Rajasthan Current Affairs November 2022 in hindi PDF

 

Rajasthan Current Affairs November 2022 in hindi PDF

Rajasthan Current Affairs November 2022 in hindi PDF


Rajasthan Current Affairs 1 November, 2022

 'राजस्थान सहकारी सोसायटी (संशोधन) अधिनियम, 2022' की अधिसूचना जारी

● 31 अक्टूबर, 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम, 2001 की धारा 28 की विद्यमान उपधारा (7 - क ) हटाई गई ।

● उपधारा 7 - क के हटाए जाने के कारण अब कोई भी व्यक्ति संचालक मण्डल में लगातार दो से अधिक कार्यकाल हेतु निर्वाचित हो सकेगा। इससे सहकारी समितियों में लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी।

● राजस्थान सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक, 2022 को राजस्थान विधानसभा ने 20 सितम्बर, 2022 को ध्वनि मत से पारित किया था।


विशेष


• दुर्भिक्ष आयोग की अनुशंसा पर 'सहकारी साख अधिनियम, 1904' पारित किया गया ।

● सहकारिता 'राज्य सूची' का विषय है। 

● राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति एवं बैंक की स्थापना अक्टूबर, 1905 में भिनाय (अजमेर) में हुई।

● अजमेर में 1910 ई. मे केन्द्रीय सहकारी बैंक की स्थापना की गई ।


राजस्थान में सहकारिता का वर्तमान स्वरूप (आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार)

● राज्य सहकारी संघ - 22

● केन्द्रीय सहकारी बैंक (जिला स्तर) - 29

● सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ - 23

● उपभोक्ता थोक भण्डार – 38 

● प्राथमिक भूमि विकास बैंक - 36


एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का 55% कार्य पूर्ण हुआ 

● 31 अक्टूबर, 2022 तक पचपदरा ( बाड़मेर) में स्थित पेट्रोलियम रिफाइनरी का 55.1 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है।

● हाल ही में यहाँ 1000 टन वजनी एकल उपकरण के स्थापित हो जाने के बाद इसकी गतिविधियों में और तेजी आई।


पचपदरा पेट्रोलियम रिफाइनरी 

● 22 सितम्बर, 2013 को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी द्वारा पचपदरा ( बाड़मेर) में इसकी आधारशिला रखी गई तथा जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका कार्य शुभारंभ किया।

हिस्सेदारी 

● एचपीसीएल ( 74% ) + राजस्थान सरकार (26%)

● 15 अक्टूबर, 2022 तक रिफाइनरी पर 22,040 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं ।

● अब तक परियोजना की सामग्री के लिए 63,318 करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं ।

● प्रोजेक्ट के तहत कुल मैकेनिकल इकाइयाँ - 13 यह रिफाइनरी BS-VI मानकों के आधार पर पेट्रोल उत्पादन में सक्षम है।

पचपदरा रिफाइनरी के चैयरमेन - 'पुष्प जोशी'


भारत सरकार की मनरेगा योजना (100 दिन का रोजगार) में राजस्थान सरकार द्वारा अतिरिक्त 25 दिन का रोजगार मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना' के तहत प्रदान किया जाएगा


● राजस्थान बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनरेगा योजना के तहत राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त 25 दिन (100 + 25) का रोजगार देने की घोषणा की थी।

● इसके कार्यकरण के लिए मुख्यमंत्री ने हाल ही में 'मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना' घोषित की है ।

● 2022-23 में 100 दिवस रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों को राज्य मद से संचालित इस नई योजना से जोड़ा जाएगा। 

● CM ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण करवाना अनिवार्य होगा।

● योजना में प्राथमिकता उन गांवों को दी जाएगी, जहाँ अधिक संख्या में श्रमिक परिवार 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।

● योजना के तहत अनुमत कार्य पूर्णतः श्रम आधारित होंगे, किन्तु अन्य योजनाओं के साथ समन्वय से सामग्री आधारित कार्य भी करवाये जा सकेंगे।


महात्मा गाँधी नरेगा योजना

● 2 फरवरी, 2006 → देश के 200 सर्वाधिक पिछड़े जिलों (राजस्थान के 6 जिले शामिल) में शुरू ।


● 1 अप्रैल, 2008 → सम्पूर्ण भारत में शुरू।


● 2 अक्टूबर, 2009 → गाँधी जयंती के अवसर पर नरेगा योजना का नाम बदलकर महात्मा गाँधी नरेगा योजना किया गया ।


जोधपुर में भारत व फ्रांस की वायुसेना के मध्य हुए संयुक्त युद्धाभ्यास 'गरुड़' के 7वें संस्करण में स्वदेशी फाइटर जेट 'तेजस' ने कमान संभाली


● 'गरुड़' युद्धाभ्यास के 7वें संस्करण में भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' ने राफेल (फ्रांस) व सुखोई (रूस) विमानों को लीड किया ।


स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान तेजस :

विनिर्माण - सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा ।

डिजाइन - रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के तहत । 

प्रमुख विशेषताएँ

(i) हवा से हवा तथा हवा से सतह पर मार करने में सक्षम । 

(ii) यात्रा के दौरान आकाश में ईंधन भरने में सक्षम।

(iii) अधिकतम पेलोड क्षमता 4000 किलोग्राम । (iv) रेंज-3000 किमी. ।


Rajasthan Current Affairs 2 November, 2022

अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले का शुभारम्भ

● 1 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री ने पुष्कर (अजमेर) में 'अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2022' का उद्घाटन किया। 

● इस मौके पर पहली बार 1.25 लाख दीप प्रज्वलित किए गए, जिससे पुष्कर सरोवर के 52 घाट जगमगा उठे।

● इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अजमेर स्मार्ट सिटी (केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना), अजमेर विकास प्राधिकरण एवं वन विभाग के 110 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

● पुष्कर क्षेत्र में लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं ।

● गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण 2020 व 2021 में पुष्कर मेले का आयोजन नहीं हो पाया था।


पुष्कर मेले के इतिहास में निम्न 3 बातें पहली बार हुई -

● झंडारोहण शाम को हुआ, जबकि हर बार सुबह 10 बजे तक होता रहा है ।

● प्रथम बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा झंडारोहण किया गया । 

● अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर 1.25 लाख दीप जलाए गए।


1 नवम्बर, 2022 को बांसवाड़ा में 'मानगढ़ धाम की गौरवगाथा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया

● आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मानगढ़ धाम की गौरवगाथा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राजस्थान, मध्यप्रदेश व गुजरात के मुख्यमंत्री क्रमशः अशोक गहलोत, शिवराज सिंह चौहान, भूपेन्द्र पटेल ने सम्प सभा के संस्थापक गोविन्द गुरु को श्रद्धांजलि दी।

● प्रधानमंत्री ने मानगढ़ धाम को सम्पूर्ण विश्व स्तर पर पहचान दिलाने हेतु चार राज्यों ( राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व गुजरात) को मिलकर एक प्लान बनाने हेतु कहा ।


श्रीमहावीर जी (करौली) में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी की 24 फीट ऊंची खड़गासन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी


● करौली जिले के चांदनपुर में गंभीरी नदी के तट पर स्थित श्रीमहावीर जी में महावीर स्वामी की प्रथम खड़गासन मुद्रा में पाषाण मूर्ति स्थापित हुई है, अब तक यहाँ पद्मासन मूर्तियाँ ही लगी हुई हैं।

● श्रीमहावीर जी मंदिर 450 वर्ष पुराना है। 

● महावीर जी को 13 गाँवों के लोग लोकदेवता के रूप में पूजते हैं ।


राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन मार्च 2023 में जोधपुर में होगा


● 1 नवम्बर, 2022 को राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद् की पांचवीं बैठक में इसके चेयरमैन राजीव आरोड़ा ने बताया कि राज्य से निर्यात में बढ़ोत्तरी करने के लिए आगामी 11-13 मार्च, 2023 को जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2023 का आयोजन किया जाएगा।

● इस एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर ज्वैलरी, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। 

● गौरतलब है कि जोधपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक्सपो का आयोजन मुख्यमंत्री बजट का अहम हिस्सा है, इसे राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो नाम दिया गया है।

● वर्तमान में राजस्थान निर्यात के मामले में देश में 12वें स्थान पर है तथा राज्य में निर्यात की खासी संभावनाएँ हैं। 

● पिछले वर्षों में राज्य से होने वाले निर्यात के प्रतिशत में भी खासी बढ़ोतरी हुई है ।


राजस्थान में अब महिला प्रताड़ना के झूठे केस दर्ज कराने वालों पर आईपीसी के तहत कार्रवाई होगी

● राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि राजस्थान संभवतः देश का पहला राज्य होगा, जहाँ महिला प्रताड़ना का झूठा मामला दर्ज कराने वाली महिलाओं के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।

● इस हेतु 60 मामलों पर IPC के तहत कार्रवाई करने हेतु राज्य महिला आयोग ने संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं।


नोट- वर्तमान में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा' हैं ।


वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना - 2022 के तहत तीसरी ट्रेन जोधपुर से रामेश्वरम् के लिए रवाना हुई


● 1 नवम्बर, 2022 को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना2022 के तहत तीसरी ट्रेन जोधपुर संभाग के 1030 वरिष्ठ नागरिकों को लेकर जोधपुर से रामेश्वरम् के लिए रवाना हुई। पहली ट्रेन 30 सितम्बर, 2022 को रामेश्वरम् से मदुरई के लिए रवाना हुई थी, जिसमें जयपुर, सवाई माधोपुर व बारां जिले के 900 से अधिक वरिष्ठ नागरिक शामिल थे।

● दूसरी ट्रेन 11 अक्टूबर, 2022 को जोधपुर से जगन्नाथपुरी के लिए रवाना हुई थी ।

● गौरतलब है कि राज्य बजट 2022-23 में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना में यात्रियों की संख्या को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया, जिसमें 18 हजार को ट्रेन से व 2 हजार को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी।


Rajasthan Current Affairs 3 November, 2022


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान लोक सेवा गारण्टी अधिनियम, 2011 के अन्तर्गत नवीन सेवाएँ सम्मिलित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की


● 2 नवम्बर, 2022 को अशोक गहलोत ने प्रदेश की योजनाओं का लाभ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने तथा मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए 'गुड गवर्नेस' की दिशा में निरन्तर कार्य करते हुए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की नवीन सेवाओं को ‘राजस्थान लोक सेवा गारण्टी अधिनियम, 2011' के अन्तर्गत लाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की ।


असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) एक्ट, 2021 एवं सरोगेसी (रेगुलेशन) एक्ट, 2021 के संबंध में गठित राज्य स्तरीय बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई

● 2 नवम्बर, 2022 को राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (रेगुलेशन) एक्ट, 2021 एवं सरोगेसी (रेगुलेशन) एक्ट, 2021 के संबंध में गठित राज्य स्तरीय बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई—

● बैठक में राज्य में एआरटी एवं सरोगेसी एक्ट के लागू होने से पूर्व जो एआरटी क्लिनिक, एआरटी बैंक एवं सरोगेसी क्लिनिक कार्य कर रहे हैं, उनके इस संबंध में शपथ-पत्र लिये जाने एवं उनमें कार्यरत विशेषज्ञों; जैसे-एब्रियोलॉजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिक काउंसलर की योग्यता / अनुभव में एक बार छूट प्रदान करने का निर्णय लिया।

● जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में जिला मेडिकल बोर्ड का गठन करने की अनुमति प्रदान की।


Rajasthan Current Affairs 4 November, 2022


बारां में 149 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण


● 3 नवम्बर, 2022 को बारां में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के विजेताओं के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बारां जिले में 149 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया

● 29 अगस्त, 2022 को राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में खेलों के महाकुम्भ के रूप में पहली बार आयोजित राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक-2022 का राज्य स्तरीय शुभारंभ जोधपुर की लूणी पंचायत समिति के पाल गाँव से किया था।

● ग्रामीण ओलम्पिक में प्रदेश की 11 हजार 285 ग्राम पंचायतों में एकसाथ लगभग 29 लाख 80 हजार खिलाड़ियों ने 6 खेलों हेतु पंजीकरण कराया; इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी के कारण इसे बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया । गौरतलब है कि प्रदेश में खेलों का माहौल बनाने के लिए 26 जनवरी, 2023 से राजीव गाँधी शहरी ओलम्पिक का आयोजन किया जाएगा।


उमेश मिश्रा ने राजस्थान के महानिदेशक का पदभार संभाला

● 3 नवम्बर, 2022 को उमेश मिश्रा ने राजस्थान के महानिदेशक का पदभार संभाला ।

● उमेश मिश्रा ने एम. एल. लाठर का स्थान लिया।


बाघ टी- 110 को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (कोटा) में शिफ्ट किया गया 

● 3 नवम्बर, 2022 को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघ टी - 110 को रणथम्भौर अभयारण्य के देवपुरा नाके पर ट्रेंकुलाइज करने के बाद रेडियो कॉलर लगाकर सड़क मार्ग से लाया गया।

● बाघ टी- 110 के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में आने से पूर्व यहाँ एकमात्र बाघिन एमटी - 4 थीं; अब बाघ- बाघिनों की संख्या 2 हो गई है। रणथम्भौर अभयारण्य में इनकी संख्या 76 रह गई है ।

● गौरतलब है कि वन विभाग की ओर से बाघ टी-113 को 16 अक्टूबर, 2022 को सरिस्का (अलवर) में शिफ्ट किया गया था।


मदरसों और सहकारी समितियों के आधुनिकीकरण की योजनाएँ स्वीकृत हुई

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के तहत प्राथमिक कषि ऋणदायी सहकारी समितियों (पैक्स) के कम्प्यूटराइजेशन के प्रस्ताव को मंजूरी दी । 

● प्रथम चरण में 1730 समितियों को कम्प्यूटराइज किया जाएगा।

विशेष 

● राजस्थान में 7217 ग्राम सेवा सहकारी समितियाँ क्रियाशील हैं ।

● विभिन्न मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 'मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत 24.94 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंजूर हुआ ।

● बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना की घोषणा की गई थी।


अंडर - 16 आइइटा नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में कुणाल चौधरी व ओजसवीर सिंह ने युगल खिताब जीता


● एसकेआईटी टेनिस एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अंडर - 16 आइइटा नेशनल रैंकिंग टेनिस चैंपियनशिप सीरीज में कुणाल चौधरी व ओजसवीर सिंह ने युगल खिताब जीता।

● मुकाबले में कुणाल और ओजस की जोड़ी ने मनवीत पनवर व धनंजय टिबरीवाल को हराया। इसके साथ ही कुणाल सिंगल्स के फाइनल में भी पहुँचे।


सीनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान ने 4 स्वर्ण सहित 13 पदक जीते

● भारतीय वुशू संघ के तत्वावधान में श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में आयोजित हुई 31वीं सीनियर राष्ट्रीय ( पुरुष / महिला) वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान ने 3 स्वर्ण, 4 रजत व 6 कांस्य ( कुल 13) पदक अपने नाम किए।

स्वर्ण पदक विजेता - मुकेश चौधरी, गुरप्रीत सिंह व लोकेन्दर सिंह ।

राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष – हीरानन्द कटारिया


'नवजीवन योजना' के तहत महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारम्भ


■ 03 नवम्बर, 2022 को अलवर जिले में 'नवजीवन योजना' के तहत हथकड़ शराब के कारोबार से जुड़े परिवारों की महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारम्भ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने किया ।


Rajasthan Current Affairs 5 November, 2022

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान में 45 योजनाओं के लिए 628 करोड़ रुपए स्वीकृत किए


● राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थिति एवं छितराई बसावट को देखते हुए हर घर तक नल से जल पहुँचाने के लिए यह एक महत्त्वपूर्ण योजना है।

● राजस्थान में लगभग 27 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुँच रहा है।

● 628 करोड़ रुपए की स्वीकृति से जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान में 45 योजनाएँ क्रियांवित की जा सकेंगी।


जल जीवन मिशन (ग्रामीण) : एक नजर में

● 2019 में लॉन्च इस मिशन के तहत कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन' के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जलापूर्ति की जाएगी। 

मंत्रालय – जल शक्ति मंत्रालय |

अंशदान – केन्द्र ( 50 ) : राज्य ( 50 ) 

● जल जीवन मिशन डेशबोर्ड के अनुसार 10 जून, 2022 तक देशभर में लगभग 9.65 करोड़ घरों (50.38% ) के पास नल कनेक्शन हैं ।

राज्यों में – गोवा, तेलंगाना व हरियाणा तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में – पुदुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादरा व नगर हवेली तथा दमन व दीव ने 100 प्रतिशत नल कनेक्टिविटी प्रदान की है ।

● केन्द्रीय बजट 2021-22 में जल जीवन मिशन (शहरी) घोषित किया गया था।


मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में अब तक 1605 मृतकों के आश्रितों को 80.24 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जा चुकी है।

● 1 मई, 2022 से सम्पूर्ण राजस्थान में लागू मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में मई से अक्टूबर 2022 तक 1824 क्लेम मंजूर किए गए, जिनमें से 1607 प्रकरणों में क्लेम राशि (80.24 करोड़) जारी की जा चुकी है। इस समय सीमा में दुर्घटना की 7 श्रेणियों में कुल 4490 आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना में शामिल दुर्घटना की 7 श्रेणियाँ -

(i) सड़क दुर्घटना (सर्वाधिक आवेदन), 

(ii) डूबने के कारण, 

(iii) बिजली का झटका, 

(iv) ऊँचाई से गिरना, 

(v) मकान ढहना, 

(vi) रासायनिक द्रव्य का छिड़काव, 

(vii) जलने के कारण (न्यूनतम आवेदन )


● योजना में शामिल परिवार के सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को 5 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।

● दुर्घटना में हाथ, पैर व आंख की स्थायी क्षति होने की स्थिति में 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है ।

● 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' में पंजीकृत परिवारों को यह बीमा कवर निःशुल्क प्रदान किया जाता है। 

● मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को 1 मई, 2021 से प्रारम्भ किया गया था, जिसमें शुरुआत में बीमित परिवार को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता था, जिसे बजट 2022-23 में बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दिया गया है।

विशेष 

● बीमित परिवार का एक साल तक की आयु का वह शिशु भी सदस्य माना जाएगा, जिसका नाम जन आधार कार्ड में अंकित नहीं है।


'पीको सेटेलाइट इवेंट'


● 4 नवम्बर, 2022 को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, मालवीय नगर (जयपुर) में 3 दिवसीय 'पीको सेटेलाइट इवेंट' के ग्रैण्ड फिनाले में राजस्थान के सात जिलों ( अजमेर, अलवर, बूंदी, जयपुर, भरतपुर, डुंगरपुर व झुंझुनूं ) से चयनित एवं प्रशिक्षित 30 छात्राओं ने छोटे सेटेलाइट और ड्रोन को संचालित किया ।


Rajasthan Current Affairs 6 November, 2022


आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना' का शुभारम्भ

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य बजट 2022-23 में घोषित 'डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना' का शुभारम्भ किया गया।

● औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वर्गों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु इस योजना का शुभारम्भ किया गया। 

● इसके तहत राज्य सरकार आगामी 5 वर्षों में एससी व एसटी के 9 हजार उद्यमियों की मदद करेगी तथा लगभग 1200 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराएगी ।


ब्याज अनुदान 

● योजना के तहत उद्यमियों को 25 लाख रुपए तक के ऋण पर 9 प्रतिशत तथा 5 करोड़ रुपए तक के ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। 

● इसके साथ ही, 25 लाख रुपए तक की सीमा में प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत तक मार्जिन मनी का भी प्रावधान किया गया है 

प्रशिक्षण 

राज्य सरकार द्वारा डिक्की (दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री) एवं सीआईआई (कॉन्फडेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) के सहयोग से 100 करोड़ रुपये की लागत का इंक्यूबेशन सेन्टर स्थापित किया जाएगा, जिसमें युवाओं को उद्यम स्थापित करने, संचालित करने सहित सभी जरूरी आवासीय प्रशिक्षण की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।


योजना हेतु पात्रता

● राजस्थान के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उद्यमी इस योजना के पात्र होंगे।

● आवेदन के समय आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। भागीदारी एवं एलएलपी फर्म, सहकारी समिति एवं कंपनी के मामलों में आवेदक संस्थान में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्तियों का 51 प्रतिशत अथवा अधिक स्वामित्व होना चाहिए।

● राजकीय सेवा में कार्यरत, बैंक या वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋण के भुगतान में डिफाल्टर, मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं दिवालिया घोषित व्यक्ति इस योजना के लिए अपात्र होंगे ।


यू.डी.एच. मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में निर्माणाधीन सिटी पार्क (ऑक्सीजोन) का निरीक्षण किया


● नगरीय विकास मंत्री शाति धारीवाल ने अपने निरीक्षण में कहा कि कोटा में बन रहा ऑक्सीजोन सिटी पार्क दुनिया में अपनी तरह का अनूठा पार्क होगा।

● इस पार्क में अलग-अलग प्रजातियों के खूबसूरत पेड़, पौधे नजर आएंगे, वही भिन्न-भिन्न प्रकार के लैंडस्केप खास आकर्षण बनेंगे ।

● पक्षियों के बैठने के लिए विशेष स्थल ऊँचाई पर बनाए गए हैं ताकि मुख्य मार्ग से गुजरते हुए भी लोग इन्हें निहार सकें ।

● विभिन्न प्रजातियों के पक्षी यहां लाए जाएंगे।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किसानों के हित में 3269 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई


● हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 3269 करोड़ रुपए की विभिन्न सिंचाई परियोजनाएं मंजूर की ।


इससे होने वाले लाभ निम्न हैं 


● प्रदेश में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण हो सकेगा।

● वर्तमान में संचालित सिंचाई परियोजनाओं का जीर्णोद्धार हो सकेगा।

● सेम प्रभावित क्षेत्र को पुनः कृषि योग्य बनाने संबंधी कार्य किये जा सकेंगे ।

● विभिन्न जिलों में सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

● प्रदेश में जल का अपव्यय रुकने से सिंचित क्षेत्र में वृद्धि हो सकेगी।

● भूजल पुनर्भरण होने से अधिकतम क्षेत्र को कृषि उपयोगी बनाया जा सकेगा।

शिशु लिंगानुपात में गिरावट व बढ़ोतरी 

● झुंझुनूं, बारां सहित 6 जिलों में तेजी से शिशु लिंगानुपात घटा तथा आदिवासी इलाकों में शिशु लिंगानुपात बढ़ा ।

एक वर्ष में शिशु लिंगानुपात में दस से अधिक अंकों की गिरावट वाले जिले


जिला        2020-21         2021-22        अंतर


झुंझुनूं           979                   939           (-40)


बारां             949                   913           (-36)


बाड़मेर         989                   972           (-17)


उदयपुर        962                   946           (-16)


बीकानेर       970                   955           (-15)


धौलपुर        937                   927           (-10)



एक वर्ष में शिशु लिंगानुपात में दस से अधिक अंकों की बढ़ोतरी वाले जिले


जिला          2020-21       2021-22        अंतर


बांसवाड़ा        965               1005           40


सिरोही           946                 914           32


चित्तौड़गढ      927                  948           21


राजसमंद       943                   962          19


प्रतापगढ़       967                   951           16


श्रीगंगानगर    928                   942           14


दौसा             922                  934            12


जयपुर          927                  938             11


पाली            933                  944             11


बालिकाओं की संख्या घटने के कारण 
पीसीपीएनडीपी के तहत डिकॉय ऑपरेशन घटना

● भ्रूण जाँच के खिलाफ पीसीपीएनडीपी के तहत किए जाने वाले डिकॉय ऑपरेशन के वर्ष 2020 से 2022 तक केवल 9 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जबकि इससे पहले वर्ष 2016 से 2019 तक 150 प्रकरण दर्ज किए गए थे। 6 मामलों को छोड़कर बाकी सभी प्रकरणों पर कार्रवाई की गई, जिसका परिणाम यह हुआ था कि नवजात शिशुओं में बेटियों की संख्या बढ़ी थी ।

● पहली संतान बेटा होने पर दूसरी संतान नहीं चाह रहे दम्पती ।

आदिवासी क्षेत्रों में बालिकाओं की संख्या बढ़ने का कारण 

● आदिवासी क्षेत्रों में दहेज प्रथा विद्यमान नहीं होती, जिस कारण यहाँ बेटियाँ खूब जन्म लेती है - बांसवाड़ा का शिशु लिंगानुपात 1005 हो चुका है।


महत्वपूर्ण  

● वर्ष 2016-2020 तक लिंगानुपात में सुधार आने के कारण झुंझुनूं, सीकर, हनुमानगढ़, नागौर व जोधपुर को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल चुका है, वहीं राजस्थान को राज्य श्रेणी में 2 बार सम्मानित किया जा चुका है।


Rajasthan Current Affairs 7 November, 2022

'अम्मा पायलट प्रोजेक्ट में लगभग 62,700 बच्चे मध्यम कुपोषित एवं 3170 बच्चे अतिगंभीर कुपोषित पाए गए


● राजस्थान के 20 जिलों में अगस्त 2021 से अगस्त 2022 तक चले 'अम्मा पायलट प्रोजेक्ट में लगभग 62,700 बच्चे मध्यम कुपोषित एवं 3170 बच्चे अतिगंभीर कुपोषित पाए गए।

● निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएँ और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित अम्मा पायलट प्रोजेक्ट के तहत 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया था। 

● गौरतलब है कि राजस्थान में उपर्युक्त आयु वर्ग के बच्चों की कुल संख्या 29,53,011 अनुमानित है।

● अब इस प्रोजेक्ट को राजस्थान के सभी जिलों में संचालित किया जाएगा तथा इसमें 6 माह तक के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा।

विशेष

● कुपोषण उन्मूलन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 8 मार्च, 2018 से पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन) चलाया जा रहा है।

● इस मिशन का लक्ष्य 2022 तक 0-6 आयु वर्ग के बच्चों में स्टंटिंग को 38.4% से घटाकर 25% करना है।

● इस योजना का वार्षिक बजट लगभग 215 करोड़ रुपए है।

लाभार्थियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ मिलना शुरू हुआ

राजस्थान में अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2022-23 में राज्य कार्मिकों हेतु पुरानी पेंशन स्कीम की घोषणा की थी, जो अब तक करीब 238 सेवानिवृत कार्मिकों को भुगतान की जा चुकी है।

● राजस्थान में 1 जनवरी, 2004 और इसके बाद नियुक्त ऐसे कार्मिक जो सेवानिवृत्त हो गए हैं, उनको ओपीएस का लाभ मिलेगा।

● 6 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक लाभार्थी का वीडियो ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, जिसमें उन्हें एनपीएस के स्थान पर ओपीएस का लाभ मिलना शुरू हो गया।

'म्हारो राजस्थान' कार्यक्रम का आयोजन

● 6 नवम्बर, 2022 को डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा जवाहर कला केन्द्र (जयपुर) में 'म्हारो राजस्थान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

● डेल्फिक काउंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने बताया कि राजस्थान विश्व में प्रथम राज्य है, जहाँ क्षेत्रीय काउंसिल का गठन कर पंजीयन किया गया ।


Rajasthan Current Affairs 8 November, 2022

'धन संग्रह अभियान' की शुरुआत

● 07 नवम्बर, 2022 को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए 'धन संग्रह अभियान' की शुरुआत की।

● सैनिक कल्याण विभाग के संरक्षक होने के नाते कलराज मिश्र ने पूर्व सैनिकों की सहायता हेतु 'धन संग्रह अभियान' की शुरुआत की। अभियान के तहत मिश्र ने राजभवन में धन सहयोग के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर उसमें धनराशि स्थानांतरित की।

● यह अभियान एक माह तक चलेगा ।

पत्रिका इन एजुकेशन ( पाई ) स्कूल ओलंपिक्स का शुभारम्भ 


● 07 नवम्बर, 2022 को सवाई मानसिंह स्टेडियम ( जयपुर ) में पत्रिका इन एजुकेशन ( पाई ) स्कूल ओलंपिक्स का भव्य शुभारम्भ हुआ।

● राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् के सहयोग से आयोजित 6 दिवसीय (7-12 नवम्बर) पाई ओलंपिक्स का उद्घाटन शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने किया। मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया (द्रोणाचार्य अवार्डी) थे।

● पाई ओलंपिक्स में 200 स्कूलों के 10 हजार से अधिक बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।

भारत के पहले हाई स्पीड रेलवे ट्रैक का ट्रायल शुरू

● जयपुर - जोधपुर रेलमार्ग पर नावां (नागौर) के समीप (गुढ़ा से ठठाना मीठड़ी तक ) बन रहे भारत के पहले हाई स्पीड रेलवे ट्रैक का ट्रायल शुरू हुआ।

● ट्रायल में हाई स्पीड ट्रेन 5 किमी. दौड़ाई गई, आगामी दिनों में यहाँ वन्दे भारत समेत अन्य हाई स्पीड ट्रेनें भी दौड़ेंगी।

● अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर 200 किमी प्रति घण्टा की रफ्तार से हाई स्पीड रेग्यूलर व गुड्स वैगन के ट्रायल के लिए 59 किमी. लम्बे इस ट्रैक का निर्माण 819.90 करोड़ की लागत से किया जा रहा है, जो दिसम्बर, 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

विभिन्न शहरी परियोजनाओं हेतु 227.77 करोड़ रुपए स्वीकृत


● 07 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न शहरी परियोजनाओं हेतु 227.77 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।

● राजस्थान में चल रहे अमृत योजना 2.0 (अटल मिशन फॉर रिजुविनेशन एवं अर्बन ट्रांसपोर्टेशन) के अन्तर्गत शहरों एवं कस्बों में पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज तथा हरित क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं में इस राशि का उपयोग किया जाएगा।


Rajasthan Current Affairs 10 November, 2022

नई राजस्थान स्टार्टअप नीति 2022 को मंजूरी मिली 

● 9 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल ने नई राजस्थान स्टार्टअप नीति 2022 को मंजूरी प्रदान की।

● राजस्थान स्टार्टअप नीति-2022 से राजस्थान में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

● बजट 2020-21 में आई - स्टार्ट कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति लागू करने की घोषणा की गई थी । 

● इससे पूर्व राज्य में स्टार्टअप पॉलिसी वर्ष 2015 में घोषित की गई थी ।

● मंत्रिमण्डलीय बैठक में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) हेतु महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि अब ईआरसीपी निगम को जल संसाधन विभाग, सीएडी, आईजीएनडी, एसडब्ल्यूआपीडी के स्वामित्व की अनुपयोगी भूमि एवं भूमि से संबंधित सम्पत्तियों का निःशुल्क हस्तांतरण हो सकेगा।

ईआरसीपी 

● राजस्थान के 13 जिलों (अजमेर, टोंक, दौसा, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़) में सिंचाई और पेयजल के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाली परियोजना।

10 हजार करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाओं का अनुमोदन 

● 09 नवम्बर, 2022 को जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में 10 हजार करोड़ रुपए की पेयजल परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया।

● इसमें 4714.23 करोड़ रुपए के वृहद पेयजल परियोजनाओं पर व्यय होंगे।

● वृहद परियोजनाओं में 3106 करोड़ रुपए के लागत की चम्बल - धौलपुर - भरतपुर परियोजना भी शामिल है। 

● इसमें धौलपुर (132) व भरतपुर (953) के कुल 1085 गांवों तथा भरतपुर के 8 शहरी क्षेत्रों की वर्ष 2054 तक की लक्षित 37.88 लाख से अधिक आबादी लाभांवित होगी।

● प्रतापगढ़ जिले हेतु 1062 करोड़ रुपए की परियोजना अनुमोदित की गई, जिससे 6 लाख लोग लाभांवित होंगे ।

बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना-1311 करोड़। 

बीसलपुर - जगतपुरा - प्रतापनगर पेयजल परियोजना-214.92करोड़।

बीसलपुर - खो-नागोरियान पेयजल परियोजना-151.73 करोड़।

राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन

● 9 नवम्बर, 2022 को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावधान में दो दिवसीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन जयपुर में हुआ।

पहली नेशनल बेसबॉल- 5 प्रतियोगिता

● 4-8 नवम्बर, 2022 को लुधियाना के समराला में खेली गई पहली नेशनल बेसबॉल- 5 प्रतियोगिता में राजस्थान ने महाराष्ट्र को एकतरफा मुकाबले में 16-1 से हराकर ब्रॉन्ज में मेडल जीता।


Rajasthan Current Affairs 11 November, 2022

जयपुर में 'इंडिया स्टोनमार्ट - 2022' (11वाँ संस्करण) का उद्घाटन

● 10 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीतापुरा, जयपुर में 'इंडिया स्टोनमार्ट - 2022' (11वाँ संस्करण) का उद्घाटन किया।

● प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित होने वाले इंडिया स्टोनमार्ट कोरोना के कारण 2021 में नहीं हो पाया था।

● इंडिया स्टोनमार्ट - 2022 में राजस्थान में खनन किए गए ग्रेनाइट और मार्बल के नए रंग प्रदर्शित किए गए हैं । 

● राजस्थान मार्बल के बाद ग्रेनाइट का हब बनता जा रहा है।

● रीको के अध्यक्ष कुलदीप रांका ने कहा कि देश के पत्थर उत्पादन में राजस्थान की 70 फीसदी हिस्सेदारी है। यहाँ मार्बल, सेंडस्टोन, ग्रेनाइट, कोटास्टोन, स्लेट आदि के प्रचुर भंडार हैं। देश के कुल मार्बल का 90% उत्पादन राजस्थान में होता है। 

● वर्तमान में लगभग 10 लाख व्यक्तियों को इससे रोजगार मिल रहा है।

● गौरतलब है कि अक्टूबर, 2022 में आयोजित हुए इंवेस्ट राजस्थान समिट में पत्थर उद्योग से जुड़े लगभग 800 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे ।

वर्तमान उद्योग मंत्री - श्रीमती शंकुतला रावत'

प्रथम इंडिया स्टोनमार्ट का आयोजन - वर्ष 2000 

'चेस इन स्कूल' कार्यक्रम का बीकानेर में शुभारंभ

● 10 नवम्बर, 2022 को शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में राज्य सरकार की नई पहल के तहत 'चेस इन स्कूल' कार्यक्रम का बीकानेर में शुभारंभ किया।

● यह कार्यक्रम 19 नवम्बर, 2022 से सभी विद्यालयों में एक साथ शुरू होगा।

● विद्यालयों में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को 'नो बैग डे' के दौरान विद्यार्थियों को शतरंज खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

● इस ऐतिहासिक नवाचार से बच्चों के मानसिक विकास को बल मिलेगा और उनमें एकाग्रता, याद्दाश्त, अनुशासन एवं आत्मचिंतन बढ़ेगा।

संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास में राजस्थान एटीएस की कमाण्डो टीम प्रथम स्थान

● राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की ओर से 27 अक्टूबर से 09 नवम्बर, 2022 तक मानेसर (हरियाणा) में आयोजित संयुक्त आतंकवाद निरोधी अभ्यास में राजस्थान एटीएस की कमाण्डो टीम प्रथम स्थान पर रही।

Rajasthan Current Affairs 12 November, 2022

3 दिवसीय डिजिफेस्ट जॉब फेयर एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन

● 11 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में 3 दिवसीय डिजिफेस्ट जॉब फेयर एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

● इसमें 270 कंपनियाँ शामिल हुईं तथा पहले ही दिन 500 युवाओं का नौकरी हेतु चयन किया, जिनमें से 18-18 लाख रुपए के उच्चस्तरीय पैकेज प्राप्त करने वाले 5 युवाओं को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए ।

● गौरतलब है कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 19-20 अगस्त, 2022 को जयपुर में डिजिफेस्ट का सफल आयोजन किया था, जिसमें 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ था।

● इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है तथा इसमें 61 हजार से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है।

3 दिवसीय बूंदी महोत्सव का शुभारम्भ

● 11 नवम्बर, 2022 को बूंदी जिले में 3 दिवसीय बूंदी महोत्सव का शुभारम्भ हुआ।

● कोरोना महामारी के दौरान लगे प्रतिबंधों के बाद पहली बार बूंदी महोत्सव के तहत शोभायात्रा निकाली गई ।

संरक्षित स्मारक एवं पुरानी छावनी के संरक्षण तथा जीर्णोद्धार के लिए 10.04 करोड़ रुपए स्वीकृत

● मुख्यमंत्री ने धौलपुर में संरक्षित स्मारक मचकुण्ड तीर्थ एवं पुरानी छावनी के संरक्षण तथा जीर्णोद्धार कार्यों हेतु 10.04 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।

● इसके तहत मचकुण्ड तीर्थ स्थल पर स्थित जगन्नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

● गौरतलब है कि 2022-23 को राज्य बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से 1 हजार करोड़ रुपए का पर्यटन विकास कोष गठित किया गया था।

375 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का शिलान्यास

● 11 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सहित 375 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया।

Rajasthan Current Affairs 13 November, 2022

प्रदेश के 32 जिलों में साइबर थाने खोलने की स्वीकृति

● राज्य सरकार ने साइबर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए प्रदेश के 32 जिलों में साइबर थाने खोलने की स्वीकृति जारी की।

● जयपुर में पहले से ही साइबर थाना संचालित किया जा रहा है, अतः इस स्वीकृति से प्रदेश के सभी जिलो में साइबर थाने स्थापित हो जाएँगे।

● साइबर थानों में नियुक्त अधिकारी और पुलिसकर्मी संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे । 

● जयपुर व जोधपुर के थानों के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी संबंधित कमिश्नरेट के डीसीपी अपराध के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे।

चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ

● 12 नवम्बर, 2022 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ( नालसा), नई दिल्ली के तत्वावधान में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजस्थान में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।

● इसका शुभारंभ राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के मुख्य न्यायाधिपति वीरेन्द्र सिंह ने जयपुर स्थित उच्च न्यायालय के परिसर में किया।

● राजस्थान में इस बार 480 बैंच की स्थापना की गई हैं, जिनमें लगभग 6 लाख मुकदमों की सुनवाई की जाएगी।

● गौरतलब है कि राजस्थान, गत राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण में देश में दूसरे स्थान पर रहा था ।

अनुष्का अग्रवाल को राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ महिला तैराक होने का खिताब मिला

● नेशनल फिन स्विमिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अनुष्का अग्रवाल को राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ महिला तैराक होने का खिताब मिला।

● अनुष्का ने वर्ष 2022 में जोधपुर में हुई 5वीं नेशनल फिन स्विमिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर 50 मीटर में स्वर्ण और 100 मीटर वाइ फिन स्विमिंग में भी स्वर्ण पदक जीता।

स्पोर्ट्स कोटे से सेना में शामिल होने वाली पहली महिला अरुंधति चौधरी हैं

■ नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियन अरुंधति चौधरी (कोटा) राजस्थान से पहली महिला हैं, जो स्पोर्ट्स कोटे से सेना में शामिल हुई हैं ।

Rajasthan Current Affairs 15 November, 2022

राज्य स्तरीय बाल सप्ताह का शुभारंभ

● 14 नवम्बर, 2022 को पंडित जवाहरलाल नेहरू की 133वीं जयंती व राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के रामनिवास बाग स्थित पं. नेहरू की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर राज्य स्तरीय बाल सप्ताह का शुभारंभ किया।

● गौरतलब है कि विश्व बाल दिवस प्रतिवर्ष 20 नवम्बर को मनाया जाता है।

पंडित जवाहरलाल नेहरू ( 14 नवम्बर, 1889-27 मई, 1964)

● वर्ष 1929 में कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन व 1936 में लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता की।

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री (15 अगस्त, 1947 से 27 मई, 1964 तक)

पुस्तकें – 'द डिस्कवरी ऑफ इंडिया', 'विश्व इतिहास की झलक', 'एक आत्मकथा' व 'एक पिता से उसकी बेटी को पत्र' ।

नेशनल पैरा तैराकी चैम्पियनशिप में राजस्थान

■ गुवाहाटी, असम में आयोजित हुई नेशनल पैरा तैराकी चैम्पियनशिप में राजस्थान ने कुल 81 मेडल जीते।

● राजस्थान ने इस चैम्पियनशिप में कुल 81 मेडल प्राप्त किए, जिनमें 29 गोल्ड, 28 सिल्वर व 24 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

नेशनल जूनियर शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप में राजस्थान

● विदिशा, मध्यप्रदेश में आयोजित हुई नेशनल जूनियर शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप में राजस्थान की बॉयज टीम ने रजत पदक जीता।

● फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम पंजाब की टीम से 20-22, 21-9, 21-16 से हारी, जिस कारण रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।


उष्ट्र संरक्षण योजना को मंजूरी

●  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उष्ट्र संरक्षण योजना को मंजूरी प्रदान की।

● इसके लिए मुख्यमंत्री ने 2.60 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान भी स्वीकृत किए।

● इस योजना के तहत पशु चिकित्सालय की ओर से मादा ऊंट और बच्चे के टैग लगाकर पहचान पत्र देने के लिए ऊँट पालक को 5 हजार रुपए तथा प्रत्येक पहचान-पत्र के लिए पशु चिकित्सक को 50 रुपए मिलेंगे ।

● ऊँट के बच्चे के एक वर्ष पूर्ण होने पर दूसरी किस्त के रूप में 5 हजार रुपए देने का प्रावधान है।

अर्जुन, खेल रत्न व द्रोणाचार्य अवार्डों की घोषणा

● 14 नवम्बर, 2022 को खेल मंत्रालय ने अर्जुन, खेल रत्न व द्रोणाचार्य अवार्डों की घोषणा की।

● टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरथ कमल को भारत का सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न' दिया जाएगा।

● राजस्थान पुलिस के उपाधीक्षक व पिस्टल शूटर ओमप्रकाश मिठारवाल (श्रीमाधोपुर, सीकर) तथा उपनिरीक्षक व कबड्डी खिलाड़ी साक्षी कुमारी को अर्जुन अवार्ड प्रदान किया जाएगा। 

● 25 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा।

● 29 अगस्त (मेजर ध्यानचंद की जयंती ) को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष राष्ट्रपति द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार व ध्यानचंद पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं, परन्तु इस वर्ष कॉमनवेल्थ खेलों के कारण उपर्युक्त पुरस्कार राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदान नहीं किए जा सके थे, अतः अब 30 नवम्बर, 2022 को प्रदान किए जाएँगे।

● गौरतलब है कि वर्ष 2012 से प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।


Rajasthan Current Affairs 16 November, 2022


अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पोर्टल का शुभारंभ

● 15 नवम्बर, 2022 को राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पोर्टल का शुभारंभ किया।

● जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत एससी, (1500), एसटी (1500), ओबीसी (750), एसबीसी (750), ईडब्ल्यूएस (500) व अल्पसंख्यक वर्ग ( 500 विद्यार्थी) के वे छात्र जो अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर रह रहे हैं, उन्हें आवास, भोजन एवं बिजली-पानी की सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में विभाग योजनान्तर्गत 2000 रुपए प्रतिमाह देगा। 

● यह सुविधा 10 माह के लिए होगी।

विभिन्न विकास कार्यों हेतु 13 करोड़ रुपए स्वीकृत

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुसूचित तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों हेतु जनजाति विकास कोष से 13 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।

● इस स्वीकृति से अनुसूचित और गैर- अनुसूचित क्षेत्रों में संपर्क सड़क, पुलिया एवं नाली निर्माण सहित 95 विभिन्न विकास कार्य करवाएं जाएँगे।

● गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 के बजट में 500 करोड़ रुपए के जनजाति विकास कोष का गठन किया था; जिनमें से 200 करोड़ रुपए रोजगार व कृषि से जुड़ी गतिविधियों पर, 150 करोड़ रुपए शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु एवं 150 करोड़ रुपए आधारभूत संरचना पर खर्च किए जाने प्रस्तावित हैं।

66वीं राज्यस्तरीय अंडर-17 छात्र हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन

● 15 नवम्बर, 2022 को खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री अशोक चांदना ने टोंक जिले की ग्राम पंचायत लावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 66वीं राज्यस्तरीय अंडर-17 छात्र हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

Rajasthan Current Affairs 17 November, 2022

राजस्थान विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय भवन एवं तीरंदाजी खेल मैदान का लोकार्पण

● 16 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय भवन एवं तीरंदाजी खेल मैदान का लोकार्पण किया।

● मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय भवन व 23.32 लाख रुपए की लागत से निर्मित तीरंदाजी खेल मैदान का लोकार्पण करने के साथ ही परिसर में 13.22 लाख रुपए की लागत से स्थापित अम्बेडकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

● मुख्यमंत्री ने दहमी कलां में 387 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय के परिसर का शिलान्यास किया।


राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति (रिप्स ) - 2022 के तहत पात्र उद्यम के लिए स्टाम्प शुल्क में छूट देने का निर्णय

● राजस्थान सरकार ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन नीति (रिप्स ) - 2022 के तहत पात्र उद्यम के लिए खरीद अथवा लीज पर ली गई भूमि पर 7 वर्ष की अवधि के लिए स्टाम्प शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया।

● इसके तहत स्टाम्प शुल्क की 75 प्रतिशत राशि पर छूट पंजीकरण के समय पात्रता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर दी जाएगी तथा शेष 25 प्रतिशत छूट राज्य सरकार द्वारा पुनर्भरण के रूप में दी जाएगी।

● पुनर्भरण लाभ तय समय में व्यावसायिक उत्पादन के दस्तावेज सहित प्रमाण प्रस्तुत करने पर ही देय होगा।

● शर्तों के उल्लंघन पर दी गई छूट की ब्याज सहित राशि वसूलने का भी प्रावधान है।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2022-23 के लिए पुरस्कारों की घोषणा की 

● 16 नवम्बर, 2022 को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2022-23 के लिए पुरस्कारों की घोषणा की।

● बिनाका जेश मालू की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए 12 अकादमी अवॉर्ड एवं 11 युवा व बाल प्रतिभाओं को पुरस्कार देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

सर्वोच्च फैलोशिप सम्मान : इला अरुण (एक्ट्रेस व गायिका) 

लोकगीत गायन में पुरस्कार : मामे खान (जैसलमेर)

● आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 वरिष्ठ कलाकारों को 'कला पुरोधा सम्मान दिया जाएगा।

विशेष

● राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा अकादमी अवॉर्ड के तहत 51 हजार रुपए नकद व ताम्रपत्र, युवा पुरस्कार के तहत 25 हजार रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र तथा बाल प्रतिभा पुरस्कार के तहत 11 हजार रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र दिए जाते हैं।

Rajasthan Current Affairs 18 November, 2022

राजस्थानियों को एनआरआर कार्ड जारी किए जाएँगे

● एनआरसी नीति के तहत भारत और सम्पूर्ण विश्व में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों को एनआरआर कार्ड जारी किए जाएँगे।

● नॉन रेजिडेंट राजस्थानियों के लिए यह कार्ड विशिष्ट पहचान दस्तावेज का कार्य करेगा तथा उन्हें राजस्थान लौटने पर हर तरह की सुविधा मिलेगी।

एनआरआर नीति : 7 अक्टूबर, 2022 को जारी इस नीति में राज्य के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में प्रवासी राजस्थानियों को शामिल करने और उनके साथ लाभकारी संबंध बनाने का उल्लेख है।

किसान ई श्रम पोर्टल में महिलाओं की संख्या अधिक 

● किसान ई श्रम पोर्टल के अन्तर्गत राजस्थान में पंजीकृत किसानों में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है

● किसान ई-श्रम पोर्टल-2022 के अनुसार अक्टूबर, 2022 तक राजस्थान में कुल 1.25 करोड़ किसान हैं, जिनमें 51.01% महिलाएँ व 48.99% पुरुष हैं ।

● कृषि गणना 2015-16 में कुल महिला प्रचलित भूमि जोतों की संख्या 7.75 लाख है, जो 2010-11 में 5.46 लाख रही थी । इस लिहाज से इसमें 41.9% की वृद्धि हुई ।

राजस्थान में सर्वाधिक उत्पादन :

● अनाज में सर्वाधिक उत्पादन - गेहूँ 

● दलहन में सर्वाधिक उत्पादन - चना

● दलहन का सर्वाधिक क्षेत्र - मोठ 

● तिलहन में सर्वाधिक उत्पादन - सरसों व राई

राजस्थान पथ परिवहन निगम की समस्त सेवाएँ तत्काल प्रभाव से अत्यावश्यक सेवा घोषित

● 17 नवम्बर, 2022 से आगामी 6 माह तक राजस्थान पथ परिवहन निगम की समस्त सेवाएँ तत्काल प्रभाव से अत्यावश्यक सेवा घोषित की गईं।

● गृह विभाग ने यह आदेश परिवहन निगम के कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रदेशव्यापी हड़ताल के आह्वान के क्रम में जारी किया।

● इस आदेश के बाद अब आगामी 6 माह तक हड़ताल आयोजित नहीं की जा सकेगी, जिससे यात्रियों का सफर बिना किसी रुकावट व परेशानी के जारी रहेगा।


Rajasthan Current Affairs 19 November, 2022

'जयपुर समारोह' का आयोजन

● 18 नवम्बर, 2022 को जयपुर शहर के 295वें स्थापना वर्ष पर 'जयपुर समारोह का आयोजन किया गया।

● नगर निगम हेरिटेज और नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 18 नवम्बर से 18 दिसम्बर (1 माह) तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

● 18 नवम्बर, 1727 को जयपुर शहर की स्थापना सवाई जयसिंह ने की थी। 

● शहर का नक्शा वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य ने तैयार किया था।

● जयपुर शहर को नौ ग्रहों के नवनिधि सिद्धान्त अर्थात् 9 खण्डों में बाँटकर बसाया गया है।

● जयपुर शहर के परकोटे को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में 6 जुलाई, 2019 को शामिल किया गया था । 

● जयपुर का जंतर-मंतर व आमेर महल भी यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल हैं।

डीग महल में लाइट एण्ड साउण्ड शो शुरू करने की मंजूरी

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर के डीग महल में लाइट एण्ड साउण्ड शो शुरू करने की मंजूरी दी।

● मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 में भरतपुर के डीग महल में लाइट एण्ड साउण्ड शो संचालित करने की घोषणा की थी । 

● इस योजना के तहत मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट के विकास व 3 वर्ष तक रख-रखाव हेतु कुल 8.4 करोड़ रुपए की राशि पर्यटन विकास कोष से स्वीकृत की ।

17वीं ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैण्डबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन 

● 18 नवम्बर, 2022 को सवाई मानसिंह स्टेडियम ( जयपुर ) में आयोजित 17वीं ऑल इंडिया हनुमान सिंह हैण्डबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन अमरावती (महाराष्ट्र) की सांसद नवनीत राणा ने किया।

● उद्घाटन मुकाबले में भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश को 25-8 से, राजस्थान पुलिस ने आर्यव्रत हैण्डबॉल अकादमी को 10-7 से तथा हरियाणा ने सशस्त्र सीमा बल को 24-22 से हराया। 

● प्रतियोगिता में भाग ले रहे 40 अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

● इस प्रतियोगिता में मोरसिंघी नर्सरी में रेलवे को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया।

Rajasthan Current Affairs 20 November, 2022

2 विद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार

● राजस्थान के 2 विद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया।

● यह पुरस्कार स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल, पनवाड़ (टोंक) व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगापुर (भीलवाड़ा) को मिला।

● इन विद्यालयों का चयन पेयजल, शौचालय, हाथ धोने की व्यवस्था, सौर ऊर्जा, आकर्षक विद्यालय परिसर जैसे महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं के आधार पर किया गया ।

Note :- राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, 2021-22 कुल 39 विद्यालयों को दिल्ली में प्रदान किया गया।

'आजादी का 75वां वर्ष' व 'एकता की भावना' कार्यक्रम आयोजित

● 19 नवम्बर, 2022 को इंदिरा गाँधी की 105वीं जयंती पर 'आजादी का 75वां वर्ष' व 'एकता की भावना' कार्यक्रम आयोजित किया गया।

● इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई दिल्ली स्थित स्मृति स्थल पहुँचकर इंदिरा गाँधी को श्रद्धांजलि दी।


Rajasthan Current Affairs 21 November, 2022

66वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 

● 20 नवम्बर, 2022 को जैसलमेर में शिक्षा विभाग की 66वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

● 66वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल (छात्र) 17 और 19 वर्ष प्रतियोगिता का शुभारंभ अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में किया।

● यह प्रतियोगिता 20 से 24 नवम्बर, 2022 तक चलेगी, जिसमें राजस्थान के 33 जिलों की 71 टीमों के 852 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।

'स्वस्थ गंगानगर मिशन' की शुरुआत

● श्रीगंगानगर के जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सेहत सुधारने हेतु 'स्वस्थ गंगानगर मिशन' की शुरुआत की।

● यह मिशन 14 नवम्बर, 2022 (राष्ट्रीय बाल दिवस) को शुरू हुआ था, जिसमें आगामी 10 माह में लगभग 5.48 लाख बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाएगी।

● मिशन के तहत स्कूली बच्चों के साथ-साथ आंगनबाड़ी के बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच की जाएगी।

● विभिन्न अस्पतालों की ओपीडी और आईपीडी में बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

● पहले चरण में सरकारी स्कूलों के 2.16 लाख विद्यार्थियों की जांच की जाएगी।

● दूसरे चरण में 3.32 लाख विद्यार्थियों की जांच होगी, जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों के 1.23 लाख तथा निजी स्कूलों के 2.09 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

Rajasthan Current Affairs 22 November, 2022

जयपुर मेट्रो के विस्तार हेतु 993.51 करोड़ रुपए स्वीकृत

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर मेट्रो के विस्तार हेतु 993.51 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।

● यह स्वीकृति फेज 1-सी, बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक के लिए प्रदान की गई है ।

● इस निर्णय से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा तथा दिल्ली-आगरा हाइवे तक मेट्रो की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

● फेज 1-सी के तहत मेट्रो लाइन की कुल लंबाई 2.85 किमी. है, जिसमें 2.26 किमी. भूमिगत एवं 0.59 किमी. हिस्सा एलिवेटेड होगा ।

● गौरतलब है कि जयपुर मेट्रो के फेज 1 - सी एवं फेज 1 - डी की घोषणा राज्य बजट 2022-23 में की गई थी । फेज 1-डी के लिए अक्टूबर माह में 204.81 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं।

केसरीसिंह बारहठ के पैनोरमा के निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपए स्वीकृत

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाहपुरा (भीलवाड़ा) में स्वतंत्रता सेनानी केसरीसिंह बारहठ के पैनोरमा के निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।

● पैनोरमा के निर्माण होने से आमजन को देश की स्वतंत्रता के लिए राजस्थान में क्रांति की अग्नि प्रज्ज्वलित करने वाले स्वतंत्रता सेनानी केसरीसिंह बारहठ के व्यक्तित्व की जानकारी मिलेगी।

● गौरतलब है कि पैनोरमा हेतु बारहठ समाज, अमर शहीद कुँवर प्रतापसिंह बारहठ सेवा संस्थान और केसरीसिंह बारहठ स्मारक समिति आदि द्वारा मांग की गई थी ।

Rajasthan Current Affairs 23 November, 2022

19 राजकीय नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास

● 22 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 19 राजकीय नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास किया।

● मुख्यमंत्री ने पाली और चित्तौड़गढ़ में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास भूमि पूजन कर तथा शेष 17 कॉलेजों का वर्चुअल रूप से किया ।

● इसके साथ ही उन्होंने पाली जिले में 350.5 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया। 

राजस्थान के 19 नर्सिंग कॉलेज :

1. बाड़मेर

2. बांसवाड़ा

3. कुम्हेर (भरतपुर)

4. भीलवाड़ा

5. लालसोट (दौसा)

6. धौलपुर

7. डूंगरपुर

8. हनुमानगढ़

9. जालौर

10. झुंझुनूं

11. करौली

12. नागौर

13. नाथद्वारा ( राजसमंद)

14. प्रतापगढ़

15. सीकर

16. सिरोही

17. टोंक

18. पाली

19. चित्तौड़गढ़ 

● जनवरी, 2023 में निम्बली गांव, पाली में 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन किया जाएगा।

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण

●  22 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ के खेल स्टेडियम में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की प्रतिमा का अनावरण किया

● इस मौके पर मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ में 149 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया।


Rajasthan Current Affairs 24 November, 2022

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को लगातार दूसरी बार स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया

● 23 नवम्बर, 2022 को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को नवाचारों एवं कायाकल्प के लिए हाउसिंग श्रेणी में लगातार दूसरी बार स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड के लिए चयनित किया गया।

● विगत वर्षों में बुधवार नीलामी उत्सव, ई-बिड सबमिशन एवं ई-ऑक्शन जैसे नवाचारों के जरिए 16 हजार से अधिक अधिशेष सम्पत्तियों का निस्तारण किया गया ।

● कोचिंग हब, विधायक आवास, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, एआईएस एवं एसएस रेजीडेंसी, जयपुर चौपाटी जैसी परियोजनाएँ सफलतापूर्वक लागू की हैं ।

8 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश

● 23 नवम्बर, 2022 को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट में 8 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की।

● राजस्थान हाईकोर्ट को 8 नए न्यायाधीश मिलेंगे, जिनमें से 6 न्यायिक अधिकारी व 2 अधिवक्ता होंगे।

● कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी. राजा को भी राजस्थान में स्थानान्तरित करने की सिफारिश की ।

● गौरतलब है कि वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट में 50 न्यायाधीशों में से मुख्य न्यायाधीश सहित 26 न्यायाधीश हैं। 24 पद खाली हैं।


Rajasthan Current Affairs 25 November, 2022

'ऑपरेशन खुशी-5' के तहत 3 सप्ताह में 161 लापता बच्चों की तलाश की

■ राजस्थान पुलिस ने 'ऑपरेशन खुशी-5' के तहत 3 सप्ताह में 161 लापता बच्चों की तलाश की।

● एडीजी (सिविल राइट्स) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2022 की शुरुआत तक प्रदेश में 16 वर्ष तक के 814 बच्चे लापता थे, जिनकी तलाश के लिए 'ऑपरेशन खुशी-5' 1 नवम्बर, 2022 से चलाया गया।

● यह अभियान 31 दिसम्बर, 2022 तक चलेगा।

47 गाँवों में सामुदायिक हॉल अथवा भवनों का निर्माण

● डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम योजना के तहत अलवर जिले के 47 गाँवों में सामुदायिक हॉल अथवा भवनों का निर्माण किया जाएगा।

● यह कार्य 11.75 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जाएगा तथा प्रत्येक गाँव में 25-25 लाख रुपए खर्च होंगे ।

● इन भवनों का रख-रखाव संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा।

● गौरतलब है कि डॉ. अम्बेडकर उत्सव धाम योजना के तहत राजस्थान के 568 गाँवों में सामुदायिक हॉल या भवनों का निर्माण करवाया जाएगा।

अमराजी भगत (अनगढ़ बावजी) के पैनोरमा के निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपए स्वीकृत

● 24 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर तहसील के गाँव दौलतपुरा में लोकदेवता अमराजी भगत ( अनगढ़ बावजी) के पैनोरमा के निर्माण हेतु 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।

● पैनोरमा के मुख्य भवन में हॉल, सभागार, पुस्तकालय, प्रवेश द्वार, छतरी, स्कल्पचर्स, ऑडियो-वीडियो सिस्टम, शिलालेख सहित विभिन्न आर्ट वर्क विकसित किए जाएंगे।

● चित्तौड़गढ़ के जिला कलक्टर द्वारा इस पैनोरमा के लिए 1.2 हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।

● मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ के गाडरी समाज और जन भावनाओं के अनुरूप लोकदेवता अमराजी भगत का पैनोरमा बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

चार दिवसीय मत्स्य उत्सव का शुभारम्भ 

● 24 नवम्बर, 2022 को अलवर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने चार दिवसीय मत्स्य उत्सव का शुभारम्भ किया।

● मत्स्य उत्सव की शुरुआत श्री जगन्नाथ महाराज मंदिर में महाआरती से हुई।

● इस दौरान रन फॉर अलवर का आयोजन हुआ।

● पहली बार मत्स्य उत्सव के तहत माचाड़ी में खेल-कूद गतिविधियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 

भगवान महावीरजी का प्रथम महामस्तकाभिषेक व पंचकल्याणक महोत्सव शुरू

● 24 नवम्बर, 2022 को श्रीमहावीरजी (करौली) में भगवान महावीरजी का प्रथम महामस्तकाभिषेक व पंचकल्याणक महोत्सव शुरू हुआ, जिसका ध्वजारोहण मुख्यमंत्री ने किया।

● राजस्थान, भारत का एकमात्र राज्य है जिसने भगवान महावीर के संदेशों को लेकर अलग से शांति एवं अहिंसा का विभाग बनाया है।


38.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन 

● 24 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंगापुरसिटी में 38.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले जिला अस्पताल के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन सहित स्टेट हाईवे के कार्य का भी शिलान्यास किया ।


Rajasthan Current Affairs 26 November, 2022

डेफ ओलम्पिक-2022 में पदक जीतने वाले 3 खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि

● 25 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डेफ ओलम्पिक-2022 में पदक जीतने वाले 3 खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया।

● बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव शर्मा एवं गौरांशी शर्मा को 3-3 करोड़ रुपए व राइफल शूटिंग में कांस्य पदक विजेता वेदिका शर्मा को 1 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएँगे।

'राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना- 2022'

● 25 नवम्बर, 2022 को राजस्थान मंत्रिमंडल ने 'राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना- 2022' का अनुमोदन किया।

● योजना से प्रदेश के ग्रामीण अंचल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

● गाँवों में स्थापित की जाने वाली पर्यटन इकाइयों ग्रामीण गेस्ट हाऊस, कृषि पर्यटन इकाई, कैम्पिंग साइट, कैरोवेन पार्क आदि की स्थापना से रोजगार सृजित होंगे ।

● योजना के तहत ग्रामीण पर्यटन इकाइयाँ 15 फीट चौड़ी सड़क पर न्यूनतम 1000 वर्गमीटर एवं अधिकतम 2 हेक्टेयर कृषि भूमि पर अनुमत होंगी ।

● योजना में इकाइयों की स्थापना एवं संचालन के लिए स्टाम्प ड्यूटी में 100% की छूट सहित कई अन्य प्रावधान किए गए हैं।

मिनी फूड पार्क के निर्माण हेतु 57.01 बीघा भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी

● 25 नवम्बर, 2022 को राज्य मंत्रिमंडल ने बीकानेर जिला मुख्यालय पर मिनी फूड पार्क के निर्माण हेतु 57.01 बीघा भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

● इससे कृषकों, व्यवसायियों व उपभोक्ताओं को कृषि जिंसों एवं प्रोसेस्ड उत्पादों के व्यवसाय एवं निर्यात में सहायता मिलेगी।

राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022

■ मंत्रिमंडल ने राजस्थान बेघर उत्थान एवं पुनर्वास नीति 2022 का अनुमोदन किया।

● इस नीति में 50 वर्ग फीट प्रतिव्यक्ति न्यूनतम जगह के साथ छत उपलब्ध कराने, महिलाओं, मानसिक रूप से विक्षिप्तों एवं बीमारों जैसे विशेष श्रेणी के लोगों को समुचित निजता एवं सुरक्षा उपलब्ध करवाए जाने संबंधी प्रावधान हैं।

● इस नीति में बेघर व्यक्तियों को शिक्षा, कौशल एवं रोजगार उपलब्ध करवाकर सशक्त बनाए जाने का प्रावधान है।

राजस्थान सिविल सेवा  नियम, 1988 में संशोधन करने का निर्णय 

● मंत्रिमंडल ने राजस्थान सिविल सेवा ( भूतपूर्व सैनिकों का आमेलन) नियम, 1988 में संशोधन करने का निर्णय लिया।

● इस संशोधन से अब भर्तियों में पूर्व सैनिकों को क्षैतिज (हॉरिजोन्टल) श्रेणीवार आरक्षण मिलेगा, जिससे अनुसूचित जाति/जनजाति के पूर्व सैनिकों को सीधी भर्तियों में आनुपातिकप्रतिनिधित्व मिलेगा तथा पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पदों में से पिछड़ा वर्ग के सामान्य अभ्यर्थियों का सम्यक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सकेगा।

● गौरतलब है कि वर्तमान भर्ती नियमों से एससी / एसटी के पूर्व सैनिकों का चयन कम हो पाता है तथा कुछ भर्तियों में पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों (जो भूतपूर्व सैनिक नहीं हैं) का भी समुचित प्रतिनिधित्व नहीं हो पा रहा है ।


Rajasthan Current Affairs 27 November, 2022

भरतपुर में नवनिर्मित संविधान पार्क का लोकार्पण

● 26 नवम्बर, 2022 को संविधान दिवस के अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर में नवनिर्मित संविधान पार्क का लोकार्पण किया।

● इस अवसर पर उन्होंने महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का शिलान्यास किया तथा 'भारतीय संविधान और संस्कृति' विषयक संगोष्ठी का भी शुभारंभ किया।


Rajasthan Current Affairs 28 November, 2022

39वीं राजस्थान राज्य जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता (बालक व बालिका) उदयपुर में सम्पन्न

● 27 नवम्बर, 2022 को 39वीं राजस्थान राज्य जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) उदयपुर में सम्पन्न हुई।

● इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में हैंडबॉल एकेडमी, जैसलमेर व बालिका वर्ग में महिला हैंडबॉल एकेडमी, जयपुर ने खिताब जीतकर अपने नाम किया।

● मोहित और वर्षा जाखड़ बेस्ट खिलाड़ी रहे तथा हरदयाल और पूजा बेस्ट गोलकीपर रहे।

श्रीगंगानगर जिले को प्रथम स्वर्ण पुरस्कार

● 27 नवम्बर, 2022 को भारत सरकार द्वारा जम्मू में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ई-गवर्नेस पुरस्कार 2022 के तहत श्रीगंगानगर जिले को प्रथम स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया।

● श्रीगंगानगर जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए नेशनल ईगवर्मेंस के तहत गंग कैनाल रेगुलेशन कम्प्यूटराइजेशन प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, जिससे किसानों को नहर से छोड़े जाने वाले पानी की रियल टाइम जानकारी मिलती है । केन्द्रीय मंत्री ने इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करते हुए।

● पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की ।


Rajasthan Current Affairs 29 November, 2022

राज्य स्तरीय रोल बॉल चैम्पियनशिप 2022

● राज्य स्तरीय रोल बॉल चैम्पियनशिप 2022 में मिनी ( अंडर- 11 ) व जूनियर (अंडर-14) वर्ग के मुकाबले जयपुर ने जीते। 

● प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं के चारों मुकाबलों में स्वर्ण पदक जयपुर जिले ने अपने नाम किए।

● जूनियर वर्ग की बालिकाओं ने फाइनल मुकाबले में सीकर को 13-0 से हराया।

● मिनी एवं जूनियर आयु वर्गों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन दिसम्बर, 2022 के अंतिम सप्ताह में सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में होगा।

आईवास वर्ल्ड गेम-2022 के लिए सलोनी गुप्ता ऑफिशियल क्लासीफायर नियुक्त

● जयपुर की सलोनी गुप्ता को इंटरनेशनल पैरालम्पिक कमेटी ने पुर्तगाल में होने वाले आईवास वर्ल्ड गेम-2022 के लिए ऑफिशियल क्लासीफायर नियुक्त किया।

● इन खेलों का आयोजन इंटरनेशनल व्हील चेयर एंड एंप्यूटी स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है।

● वर्तमान में सलोनी इंटरनेशनल पैरालम्पिक कमेटी की हेड ऑफिस बोन (जर्मनी) में कार्यरत हैं।


Rajasthan Current Affairs 30 November, 2022

'मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना' व 'मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना' का शुभारंभ

● 29 नवम्बर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय विद्यालयों के बच्चों के लिए 976 करोड़ रुपए की लागत की 2 योजनाओं- 'मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना' व 'मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना' का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना

● मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत राज्य में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पाउडर मिल्क से तैयार दूध पिलाया जाएगा।

● योजना के लिए मिड-डे मील कार्यक्रम से लाभान्वित राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के विद्यार्थी पात्र होंगे।

● दूध का वितरण प्रार्थना सभा के बाद होगा, जो सप्ताह के दो दिवस मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध कराया जाएगा।

● गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अध्यापक, अभिभावक या स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सदस्य दूध चखेंगे।

● राज्य सरकार इस योजना पर 476.44 करोड़ रुपए वहन करेगी।

कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध होने वाले दूध की मात्रा

प्राथमिक - कक्षा 1 से 5

● पाउडर मिल्क की मात्रा प्रति छात्र - 15 ग्राम

● तैयार दूध की मात्रा प्रति छात्र - 150 ml

● चीनी की मात्रा प्रति छात्र - 8.4 ग्राम

उच्च प्राथमिक - कक्षा 6 से 8

● पाउडर मिल्क की मात्रा प्रति छात्र - 20 ग्राम

● तैयार दूध की मात्रा प्रति छात्र - 200 ml

● चीनी की मात्रा प्रति छात्र - 10.4 ग्राम


● मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को ड्रेस के 2 सेट के लिए कपड़ा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना 

● ड्रेस की सिलाई के लिए प्रति विद्यार्थी 200 रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर होंगे ।

● राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक करीब 67.58 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं ।

● निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना पर 500.1 करोड़ रुपए खर्च होंगे ।

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप  में राजस्थान

● 29 नवम्बर, 2022 को 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप  में राजस्थान ने 6 स्वर्ण सहित कुल 9 पदक जीते।

● इस चैम्पियनशिप का आयोजन करणी शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में किया गया ।

● भानू प्रताप सिंह चौधरी ने 10 मीटर एयर राइफल सीनियर सिविलियन कैटेगरी, जूनियर सिविलियन कैटेगरी एवं सब यूथ नेशनल कैटेगरी में स्वर्ण पदक ( कुल 3) जीता।

'जवाबदेही कानून' लागू करने वाला भारत का पहला राज्य राजस्थान

● राजस्थान प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करवाने के लिए प्रस्तावित 'जवाबदेही कानून' लागू करने वाला भारत का पहला राज्य होगा।

● कानून को और अधिक जनहितैषी बनाने हेतु आम नागरिकों से 'राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी और जवाबदेही विधेयक-2022' के ड्राफ्ट पर 30 नवम्बर तक सुझाव व विचार मांगे हैं।


DOWNLOAD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ