह राजावत को 'राजस्थान गौरव' पुरस्कार से 5 जून, 2022 को सम्मानित किया गया।

एशिया कप शूटिंग बॉल जयपुर में

● शूटिंग बॉल खेल के एशिया कप का आयोजन जयपुर स्थित एसएमएस इन्डोर स्टेडियम में 3-5 जून, 2022 को किया गया।

● इससे पूर्व 30 वर्ष पहले वर्ष 1992 में एशिया कप शूटिंग बॉल का मैच हुआ था।

● जयपुर में खेले गए एशिया कप शूटिंग बॉल में 12 देशों ( सिंगापुर, यूएई, सउदी अरब, इंडोनेशिया, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, मलेशिया, भारत, बांग्लादेश, टर्की और थाईलैण्ड) की टीमों ने भाग लिया।

मिशन बुनियाद

● प्रदेश की गहलोत सरकार डिजिटल शिक्षा पर आधारित 'मिशन बुनियाद' कार्यक्रम को अब प्रदेश के सभी 33 जिलों में लागू करने की योजना बना रही है।

वर्तमान में यह योजना राज्य के 6 जिलों- भीलवाड़ा, धौलपुर, सीकर, करौली, सिरोही और उदयपुर में संचालित है।

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने वाले इस अभियान 'मिशन बुनियाद' के तहत् आठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को अध्ययन करने हेतु टेबलेट दिए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो रही है।

इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना

● विगत् दो शैक्षणिक सत्रों (2019-20, 2020-21 ) में 'इंदिरा प्रियदर्शिनी योजना' के तहत् कक्षा- 10 की 544 छात्राओं को ₹75-75 हजार प्रोत्साहन राशि दी गई है ।

● कक्षा 12 की 1,414 छात्राओं को ₹1-1 लाख प्रोत्साहन राशि और पात्र 1,390 बालिकाओं को स्कूटियाँ जून 2022 में प्रदान की गई हैं।

● कोरोना महामारी के दौरान कक्षा- 8 की परीक्षा नहीं होने के चलते पुरस्कार नहीं दिया गया।

योजना के बारे में

● माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के तहत् अध्ययनरत कक्षा 8, 10 और 12 (तीनों संकाय में अलग-अलग) की छात्राओं को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में प्रत्येक जिले में 8 वर्गों (सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा, बी.पी.एल. और दिव्यांग वर्ग ) में पहला स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिया जाता है।

संस्कृत शिक्षा विभाग की कक्षा 8, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय की बोर्ड परीक्षा में इन वर्गों में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी पुरस्कार दिया जाता है।

● पुरस्कार के रूप में कक्षा 8 की छात्राओं को ₹40 हजार, कक्षा 10 की छात्रा को ₹75 हजार दिए जाते हैं । 

● कक्षा 12 की बालिकाओं को 'इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार' के रूप में ₹1 लाख के साथ स्कूटी दी जाती है।

मिशन सुरक्षा चक्र

● बाड़मेर जिला प्रशासन ने बच्चों में कुपोषण की समस्या से लड़ने के लिए विशेष अभियान 'मिशन सुरक्षा चक्र' शुरू किया है ।

● इस मिशन के तहत् जिले के कुपोषण से पीड़ित बच्चों को चिह्नित किया जाता है। इनमें से अति कुपोषित बच्चों को तीन माह तक पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा।

● जिला प्रशासन ने 'मिशन सुरक्षा चक्र' के जरिए बाड़मेर को कुपोषण एवं एनिमिया मुक्त जिला बनाने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए दिसम्बर 2022 तक वृहद स्तर पर प्रयास किए जाने की योजना बनाई गई है।

● बच्चों को कुपोषण से मुक्त करवाने के लिए उनके घर पर डाइट चार्ट लगाया गया है, इसमें बच्चे को प्रतिदिन दिए जाने वाले आहार का विवरण दर्ज करवाया जा रहा है। 

अगस्त 2022 में कुपोषण के स्तर का पता करने के लिए दुबारा सर्वे होगा।

न्यूट्री गार्डन

● कुपोषित बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य, उन्हें कुपोषण से मुक्त करने और लगातार पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने के लिए 542 घरों में न्यूट्री गार्डन बनाए जाएंगे। इसके लिए इन परिवारों को हरी सब्जियों के बीज उपलब्ध करवाए गए हैं।

● कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाया जाएगा।

खेत तलाई योजना

● राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उन्नत खेती व किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएँ संचालित की हैं। इनमें से एक है- 'खेत तलाई योजना', जिसका उद्देश्य है - वर्षा जल को एकत्रित कर सिंचाई के काम में लेना। 

● योजना के तहत् लघु एवं सीमांत किसानों को न्यूनतम 400 घनमीटर क्षमता की खेत तलाई बनाने पर अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।

कच्चा फार्म पौण्ड बनाने पर किसान को लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम ₹73,500 अनुदान के रूप में दिए जा रहे हैं । इसी तरह प्लास्टिक लाइनिंग कार्य के साथ पौण्ड बनाए जाने पर किसान को ₹1,05,000 अनुदान के रूप में दिए जाते हैं।

● इस योजना के तहत्, न्यूनतम 0.3 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि वाले किसान पात्र हैं।

● संयुक्त खातेदारी की स्थिति में सह-खातेदार आपसी सहमति के आधार पर प्रति कृषक हिस्सा 0.3 हेक्टेयर से अधिक भूमि होने पर ही एक ही खसरे में अलग फार्म पौण्ड बनाने पर अनुदान के लिए पात्र होंगे।


राजीव गांधी स्कोलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना


● राज्य सरकार द्वारा संचालित 'राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना-2021' के तहत् विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन करने वाले उन विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति मिलेगी, जिनकी पारिवारिक आय ₹25 लाख प्रतिवर्ष तक है।

● इस सम्बन्ध में आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा ने योजना में संशोधन आदेश जून 2022 में जारी कर दिए गए हैं।

● योजना में किए गए उक्त संशोधन से ₹25 लाख वार्षिक पारिवारिक आय वाले विद्यार्थियों के विदेश में अध्ययन करने पर लाभ मिल सकेगा। 

● संशोधन आदेश के अनुसार ₹8-25 लाख वार्षिक पारिवारिक आय वाले विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य खर्चों का 50 प्रतिशत भुगतान (अधिकतम ₹ 10 लाख) राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।


विशेष

● इस योजना के तहत् प्रतिवर्ष 200 विद्यार्थियों को सूचीबद्ध 150 विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में यूजी, पीजी, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरल अनुसंधान पर वित्तीय सहायता दी जाती है।

ड्रोन एक्सपो-2022

● सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के 'आईस्टार्ट राजस्थान' के तहत् जयपुर के झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित टेक्नो हब में ‘ड्रोन एक्सपो-2022' का आयोजन 16 जून, 2022 को किया गया।

● इस ‘ड्रोन एक्सपो-2022' में 50 से अधिक ड्रोन निमार्ताओं द्वारा अपने ड्रोन की क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया ।

शक्ति दिवस

राजस्थान को अनिमिया मुक्त करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ मिलकर प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को 'शक्ति दिवस' के रूप में आयोजित करेगा।

● प्रत्येक 'शक्ति दिवस' आँगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय विद्यालयों, हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सीएचसी, डिस्पेंसरी, उपजिला तथा जिला अस्पताल में आयोजित किया जाएगा

● इस अभियान के तहत् बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में अनिमिया की दर कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।


परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में राजस्थान लेवल 3 में


● केन्द्र के शिक्षा मंत्रालय द्वारा राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों की स्कूली शिक्षा का परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) 27 जून, 2022 को जारी किया गया ।

● उक्त परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में राजस्थान को लेवल- 3 की कैटेगरी में शामिल किया गया है।

● राजस्थान हरियाणा सहित सात राज्य को लेवल-3 की कैटेगरी में शामिल किया गया है, जिनको 851 से 900 अंक हासिल हुए हैं।

विशेष

● इस इंडेक्स में लगातार तीसरे वर्ष लेवल-1 में एक भी राज्य स्थान नहीं बना पाया है। पहली बार पंजाब सहित पाँच राज्य लेवल-2 तक पहुँचने में सफल हुए हैं।

श्याम सुन्दर स्वामी

चेक रिपब्लिक (यूरोप) में 17-23 जुलाई, 2023 को आयोजित होने वाली 'पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता' में बीकानेर के वर्ल्ड चैम्पियनशिप पदक विजेता श्यामसुंदर स्वामी का भारतीय टीम में चयन किया गया है।

चेक रिपब्लिक में आयोजित होने वाली पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत के 15 सदस्य खिलाड़ी एवं भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक के रूप में अनिल जोशी हिस्सा लेंगे।

उजाले की ओर

'उजाले की ओर' पुस्तक कोविड-19 के विशेष संदर्भ में जनसंचार केन्द्र के चयनित विद्यार्थियों की बाल अधिकार एवं बालिका सशक्तिकरण पर लिखी कथाओं का संकलन है, जिसमें कथाओं का विस्तृत विश्लेषण प्रसिद्ध मीडिया विशेषज्ञ अपर्णा वेश द्वारा किया गया है।

लोक संवाद संस्थान, राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केन्द्र और यूनिसेफ के संयुक्त उपक्रम के तहत् प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन राज्य के शिक्षा एवं कला सांस्कृतिक मंत्री बीडी कल्ला, यूनिसेफ राजस्थान की प्रमुख इसाबेल बर्डन द्वारा जून 2022 में किया गया।

गांधीसागर अभयारण्य में आएँगे अफ्रीकी चीते

● वन क्षेत्र रावतभाटा, मुकन्दरा नेशनल पार्क से लगते हुए 'गांधीसागर वन्य जीव अभयारण्य' में अफ्रीका से चीता लाए जाएंगे। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका और मध्य प्रदेश के वन्य जीव विशेषज्ञों ने ‘गांधीसागर वन्य जीव अभयारण्य' का जून 2022 में अवलोकन किया ।

● मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से चीता लाए जाने की योजना के साथ-साथ गांधीसागर में भी चीता लाए जाने की योजना बनाई गई है।

● उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने वर्ष 1952 में चीते को विलुप्त जीव घोषित कर दिया था ।

अशोक गौड़

राष्ट्रीय सीमा शुल्क एवं जीएसटी राष्ट्रीय संग्रहालय, गोवा के प्रवेश द्वार पर जयपुर के मूर्तिकार अशोक गौड़ का बनाया स्कल्पचर स्थापित किया गया है।

● पाँच फीट ऊँचे इस स्कल्पचर का अनावरण देश के प्रथम सीमा शुल्क संग्रहालय देश को समर्पित करने के अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जून 2022 में किया ।

भैंसलाना के ब्लैक मार्बल से बने इस स्कल्पचर की विशेषता है कि यह देखने में पत्थरों के तीन खंडों को जोड़कर बनाया गया लगता है, लेकिन वास्तव में नीचे से ऊपर तक यह एक ही पत्थर से बना

मनन किरमानी

मनन किरनानी ने पुणे (महाराष्ट्र) में 17-19 जून, 2022 को आयोजित अखिल भारतीय कराटे चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।

● मनन ने यह सफलता अंडर-21 कैटेगरी की 84 किलो स्पर्द्धा में हासिल की है।


अन्य महत्वपूर्ण Current affairs जून  2022

● चार दिवसीय ‘जयपुर गजल फेस्टिवल' का आयोजन जवाहर कला केन्द्र में 9-12 जून, 2022 को किया गया।

● जयपुर के आशीष बोहरा को उनके स्टार्ट-अप 'जयपुर सोशल' के लिए जीसीईसी की ओर से बेस्ट आंत्रप्रेन्योरशिप के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

● दोहा, कतर में 12-15 जून, 2022 को सम्पन्न 'अंडर - 16 एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में राजस्थान के लोकेन्द्र सिंह व जयदीप सिंह राठौड़ (सीकर) और मोहम्मद ईशान (जयपुर) को शामिल किया गया था ।

● पहली 'सीनियर नेशनल सितोलिया चैम्पियनशिप' का आयोजन 9-12 जून, 2022 को जयपुर में किया गया ।

● अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग एण्ड ट्रेडर्स फाउंडेशन की ओर से 'ग्लोबल बिजनेस अवॉर्ड' से दिल्ली में 5 जून, 2022 को समाजसेवी एवं उद्योगपति संदीप चौधरी को सम्मानित किया गया ।

● राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड के स्टेट कमिश्नर (रोवर) निर्मल पंवार को एक वर्ष के लिए नेशनल कमिश्नर (रोवर्स ) नियुक्त किया गया है।

'मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के तहत् अनुदान राशि को ₹2 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹5 प्रति लीटर कर दिया गया है।

● राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य को अन्तर्राष्ट्रीय कमिश्नर स्काउंट के पद पर मनोनीत किया गया है।

● देश के सभी युवा कबड्डी प्लेयर्स को एक प्रोफेशनल मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत के सबसे बड़े स्पोर्टिंग टूर्नामेंट्स में से एक 'युवा कबड्डी सीरीज' (28 मई- 3 जुलाई, 2022 ) राजस्थान की मेजबानी में आयोजित की जा रही है।

अन्तर्राष्ट्रीय वेडिंग प्लानिंग कम्पनी 'द नॉट' ने यूनिक वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए जिन 11 देशों की सूची बनाई है, उनमें भारत से एकमात्र शहर 'उदयपुर' को शामिल किया है ।

● राजस्थान के आयातकों और निर्यातकों के लिए सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक नया कार्गो टर्मिनल 1 जून, 2022 को शुरू हो गया है, जो राज्य का तीसरे नम्बर का एयर कार्गो है।

● जयपुर के सीनियर नेशनल ऑर्बिटर जयेन्द्र चतुर्वेदी को 15-23 जून, 2022 को मालदीव में आयोजित 'वेस्टर्न एशियन यूथ चेस' चैम्पियनशिप' के लिए टेक्नीकल ऑफिसर (आर्बिटर) नियुक्त किया गया । 

‘जल जीवन मिशन’ के तहत् संख्या के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्रों को जल कनेक्शन से जोड़ने में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है।

● राज्य में ‘ई-श्रम पोर्टल’ पर रजिस्टर्ड श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु पर ₹5 लाख का बीमा कवर मिलेगा ।

राजस्थान सरकार अब गौशालाओं को वर्ष में 6 की जगह 9 महीने सरकारी अनुदान मिलेगी। सरकार विभिन्न गोशालाओं में आश्रय पा रहे गौवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयासों के तहत् लगभग ₹1,100 करोड़ की सहायता प्रदान करेगी।

DOWNLOAD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ