Rajasthan current affairs April 2023 hindi PDF

 

Rajasthan current affair April 2023 hindi PDF

Rajasthan current affairs May 2023 hindi PDF



राजस्थान की बेटी को मिला वीरता पुरस्कार


● कोटा (राजस्थान) की बेटी विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को वायु सेना मेडल (गैलंट्री) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

● इसके साथ ही दीपिका मिश्रा 'वायु सेना पदक' (वीरता पुरस्कार) पाने वाली भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

योगदान 

● दीपिका को यह पुरस्कार अगस्त 2021 में उत्तरी मध्य प्रदेश में 'मानवीय सहायता और अचानक आई बाढ़ के बाद आपदा राहत अभियान के दौरान दिखाए गए उनके अदम्य साहसिक कार्य के लिए दिया गया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाई थी। 

यह पुरस्कार उन्हें वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने 21 अप्रैल, 2023 को प्रदान किया। 


दूसरी जी-20 डब्ल्यू-20 की बैठक जयपुर में


बैठक का शीर्षक: दूसरी अन्तर्राष्ट्रीय महिला-20 (Women 20 – W20)

आयोजन तिथि: 13-14 अप्रैल, 2023

आयोजन स्थल : जयपुर

विषय: महिलाओं के नेतृत्व में विकास से उनकी अनुप्रयुक्त क्षमता को बढ़ाना : समावेशी और सतत् भविष्य का निर्माण।

प्रतिभागी : भारत की जी-20 अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जी-20 के 18 देशों की 120 महिलाओं ने भाग लिया। 

● इस बैठक में लैंगिक असमानता के मुद्दे और वैश्विक स्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उपायों से सम्बद्ध पाँच प्राथमिकता वाले विषयों पर चर्चा की गई ।

● उल्लेखनीय है कि जी-20 के तहत् महिला-20 की पहली बैठक संभाजी नगर (औरंगाबाद) में 27-28 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई थी।

महिला - 20 इंडिया की अध्यक्षा : डॉ. संध्या पुरेचा।

प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के तहत् चूजे का जन्म

● इस प्रोजेक्ट के तहत् जैसलमेर के प्रजनन केन्द्र में पहली बार 1 अप्रैल, 2023 को कैद में पाले गए अत्यधिक लुप्तप्रायः ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के अंडे से स्वस्थ चूजा सफलतापूर्वक निकला है। 

● अंडे के हैचिंग की ऊष्मायन (incubation) अवधि 21दिनों की थी ।

इससे जीआईबी (Great Indian Bustard) के जीन पूल का निर्माण करने और जंगली रूप में उनकी संख्या में सुधार करने के लिए कृत्रिम गर्भाधान कराने के प्रयासों को बल मिला है। 

● विगत 30 वर्षों में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड की आबादी में 75% की गिरावट आई है। जंगल में जीआईबी की संख्या घटकर 150 से भी कम हो गई है, जिनमें से लगभग 90 की संख्या में ये दो संरक्षित क्षेत्रों- डेजर्ट नेशनल पार्क और रामदेवरा आर्मी प्रोटेक्टेड एरिया में पाए जाते हैं।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को मिला रीयल एस्टेट का राष्ट्रीय अवॉर्ड

● केन्द्र सरकार की एजेंसी 'नेशनल रीयल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल' (NAREDCO) ने राजस्थान आवासन मंडल को 26 अप्रैल, 2023 को 'राष्ट्रीय पुरस्कार' से सम्मानित किया है।

● राजस्थान आवासन को मिला यह 15वाँ राष्ट्रीय पुरस्कार है। 

उपलब्धि - राजस्थान आवासन मंडल को यह पुरस्कार देश में सर्वाधिक हाउसिंग प्रोजेक्ट्स रेरा (Real Estate Regulatory Authority- RERA) में रजिस्टर्ड करने, सर्वाधिक आवास विक्रय करने और रीयल एस्टेट के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है।

द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार


शीर्षक: द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी-2023)

संस्करण: 12वाँ

आयोजन स्थल : एक्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी, सीतापुरा), जयपुर

आयोजन तिथि: 23-25 अप्रैल, 2023


● तीन दिवसीय जीआईटीबी का 'आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (फिक्की) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। 

● इस मेगा इवेंट में 56 देशों के करीब 283 प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) ने विदेशी खरीददारों के रूप में भाग लिया।

● जीआईटीबी के इस 12वें संस्करण में 'इनबाउंड टूरिज्म इन इंडिया अनलॉकिंग द पोटेंशियल' पर एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की गई।

राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल

● प्रदेश-भर में 'राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों' का शुभारम्भ अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस के अवसर पर 23 जून, 2023 से किया जाएगा।

● वेब पोर्टल पंजीकरण : इन खेलों के रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल का शुभारम्भ खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री अशोक चांदना द्वारा 25 अप्रैल, 2023 को किया गया है। इसके साथ ही इन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए सामूहिक तथा व्यक्तिगत श्रेणियों में पंजीकरण शुरू हो गया।

आयोजन : 23 जून, 2023 से प्रारम्भ होने वाले इन खेलों का समापन अन्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त, 2023) को होगा।


सम्मिलित खेल प्रतियोगिताएँ

इस वर्ष दोनों प्रतियोगिताओं में 7-7 प्रकार के खेल आयोजित होंगे।

राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल: 

इनमें कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मी., 200 मी. एवं 400 मी.) (बालक एवं बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं बास्केटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएँ होंगी।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल: 

इनमें कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक एवं बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग), रस्साकस्सी (बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग) एवं शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग) खेलों की स्पर्द्धाएँ होंगी।

● उल्लेखनीय है कि 'खेलो इंडिया प्रतियोगिता' में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 48 पदक जीते और राजस्थान इन खेलों में देश में चौथे स्थान पर रहा।


मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2023

● लोक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश के उत्कृष्ट लोक सेवकों को 'मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार-2023' प्रदान किए गए।

● ये पुरस्कार सिविल सेवा दिवस-2023 के अवसर पर प्रतिबद्ध प्रशासन, राज्य में सुशासन' की थीम पर जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 20 अप्रैल, 2023 को आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए गए।

पुरस्कृत लोकसेवक

● सुशील कुमार कुलहरि (आयोजना विभाग के संयुक्त शासन सचिव) ।

● डॉ. नीतीश शर्मा [निदेशक (प्रोग्राम मॉनिटरिंग), मुख्य सचिव कार्यालय] 

● लोकबंधु (जिला कलेक्टर, बाड़मेर

● नमित मेहता (जिला कलेक्टर, पाली)

● डॉ. भारती दीक्षित (जिला कलेक्टर, झालावाड़)

● ताराचंद मीणा (जिला कलेक्टर, उदयपुर)

राजस्थान विधानसभा की 19 समितियों का गठन

● राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियमों के तहत् 19 समितियों का गठन अप्रैल 2023 में किया है।

● इन समितियों का कार्यकाल 31 मार्च, 2024 अथवा 15वीं विधानसभा के कार्यकाल समाप्त होने (जो भी पहले होगा) तक होगा।

समितियाँ और उनके सभापति/अध्यक्ष


क्रम

समिति

सभापति / अध्यक्ष

1

जन लेखा समिति

राजेन्द्र राठौड

2

प्राक्कलन समिति क

राजेन्द्र पारीक

3

प्राक्कलन समिति ख

दयाराम परमार

4

राजकीय उपक्रम समिति

गोविन्द सिंह डोटासरा

5

नियम समिति

डॉ. सी. पी. जोशी ( पदेन सभापति)

6

सदाचार समिति

दीपेन्द्र सिंह

7

स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं सम्बन्धी समिति

डॉ. राजकुमार शर्मा

8

विशेषाधिकार समिति

जे.पी. चंदेलिया

9

याचिका समिति

अर्जुन लाल जीनगर

10

सरकारी आश्वासनों सम्बन्धी समिति

गुरमीत सिंह कुनर

11

पर्यावरण सम्बन्धी समिति

मंजु देवी

12

पुस्तकालय समिति 

रामनारायण मीना

13

महिलाओं एवं बालकों के कल्याण सम्बन्धी समिति 

अनिता भदेल

14

पिछड़े वर्ग के कल्याण सम्बन्धी समिति

जितेन्द्र सिंह

15

अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति

नगराज

16

अनुसूचित जाति कल्याण समिति

अशोक (खण्डार)

17

अल्पसंख्यकों के कल्याण सम्बन्धी समिति

अमीन खाँ

18

प्रश्न एवं संदर्भ समिति

विनोद कुमार

19

अधीनस्थ विधान सम्बन्धी समिति

नरेन्द्र बुढ़ानिया

राज्य में श्री गुरुनानक देव सिक्ख कल्याण बोर्ड का गठन

● सिक्ख समुदाय के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक उन्नयन के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'श्री गुरुनानक देव सिक्ख कल्याण बोर्ड' के गठन को 14 अप्रैल, 2023 को मंजूरी दी है।

● यह बोर्ड सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए योजनाएँ प्रस्तावित करना और रोजगार को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में सुझाव देगा।

● इस बोर्ड में कुल 7 मनोनीत सदस्य होंगे, जिनमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष एवं 5 सदस्य होंगे।

● बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष, का रहेगा।

बोर्ड का प्रशासनिक विभाग अल्पसंख्यक मामलात विभाग होगा।

अम्बेडकर जयंती पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह

● सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अम्बेडकर जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन 14 अप्रैल, 2023 को किया गया।

● बी एम बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित इस राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में अम्बेडकर पुरस्कार योजना के तहत् राज्य में सामाजिक सेवा, शिक्षा, महिला उत्थान एवं न्याय के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कृत व्यक्ति व संस्थाएँ


● अम्बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्कार : मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान (पुरस्कार राशि- ₹ 1 लाख ) ।

● अम्बेडकर महिला कल्याण पुरस्कार : सुनीता छाबड़ा, जयपुर ( पुरस्कार राशि- ₹51 हजार ) ।

अम्बेडकर न्याय पुरस्कार : एडवोकेट हरी लाल बैरवा, सवाई माधोपुर ( पुरस्कार राशि- ₹51 हजार ) ।

● अम्बेडकर शिक्षा पुरस्कार (कुल 9) : प्रतिभा राज (बाड़मेर), निकिता (सीकर), लिसिता (मेड़ता सिटी), ज्योत्सना (झुंझुनूं), करण लीलावत (जोधपुर), प्रतिभा बारवाड़ (जयपुर), भोजराज (बीकानेर), राधिका (जयपुर) तथा मोनू मीना (दौसा)। इन्हें पुरस्कारस्वरूप ₹51 हजार की राशि नकद एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान को दो पुरस्कार

● राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है।

● राजस्थान को डीजी क्लेम के माध्यम से क्लेम वितरण का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम और लम्बित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के लिए द्वितीय पुरस्कार मिला है।

● योजना की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के दौरान केन्द्रीय कृषि सचिव द्वारा ये पुरस्कार अप्रैल 2023 में प्रदान किए गए।

अजमेर डिस्कॉम देश में 19वें स्थान पर

● अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान तथा शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के परिणामस्वरूप अजमेर डिस्कॉम का नाम अब देश के अग्रणी डिस्कॉम्स में शामिल हो गया है।

● भारत सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 के लिए जारी 11 वीं पॉवर यूटिलिटीज इंटिग्रेटेड रेटिंग व रैंकिंग में अजमेर डिस्कॉम ने 8 स्थानों की छलांग लगा 19वाँ स्थान प्राप्त किया है।

● अजमेर डिस्कॉम ने अपने वार्षिक स्कोर को 21.5 से बढ़ाते हुए 62.1 किया है, जिससे अब उसकी ग्रेडिंग सुधरकर 'बी' हो गई है। अजमेर डिस्कॉम की पहले ग्रेडिंग 'सी' थी।

● 11वीं पॉवर यूटिलिटीज इंटिग्रेटेड रेटिंग व रैंकिंग में जयपुर डिस्कॉम को 29वाँ तथा जोधपुर डिस्कॉम को 39वाँ स्थान मिला है।

पीएम श्री योजना में राज्य के 402 सरकारी विद्यालयों का चयन

● देश में शैक्षणिक विकास के कई पैरामीटर्स में अनवरत श्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद अब राजस्थान ने 'पीएम श्री योजना' (Pradhan Mantri Schools for Rising India 'PM-SHRI') में भी सर्वाधिक सरकारी स्कूलों को चयन कराते हुए देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

● वस्तुतः 'पीएम श्री योजना' के प्रथम चरण में राजस्थान के 402 सरकारी विद्यालयों का चयन किया गया है, जो देश में सर्वाधिक हैं।

● इनमें माध्यमिक शिक्षा के 346 और प्राथमिक शिक्षा के 56 सरकारी स्कूल शामिल हैं।


राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय के गठन को मंजूरी

● प्रदेश में अब 'राजस्व आसूचना एवं आर्थिक अपराध निदेशालय' का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निदेशालय के गठन सम्बन्धी प्रस्ताव को अप्रैल 2023 में मंजूरी दी है।

● इस निदेशालय का नोडल व प्रशासनिक विभाग राज्य स्तर पर वित्त (राजस्व) विभाग होगा।

● निदेशालय द्वारा आर्थिक अपराधों के नियंत्रण, अनुसंधान, जाँच व अभियोजन के कार्य किए जाएँगे।

प्रधानमंत्री आदि-आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक

● प्रधानमंत्री आदि-आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक मुख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में 10 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई।


● योजना का उद्देश्य 5 वर्ष की अवधि में राज्य के 4,302 गाँवों का विकास किया जाना प्रस्तावित है, जिसके तहत् वर्ष कोटा, 2022-23 में करौली, बाराँ, सिरोही, बूँदी, झालावाड़, धौलपुर, टोंक, जालौर, अजमेर एवं जैसलमेर जिले के 709 गाँवों को भारत सरकार के जनजातीय मामले मंत्रालय द्वारा चिह्नित किया गया है।


● उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत् 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले जनजातीय क्षेत्रों में प्राथमिक क्षेत्र यथा-पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, सड़क सहित इन पाँच सुविधाओं का आधारभूत विकास कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

राजस्थान SDG स्टेट्स रिपोर्ट- 2023

● विकास लक्ष्य क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति ने राजस्थान SDG स्टेट्स रिपोर्ट-2023 तथा राजस्थान SDG इन्डेक्स-2023 का 26 अप्रैल, 2023 को अनुमोदन किया है।

● यह रिपोर्ट और इंडेक्स एसडीजी क्रियान्वयन केन्द्र, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा तैयार किया गया है।

● स्टेट इंडीकेटर फ्रेमवर्क के तहत् एसडीजी के 17 लक्ष्यों के 330 संकेतकों को शामिल किया गया है।

शीर्षस्थ जिले- एसडीजी स्कोर में सीकर राज्य में पहले स्थान पर तथा झुंझुनूं दूसरे स्थान पर रहा है।

● उल्लेखनीय है कि एसडीजी स्टेट्स रिपोर्ट-2022 (संस्करण 4.0) स्टेट इंडीकेटर फ्रेमवर्क के आधार पर तैयार की गई है, जबकि वर्ष 2018, 2020 तथा 2021 की रिपोर्ट्स नेशनल इंडीकेटर फ्रेमवर्क के आधार पर रिलीज की गई थीं।

जयपुर में इन्क्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन

● केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया' (STPI) की इन्क्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन 13 अप्रैल, 2023 को किया ।

● राज्य में आईटी/आईटीईएस उद्योग एवं उद्यमिता की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए 'एसटीपीआई' (Software Technology Parks of India-STPI) द्वारा जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में 20,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल की एक इन्क्यूबेशन फैसिलिटी स्थापित की गई है।

मिलेट महोत्सव

● खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा मिलेट्स महोत्सव का आयोजन केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान 'काजरी' (Central Arid Zone Research Institute), जोधपुर में 20-21 अप्रैल, 2023 को किया गया। 

● महोत्सव में मोटे अनाज से सम्बन्धित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

अपूर्वी चन्देला को विद्या वारिधि की मानद उपाधि

● राजस्थान की प्रख्यात निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से 'विद्या वारिधि' की मानद् उपाधि से सम्मानित किया गया है।

● अपूर्वी को यह सम्मान राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र द्वारा राजभवन के दरबार हॉल में शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर 26 अप्रैल, 2023 को प्रदान किया गया। 

● अपूर्वी चंदेला को यह उपाधि निशानेबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करने के लिए दी गई है।


राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला - 2023

● 'राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023' का आयोजन जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में 28 अप्रैल- 7 मई, 2023 की अवधि में किया जा रहा है।

● इस मेले का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने 28 अप्रैल को किया ।

● उल्लेखनीय है कि सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान देश का एकमात्र प्रदेश है, जो कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन कर रहा है।

आरसीडीएफ

● ‘राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन' (RCDF) ने 22 अप्रैल, 2023 को डेयरी फेडरेशन और राज्य-भर में इससे सम्बद्ध जिला दुग्ध संघों ने एक ही दिन में 32.86 लाख लीटर दूध की बिक्री कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

● फेडरेशन के 45 वर्षों के इतिहास में सरस दूध की एक ही दिन में यह सर्वाधिक बिक्री है ।

● डेयरी फेडरेशन ने 10 जनवरी, 2023 को 52 लाख 51 हजार किलोग्राम दुग्ध संकलन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था। 

● उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरस दूध के विपणन में 20% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 में जहाँ औसतन 18.74 लाख लीटर प्रतिदिन सरस दूध की बिक्री हुई, वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में यह बढ़कर औसतन 22.47 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुँच गई है।

सिरोही स्थापना महोत्सव


● राजस्थान में सिरोही का 599वाँ स्थापना महोत्सव 21-23 अप्रैल, 2023 को मनाया गया।

● उत्सव का शुभारम्भ शहर के शक्ति-स्थल श्री शीशा जी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुआ। 

● इस दौरान सीआरपीएफ-आरएएफ के हथियारों की प्रदर्शनी और अरविंद पैवेलियन खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

● महोत्सव के समापन के अवसर पर पूर्व नरेश रघुवीरसिंह देवड़ा ने वर्ष 2024 में सिरोही की स्थापना के 600 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजमहल के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए जाने की घोषणा की। 

Download

महँगाई राहत कैम्प

● प्रदेश-भर में महँगाई राहत कैम्प 24 अप्रैल- 30 जून, 2023 की अवधि में आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके लिए पंजीकरण पोर्टल एवं वेबसाइट का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा 23 अप्रैल, 2023 को किया गया।

● महँगाई राहत कैम्पों में राज्य सरकार की निम्न 10 बड़ी योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराया जाएगा। 

1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना

2. निःशुल्क बिजली योजना, (घरेलू उपभोक्ताओं के 100 यूनिट प्रतिमाह)

3. निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2,000 यूनिट प्रतिमाह)

4. अन्नापूर्णा फूड पैकेट योजना

5.महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना

6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना

7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

8. मुख्यमंत्री कामधेनु योजना

9. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना।

● इसके साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गाँवों के संग अभियान भी चलाया जाएगा।

राष्ट्रीय आरोग्य मेला

● चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन जयपुर में 20-23 अप्रैल, 2023 को किया गया। इसका उद्घाटन राजस्थान के आयुष राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में किया गया ।

● इस मेले का आयोजन आयुष मंत्रालय भारत सरकार, राजस्थान सरकार एवं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (नई दिल्ली) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

● इस चार दिवसीय मेले में आयुष चिकित्सा से सम्बन्धित पाँचों पद्धतियों- आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से सम्बन्धित गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया।


राज हैल्थ पोर्टल

● मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण करने के लिए 'राज हैल्थ पोर्टल' का लोकार्पण 19 अप्रैल, 2023 को किया ।

● उन्होंने इस पोर्टल का लोकार्पण नवनिर्मित 'राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर' में नए डॉक्टरों के शपथ ग्रहण समारोह में किया।

● यह पोर्टल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ई-ऑफिस के रूप में काम करेगा।

सियाराम चौधरी

● राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बस ड्राइवर सियाराम चौधरी को राष्ट्रीय स्तर पर 'हीरोज ऑन द रोड अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया ।

● सियाराम चौधरी को यह पुरस्कार अपनी सेवा के दौरान पूर्ण रूप से दुर्घटना मुक्त सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रदान किया गया है।

● नई दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में दुर्घटना मुक्त ड्राइवर्स को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के लिए राज्य सड़क परिवहन उपक्रम संघ की तरफ से हीरोज ऑन द रोड़ सम्मान समारोह का आयोजन 18 अप्रैल, 2023 को किया गया था।

● इस सम्मान के लिए देशभर से 42 ड्राइवर्स को चुना गया है।

आपणी धरोहर- आपणो गौरव

● 'आपणी धरोहर- आपणो गौरव' राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा प्रदेशभर में रणबांकुरों, महापुरुषों, सन्त महात्माओं, लोक देवी-देवताओं और साहित्य सेवी विद्वानों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बनाए जा रहे पेनोरमाओं पर केन्द्रित पुस्तक है। इस पुस्तक का लोकार्पण कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला द्वारा 12 अप्रैल, 2023 को किया गया।

राजस्थान वानिकी एवं जैव-विविधता विकास परियोजना

● राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना के अन्तर्गत राज्य में वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार और फ्रांस डवलपमेंट एजेन्सी के मध्य 5 अप्रैल, 2023 को हस्ताक्षर किए गए।

● इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अन्तर्गत आगामी 8 वर्ष में राज्य के 13 जिलों में₹ 1693.91 करोड़ व्यय होंगे, जिसका 70 प्रतिशत अंश फ्रांस डवलपमेंट एजेन्सी एवं 30 प्रतिशत अंश राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

● परियोजना में सम्मिलित जिले भरतपुर, कोटा, टोंक, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूँदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली एवं सवाई माधोपुर ।

अजमेर और दिल्ली कैंट के मध्य 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन


● प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की पहली 'वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 अप्रैल, 2023 को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

● यह ट्रायल ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलाई गई।

● इस ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू शुरू हुई जो जयपुर, अलवर और गुड़गाँव में ठहराव-स्टेशनों के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ